गार्ड पांड उद्घाटित     09-Dec-2020     Read in English
आर आई एन एल-वाइजाग स्टील के अध्यक्ष-सह-प्रबंध निदेशक श्री पी के रथ ने आज विशाखपट्टणम इस्पात संयंत्र में  गार्ड पांड का उद्घाटन किया| श्री रथ ने इस परियोजना को निर्धारित समय सीमा के भीतर पूरा करने के उपलक्ष्य में परियोजना एवं संकर्म विभाग की प्रशंसा की|  उन्होंने यह भी कहा कि पर्यावरण मैत्री उपायों को क्रियान्वित करने में आर आई एन एल सदैव आगे रहता है|  गार्ड पांड एक प्रकार का ‘रक्षा कवच’ मैकेनिज्म है, जो अनुपचारित/असामान्य बहि:स्राव को समुद्र में प्रवाहित करने से रोकता है|सांविधिक दिशानिर्देशों के अनुरूप 10 करोड़ रुपयों की लागत से इस गार्ड पांड का निर्माण किया गया है| इस गार्ड पांड में प्रत्येक 9600 घनमीटर क्षमता के चार पांड बनाए गए हैं, जो कोक ओवेन से निकलने वाले परिशुद्धित बहि:स्राव को 2 दिनों तक धारण करने की क्षमता रखते हैं| जब जल धारण हो जाता है, तब आंध्र प्रदेश प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड द्वारा परीक्षण के पश्चात ही इसे समुद्र में बहाने की अनुमति दी जाती है|   इससे बहि:स्राव का निर्धारित मानकों के अनुरूप समुद्र में बहाया जाना 100% सुनिश्चित होता है|   आर आई एन एल द्वारा अपने परित: के पर्यावरण को बचाए रखने का यह एक और उपाय है| इस उद्घाटन कार्यक्रम में निदेशक (कार्मिक) श्री के सी दास, निदेशक (वाणिज्य) श्री डी के मोहंती, निदेशक (परियोजना) श्री के के घोष, निदेशक (प्रचालन) श्री ए के सक्सेना, मुख्य सतर्कता अधिकारी श्री के वी नागिरेड्डी, कार्यपालक निदेशकगण, मुख्य महाप्रबंधकगण, अन्य वरिष्ठ प्राधिकारीगण एवं श्रमिक संघों के नेतागण शामिल हुए|