राष्ट्रीयता की भावना के साथ गणतंत्र दिवस मनाया गया    26-Jan-2021     Read in English
आर आई एन एल विशाखपट्टणम इस्पात संयंत्र ने आज उक्कुनगरम में राष्ट्रीयता की भावना के साथ 72वाँ गणतंत्र दिवस मनाया। आर आई एन एल के अध्यक्ष-सह-प्रबंध निदेशक श्री पी के रथ ने टाउनशिप के तृष्णा ग्राउंड्स में तिरंगा फहराया, केंदीय औद्योगिक सुरक्षा बल के जवानों की सलामी गारद का निरीक्षण किया और उनकी सलामी ली।  कर्मचारियों एवं उनके परिवार के सदस्यों को संबोधित करते हुए श्री रथ ने आर आई एन एल समूह को सभी प्रमुख उत्पादन इकाइयों में अत्यधिक उत्पादन दर्ज करने एवं बाजार में उपलब्ध अवसरों का उपयोग करने हेतु बधाई दी। वर्ष 2020 से हमें बहुत कुछ सीखने को मिला, जिससे कंपनी को फायदा हुआ और इससे भविष्य में ऐसी चुनौतियों का मजबूती से सामना करने की ताकत मिली। उन्होंने हर प्रक्रिया में लागत की बचत के अवसरों के लगातार अन्वेषण की अपील की।  जब घरेलू माँग कम हुई, तब हमने निर्यात को 141% तक बढ़ाकर वर्ष के दौरान दिसंबर, 2020 तक 3109 करोड़ रुपये की बिक्री की।श्री रथ ने बताया कि हमने कंपनी में पहली बार 1 मिलियन टन की निर्यात मात्रा को पार किया। हमारी सहायक कंपनी ओ एम डी सी खदानों में प्रचालन शुरु करने के क्रम में बहुत प्रगति हुई है। उन्होंने कहा कि एक और सहायक कंपनी बी एस एल सी में पहली बार लाभ हासिल हुआ है।  आगे श्री रथ ने कहा कि रायबरेली के फोर्ज्ड व्हील संयंत्र का स्थापना कार्य पूरा होने के कगार पर है और फरवरी, 21 में संयंत्र के प्रवर्तन का अनुमान है।  श्री रथ ने आर आई एन एल समूह को प्रतिकूल परिस्थितियों में संयम बरतने एवं कोविड-19 के कड़े संघर्ष में जीत हासिल करने हेतु बधाई दी।  उन्होंने विशेष रूप से डॉक्टर, पराचिकित्सीय कर्मी, सफाई कर्मी, स्वयंसेवक जैसे सभी फ्रंटलाइन कोविड योद्धाओं को उनके सहयोग एवं निष्ठापूर्ण सेवाओं के लिए बधाई दी।  श्री रथ ने कोविड योद्धाओं को प्रशंसा पुरस्कार प्रदान किये।निदेशक (कार्मिक) श्री के सी दास, निदेशक (वित्त) श्री वी वी वेणुगोपाल राव, निदेशक (परियोजना) श्री के के घोष, निदेशक (वाणिज्य) श्री डी के मोहंती, निदेशक (प्रचालन) श्री ए के सक्सेना, मुख्य सतर्कता अधिकारी श्री के वी एन रेड्डी, विस्टील महिला समिति की अध्यक्ष महोदया श्रीमती शारदा रथ, केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल के कमांडेंट श्री नीलेश कुमार, कार्यपालक निदेशक गण, मुख्य महाप्रबंधक गण, वरिष्ठ प्राधिकारी, स्टील एक्जेक्यूटिव असोसिएशन, श्रमिक संघों, अनुसूचित जाति व अनुसूचित जनजाति संघ, विस्टील महिला समिति, विप्स के प्रतिनिधि गण एवं कर्मचारी समारोह में उपस्थित थे।  नगर प्रशासन विभाग के सहयोग से विशाखा स्टील जनरल अस्पताल द्वारा प्रस्तुत कोविड जागरूकता टेबलो परेड का प्रमुख आकर्षण रहा। केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल फायर विंग के विशेष कमांडो ने अपना कौशल दिखाते हुए प्रतीकात्मक तिरंगा बनाते हुए ट्राइकलर वाटर जेट का प्रदर्शन किया।