आर आई एन एल के अध्यक्ष-सह-प्रबंध निदेशक – अतिरिक्त प्रभार ने दिव्यांगजन को सहयोगी एवं सहायक उपकरण के वितरण शिविर का उद्घाटन किया    14-Aug-2021     Read in English
आर आई एन एल – विशाखपट्टणम इस्पात संयंत्र के निदेशक (वाणिज्य) एवं अध्यक्ष-सह-प्रबंध निदेशक – अतिरिक्त प्रभार श्री देब कल्याण मोहंती ने आर आई एन एल के निगमित पर्यावरण दायित्व (सी ई आर) पहल के अंतर्गत ‘विकलांग व्यक्तियों को सहायक उपकरण वितरण शिविर’ का उद्घाटन किया।इस अवसर पर आर आई एन एल – विशाखपट्टणम इस्पात संयंत्र के निदेशक (वाणिज्य) एवं अध्यक्ष-सह-प्रबंध निदेशक – अतिरिक्त प्रभार एवं कार्यक्रम के मुख्य अतिथि ने विकलांग व्यक्तियों को सहयोगी एवं सहायक उपकरण उपलब्ध कराकर उनकी जीवनशैली में सुधार लाने तथा उनकी आजीविका में मदद पहुँचाने के प्रति संतुष्टि जतायी।  उन्होंने बताया कि आर आई एन एल निगमित समाजिक दायित्व के माध्यम से निधि उपलब्ध कराते हुए समाज में सुधार लाने में आगे रहता है।  श्री मोहंती ने इस अवसर पर कुछ लोगों को सहायक उपकरण प्रदान किये।  आर आई एन एल ने विकलांग व्यक्तियों के जीवन में सुधार लाने हेतु विशाखपट्टणम एवं विजयनगरम जिलों के शिविरों में चयनित 210 लाभार्थियों को सहयोगी एवं सहायक उपकरण प्रदान करने हेतु 44.03 लाख रुपये का योगदान दिया।