आर आई एन एल को ‘राजभाषा कीर्ति पुरस्कार’    14-Sep-2021     Read in English
आर आई एन एल-वी एस पी को वर्ष 2020-21 के लिए राजभाषा हिंदी के प्रभावी कार्यान्वयन हेतु ‘राजभाषा कीर्ति पुरस्कार’-प्रथम पुरस्कार प्रदान किया गया। आर आई एन एल के निदेशक (वाणिज्य) एवं निदेशक (कार्मिक) अतिरिक्त प्रभार श्री डी के मोहंती ने आज नई दिल्ली में राष्ट्रीय हिंदी दिवस समारोह के अवसर पर माननीय केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री श्री अमित शाह की उपस्थिति में माननीय गृह राज्य मंत्री श्री नित्यानंद राय से यह पुरस्कार ग्रहण किया।आर आई एन एल के नेतृत्व में नराकास (नगर राजभाषा कार्यान्वयन समिति)-उपक्रम, विशाखपट्टणम ने भी वर्ष 2020-21 के लिए ‘राजभाषा कीर्ति पुरस्कार’-प्रथम पुरस्कार प्राप्त किया। यह पुरस्कार नराकास (सार्वजनिक उद्यम) के अध्यक्ष एवं आर आई एन एल के निदेशक (वाणिज्य) व निदेशक (कार्मिक) अतिरिक्त प्रभार श्री डी के मोहंती ने आज नई दिल्ली में माननीय केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री श्री अमित शाह की उपस्थिति में माननीय गृह राज्य मंत्री श्री निशीथ प्रामाणिक से ग्रहण किया।  आर आई एन एल-वी एस पी ने वर्ष 2019-20 के लिए भी हिंदी के प्रभावी कार्यान्वयन हेतु ‘राजभाषा कीर्ति पुरस्कार’-प्रथम पुरस्कार हासिल किया। आर आई एन एल के मुख्य महाप्रबंधक (मानव संसाधन) व प्रशासन श्री जी गांधी ने यह पुरस्कार ग्रहण किया। आर आई एन एल-वी एस पी की गृह-पत्रिका ‘सुगन्ध’ को भी वर्ष 2018-19 के लिए ‘राजभाषा कीर्ति पुरस्कार’-प्रथम पुरस्कार प्राप्त हुआ।इस अवसर पर आर आई एन एल के अध्यक्ष-सह-प्रबंध निदेशक श्री अतुल भट्ट ने अपने उत्कृष्ट प्रयासों से कंपनी का नाम रोशन करने हेतु आर आई एन एल समूह को बधाई दी।  आर आई एन एल सितंबर 2021 के दौरान ‘हिंदी माह’ का आयोजन कर रहा है और इस अवसर पर कर्मचारियों के लिए विशेष कार्यशालाएँ, वेबगोष्ठियाँ एवं कर्मचारियों व स्कूली बच्चों के लिए प्रतियोगिताएँ आयोजित कर रहा है।