आर आई एन एल-वी एस पी में राष्ट्रीय सुरक्षा दिवस मनाया गया    04-Mar-2022     Read in English
आज आर आई एन एल-विशाखपट्टणम इस्पात संयंत्र में 51वाँ राष्ट्रीय सुरक्षा दिवस मनाया गया|  इस अवसर पर, आज वी एस पी के अधिगम व विकास केंद्र (एल एंड डी सी) प्रेक्षागृह में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया|  51वें राष्ट्रीय सुरक्षा दिवस का विषय ‘युवा सोच का संपोषण एवं सुरक्षा संस्कृति का विकास’ था|कार्यक्रम के सम्मान्य अतिथि एवं आंध्र प्रदेश सरकार के कारखाना निदेशक श्री डी सी एस वर्मा ने सुरक्षा से संबंधित उपलब्धियों के लिए आर आई एन एल की सराहना की और इस बात पर जोर दिया कि दुर्घटनाओं को तभी रोका जा सकता है, जब सुरक्षा को जीवन मूल्य के रूप में अपनाया जाएगा तथा युवाओं में सुरक्षा संबंधी सोच का संपोषण होगा। मुख्य अतिथि एवं आर आई एन एल-वी एस पी के अध्यक्ष-सह-प्रबंध निदेशक श्री अतुल भट्ट ने कहा कि ‘मुझे यह कहते हुए गर्व का अनुभव हो रहा है कि हमने पिछले 3 महीनों के दौरान 22 मिलियन दुर्घटना रहित मानव घंटे हासिल किये हैं|’ यह  कर्मचारियों की संकल्पित प्रतिबद्धता को दर्शाता है|  मैं सभी कर्मचारियों से इसी गति को बरकरार रखते हुए शून्य दुर्घटना लक्ष्य हासिल करने का अनुरोध करता हूँ|’