नयी ऊँचाइयों की ओर अग्रसर आर आई एन एल   01-Nov-2021
Read in English
Tweet | ![]() |
आज के चुनौतीपूर्ण कारोबारी माहौल में नवीकृत प्रतिबद्धता के साथ आर आई एन एल को ऊँचाइयों तक पहुँचाने के लिए संगठन के अध्यक्ष-सह-प्रबंध निदेशक श्री अतुल भट्ट के नेतृत्व में आर आई एन एल समूह से शपथ ग्रहण कराया गया|चुनौतीपूर्ण कारोबारी माहौल के विचारगत, आर आई एन एल समूह ने विश्वस्तरीय उत्पादों एवं सेवाओं की आपूर्ति के माध्यम से ग्राहक संतुष्टि सुनिश्चित करने के क्रम में आंतरिक दक्षताओं में सुधार तथा उत्पादकता में वृद्धि की नवीकृत प्रतिबद्धता के साथ अपने को समर्पित करने हेतु शपथ ग्रहण किया। आर आई एन एल समूह उत्साहपूर्वक समर्पण की भावना के साथ प्रत्यक्ष एवं वर्चुअल दोनों माध्यमों से इस शपथ ग्रहण में शामिल हुआ। मुख्य प्रशासनिक भवन में स्थित बोर्ड रूम में अध्यक्ष महोदय श्री अतुल भट्ट के साथ निदेशक (वित्त) श्री वी वी वेणुगोपाल राव, निदेशक (वाणिज्य) श्री डी के मोहंती, निदेशक (प्रचालन) श्री ए के सक्सेना, मुख्य सतर्कता अधिकारी श्री के वी नागि रेड्डी ने शपथ ग्रहण किया| रायबरेली से निदेशक (परियोजना) श्री के के घोष, स्टील एक्जेक्यूटिव असोसिएशन, श्रमिक संघ, विप्स के प्रतिनिधि और संयंत्र के विविध विभागों, खान, विपणन कार्यालयों, संपर्क कार्यालयों के कर्मचारियों ने शपथ ग्रहण किया|