आर आई एन एल के अध्यक्ष-सह-प्रबंध निदेशक ने अंतरराष्ट्रीय एवं राष्ट्रीय पुरस्कार प्राप्त करनेवाले कर्मचारियों को सम्मानित किया    05-Mar-2022     Read in English
अंतरराष्ट्रीय पुरस्कार: आर आई एन एल के अध्यक्ष-सह-प्रबंध निदेशक श्री अतुल भट्ट ने आई सी क्यू सी सी-2021 के अंतरराष्ट्रीय पुरस्कार विजेताओं को सम्मानित किया|  ‘क्वालिटी सर्किल फोरम ऑफ इंडिया (क्यू सी एफ आई)’ के तत्वावधान में भारत में इस वर्ष नवंबर, 2021 के दौरान हैदराबाद में अंतरराष्ट्रीय गुणवत्ता नियंत्रण चक्र सम्मेलन (आई सी क्यू सी सी-2021) आयोजित किया गया।  श्री सी एच बाबू राव, श्री एम शैलेश, श्री एम दुर्गा प्रसाद, श्री जी श्रीनिवास राव और श्री टी प्रसाद से गठित इस्पात गलन शाला की गुणवत्ता चक्र समूह ‘प्रेरणा’ ने ‘पार एक्सेलेंस’ पुरस्कार हासिल किया| श्री एस वेंकटेश्वरुलु, श्री जे सत्य कुमार, श्री ए अच्युत रामय्या, श्री वी भोगेश्वर राव और श्री के श्रीनिवास राव से गठित आर एस व आर एस विभाग के गुणवत्ता चक्र समूह ‘नियंत्रण’ ने ‘एक्सेलेंस’ पुरस्कार प्राप्त किया| श्री टी रामकृष्ण, श्री दीपंकर डे, श्री ए गोविंद राव, श्री एस श्रीनिवासराव और श्री एम वासु से गठित अधिगम व विकास केंद्र के गुणवत्ता चक्र समूह ‘प्रगति’ ने ‘एक्सेलेंस’ पुरस्कार हासिल किया|  आर आई एन एल ने दशकों से अधिक समय तक आई सी क्यू सी सी में अपनी सतत भागीदारी हेतु ‘दीर्घकालिक प्रतिभागिता पुरस्कार’ भी जीता|राष्ट्रीय पुरस्कार: श्री अतुल भट्ट ने फरवरी 2021 में भारतीय राष्ट्रीय सुझाव योजना संघ (आई एन एस एस ए एन) के 31 वें राष्ट्रीय सम्मेलन में आयोजित सुझाव योजना प्रतियोगिताओं के राष्ट्रीय पुरस्कार विजेताओं को भी सम्मानित किया|  सर्वश्रेष्ठ प्रस्तुतकर्ता प्रतियोगिता में इस्पात गलन शाला-2 के प्रबंधक (यांत्रिकी) श्री आर नरसिंहा को प्रथम पुरस्कार प्राप्त हुआ और सर्वश्रेष्ठ सुझावकर्ता प्रतियोगिता में आर एस व आर एस के जनरल फोरमैन-यांत्रिकी श्री आर एस वी सत्यनारायण को मेरिट पुरस्कार प्राप्त हुआ।  इसके अलावा, आर आई एन एल ने इस्पात उद्योग श्रेणी के अंतर्गत सुझाव योजना के कार्यान्वयन में उत्कृष्टता के लिए प्रथम पुरस्कार प्राप्त किया|  आर आई एन एल के अध्यक्ष-सह-प्रबंध निदेशक श्री अतुल भट्ट ने कंपनी का नाम रोशन करने हेतु विजेताओं की सराहना की|