आर आई एन एल-वाइजाग स्टील में गांधी जयंती मनायी गयी    02-Oct-2021     Read in English
विशाखपट्टणम इस्पात संयंत्र की निगमित इकाई आर आई एन एल द्वारा आज देश के साथ मिलकर उक्कुनगरम में ‘राष्ट्रपिता’ महात्मा गांधी जी की जयंती उत्साहपूर्वक मनायी गयी।आर आई एन एल के अध्यक्ष-सह-प्रबंध निदेशक श्री अतुल भट्ट ने सेक्टर-8 के महात्मा गांधी पार्क में महात्मा गांधी जी की प्रतिमा पर फूलमाला चढ़ाकर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की।  श्री भट्ट ने इस अवसर पर महात्मा गांधी जी के त्याग, सेवा एवं उच्च नैतिक मूल्यों को स्मरण किया और कहा कि गांधी जी ने बहुत सहनशीलता एवं साहस दिखाते हुए लोगों को सदैव स्वयं पर विश्वास बनाये रखने हेतु प्रेरित किया।  उन्होंने समाज में शिक्षा, स्वच्छता, स्वास्थ्य एवं समानता एवं महिलाओं को अधिकार प्रदान करते हुए उनके सशक्तीकरण के महत्व की वकालत की।उन्होंने आर आई एन एल समूह को शुभकामनाएँ दीं कि वे महात्मा गांधी जी से प्रेरणा ग्रहण करें और संयंत्र की यथास्थिति को चुनौती देते हुए टीम की भावना सहित उसमें निरंतर सुधार लायें और एकाग्रचित्त हो समर्पण की भावना सहित कंपनी को विश्व में अग्रणी इस्पात उत्पादक बनायें।  निदेशक (वित्त) श्री वी वी वेणुगोपाल राव, निदेशक (परियोजना) श्री के के घोष, मुख्य सतर्कता अधिकारी श्री के वी नागिरेड्डी एवं केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल के वरिष्ठ कमांडेंट ने महात्मा गांधी जी को पुष्पांजलि अर्पित की।  कार्यक्रम में कोविड नियमों का अनुपालन करते हुए आर आई एन एल के वरिष्ठ अधिकारी, स्टील एक्जेक्यूटिव असोसिएशन के प्रतिनिधि, श्रमिक संघों के नेता, अनुसूचित जाति व अनुसूचित जनजाति संघ के प्रतिनिधि, विप्स के प्रतिनिधि एवं कर्मचारियों ने भाग लिया।