वाइजाग स्टील ने गुणवत्ता नियंत्रण चक्र के अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन में श्रेष्ठतम अ‍ॅवार्ड जीता     03-Dec-2020     Read in English
“बांग्लादेश सोसाइटी फॉर टोटल क्वालिटी मैंनेजमेंट (बी एस टी क्यू एम)” के द्वारा बांग्लादेश के ढाका में 1-3 दिसंबर , 2020 को अंतरराष्ट्रीय गुणवत्ता नियंत्रण चक्र (आई सी क्यू सी सी-2020) के सम्मेलन का आयोजन किया गया| इस प्रतियोगिता में चीन, फिलिपिंस, सिंगापुर, इंडोनेशिया, दक्षिण कोरिया, बांग्लादेश और श्रीलंका आदि देशों की 250 टीमों ने भाग लिया| सम्मेलन के आयोजन के समय वाइजाग स्टील की तीन टीमों अर्थात धमनभट्ठी की ‘एएमपीएस’, सी ओ व सी सी पी की ‘यांत्रिक’ एवं एल एम एम एम की ‘न्यू विंग्स’ ने वर्चुवल माध्यम से अपने केस स्टडी पर प्रस्तुतीकरण दिया|  हालाँकि सभी टीमों ने सम्मेलन के श्रेष्ठतम अवार्ड “प्लेटिनम” जीता, धमनभट्ठी की टीम “एएमपीएस”ने अपनी श्रेणी में शामिल सभी प्रतिभागी अंतरराष्ट्रीय “प्लेटिनम’ पुरस्कार विजेताओं में से प्रथम पुरस्कार जीता| धमनभट्ठी की गुणवत्ता चक्र टीम “एएमपीएस” में शामिल श्री के चंद्रशेखर, श्री एम वी रमण मूर्ति, अहमद वल्ली, श्री पी एम सत्यनारायण एवं श्री एम अप्पल राजु ने “मडगन स्लीव मैकेनिज्म में इनकोडर की जगह स्ट्राइकर कैम स्विच लगाने की पद्धति पर किए गए केस स्टडी पर प्रस्तुतीकरण दिया|  लाने वाला केस स्टडी प्रस्तुत किया| आर आई एन एल के अध्यक्ष-सह-प्रबंध निदेशक श्री पी के रथ ने विजेताओं को कार्यस्थल पर नवोन्मेषपूर्ण पद्धति अपनाने एवं संगठन का नाम रोशन करने के लिए बधाई दी| आर आई एन एल के निदेशक (प्रचालन) श्री ए के सक्सेना ने विजेताओं को बधाई दी और उसी उत्साह से शॉप फ्लोर की समस्याओं के निराकरण हेतु  प्रयास करने के लिए उनका आह्वान किया|