आर आई एन एल वी एस पी का 39 वाँ गठन दिवस समारोह    18-Feb-2021     Read in English
आर आई एन एल वी एस पी के 39वें गठन दिवस समारोह के अवसर पर संगठन के अध्यक्ष-सह-प्रबंध निदेशक श्री पी के रथ ने अपने संबोधन में उत्कृष्ट निष्पादन हेतु पुरस्कार प्राप्त कर्मचारियों को बधाई दी और कहा कि पुरस्कार विजेता संगठन में प्रोत्साहक संस्कृति को बढ़ावा देने में मुख्य स्रोत का काम करते हैं। इस शुभ एवं ऐतिहासिक दिवस के अवसर पर उन्होंने आह्वान करते हुए कहा कि हम कंपनी को विकास एवं समग्रता की नई ऊँचाइयों तक ले जाने हेतु स्वयं को पुन: समर्पित करें।  आज हमारी कंपनी 7.3 मिलियन टन प्रतिवर्ष उत्पादन कर रही है और आपमें से प्रत्येक कर्मचारी के समर्पित एवं प्रतिबद्ध प्रयासों से यह बदलाव संभव हुआ है।हम अपने सभी पूर्व प्राधिकारियों, जिन्होंने अपने उत्कृष्ट प्रयासों से कंपनी का भाग्य सँवारा, के प्रति ऋणी हैं। उन्होंने आगे कहा कि मैं आप सभी के साथ उन सभी के प्रति हार्दिक आभार प्रकट करता हूँ। अध्यक्ष-सह-प्रबंध निदेशक श्री पी के रथ द्वारा कुल 84 पुरस्कार, 49 कार्यपालकों एवं 39 गैर-कार्यपालकों को उनके उत्कृष्ट निष्पादन हेतु प्रदान किये गये। पहली बार केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल के 16 कर्मचारियों को उनके परिश्रम एवं ड्यूटी के प्रति उनकी प्रतिबद्धता हेतु श्री पी के रथ की उपस्थिति में केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल के कमांडेंट श्री नीलेश कुमार ने प्रशंसा पत्र प्रदान किये।  आर आई एन एल के उक्कुनगरम, टाउनशिप में फरवरी 2021 के दौरान उक्कुनगरम के निवासियों के लिए अलंकरण एवं किचेन गार्डेन श्रेणियों में बागवानी प्रतियोगिता आयोजित की गई।निदेशकों एवं मुख्य सतर्कता अधिकारी द्वारा विभिन्न प्रकार के क्वार्टरों के पुरस्कार विजेताओं को पुरस्कार प्रदान किये गये।  39वें गठन दिवस समारोह में अध्यक्ष-सह-प्रबंध निदेशक, सभी निदेशक गण, मुख्य सतर्कता अधिकारी, केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल के कमांडेंट, कार्यपालक निदेशक गण, मुख्य महाप्रबंधक गण, विभागाध्यक्ष, वरिष्ठ प्राधिकारी, पुरस्कार विजेता एवं उनके परिवार के सदस्य, स्टील एक्जेक्यूटिव असोसिएशन व विप्स के प्रतिनिधि उपस्थित थे।  कार्यक्रम निगमित संचार विभाग द्वारा नगर प्रशासन विभाग, सामान्य प्रशासन विभाग एवं निगमित कार्यनीति प्रबंधन विभाग के सहयोग से संचालित किया गया।