वी एस जी एच-आर आई एन एल में कोविड 19 टीका अभियान     25-Jan-2021     Read in English
आज आर आई एन एल में कोविड 19 टीका अभियान शुरु हो चुका है। आर आई एन एल-वाइजाग स्टील के निदेशक (वाणिज्य) श्री देब कुमार मोहंती ने विशाखा स्टील जनरल अस्पताल (वी एस जी एच) के मेन बर्न्स यूनिट परिसर में दो सत्र स्थलों का उद्घाटन किया। उन्होंने आंध्र प्रदेश सरकार के साथ संपर्क करके वी एस जी एच के लिए टीका स्थल सफलतापूर्वक मंजूर कराने और सभी फ्रंटलाइन कोविड योद्धाओं के लिए अपेक्षित खुराक में टीका प्राप्त करने हेतु मुख्य महाप्रबंधक (चिकित्सा) डॉ के एच प्रकाश और उनकी टीम की प्रशंसा की।उन्होंने चिकित्सा विभाग के टीका प्रभारी को टीका के उपरांत भारत सरकार द्वारा सुझायी गई सभी सावधानियाँ बरतने की सलाह दी।  सेरम इंस्टिट्यूट ऑफ इंडिया द्वारा वी एस जी एच को आज लाभार्थियों (200 एच सी डब्ल्यू) के पहले सत्र के लिए ‘कोविशील्ड’ टीके की आपूर्ति की गई, जिसके लिए कुछ दिन पहले पूर्वाभ्यास किया गया था।  कुल 600 फ्रंटलाइन कोविड योद्धाओं को टीका लगाया जाएगा। टीका लगाने की गतिविधि सुबह 9 बजे से शाम के 5 बजे तक चली।शेष एच सी डब्ल्यू के लिए 28 एवं 29 जनवरी 2021 को टीके की पहली खुराक दी जाएगी। ऐसे ही उपर्युक्त सभी लाभार्थियों को 28 दिन बाद दूसरी खुराक दी जाएगी। उद्घाटन समारोह में चिकित्सा विभाग के सभी महाप्रबंधक, वरिष्ठ चिकित्सक, वी एस जी एच के कोविड निगरानी एवं नोडल अधिकारी और देवाडा पी एच सी के सिविल असिस्टेंट सर्जन उपस्थित थे।