आर आई एन एल ने लगातार 5 वीं बार प्रतिष्ठित नेशनल इनर्जी लीडर पुरस्कार जीतकर अभूतपूर्व कीर्तिमान बनाया, जो किसी भी उद्योग के लिए अनुकरणीय है    04-Oct-2023

आर आई एन एल ने लगातार पाँचवीं बार प्रतिष्ठित नेशनल इनर्जी लीडर पुरस्कार प्राप्त किया है|  हाल ही में हैदराबाद में आयोजित एक समारोह में भारत सरकार के विद्युत मंत्रालय के अधीन ऊर्जा दक्षता ब्यूरो, द्वारा आर आई एन एल को यह प्रतिष्ठित पुरस्कार प्रदान किया गया। राष्ट्रीय स्तर पर तीन वर्षों तक लगातार उत्कृष्ट ऊर्जा कुशल इकाई पुरस्कार प्राप्त करने वाले संगठन को राष्ट्रीय ऊर्जा लीडर पुरस्कार प्रदान किया जाता है। लगातार 5 वर्षों तक नेशनल इनर्जी लीडर पुरस्कार प्राप्त करना किसी भी उद्योग के लिए एक दुर्लभ उपलब्धि है। ध्यान रहे कि आरआईएनएल को सीआईआई गोदरेज ग्रीन बिजनेस सेंटर द्वारा वर्ष 2017, 2018, 2019, 2020, 2021, 2022, 2023 में लगातार 7 वीं बार उत्कृष्ट ऊर्जा कुशल इकाई पुरस्कार प्राप्त करने के कारण आर आई एन एल को 5वीं बार नेशनल इनर्जी लीडर पुरस्कार प्राप्त हुआ|


और पढ़ें
वाइजाग स्टील ने गुणवत्ता नियंत्रण चक्र के अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन में श्रेष्ठतम अ‍ॅवार्ड जीता     03-Dec-2020

“बांग्लादेश सोसाइटी फॉर टोटल क्वालिटी मैंनेजमेंट (बी एस टी क्यू एम)” के द्वारा बांग्लादेश के ढाका में 1-3 दिसंबर , 2020 को अंतरराष्ट्रीय गुणवत्ता नियंत्रण चक्र (आई सी क्यू सी सी-2020) के सम्मेलन का आयोजन किया गया| इस प्रतियोगिता में चीन, फिलिपिंस, सिंगापुर, इंडोनेशिया, दक्षिण कोरिया, बांग्लादेश और श्रीलंका आदि देशों की 250 टीमों ने भाग लिया| सम्मेलन के आयोजन के समय वाइजाग स्टील की तीन टीमों अर्थात धमनभट्ठी की ‘एएमपीएस’, सी ओ व सी सी पी की ‘यांत्रिक’ एवं एल एम एम एम की ‘न्यू विंग्स’ ने वर्चुवल माध्यम से


और पढ़ें
ऊर्जा दक्षता में आर आई एन एल पुन: अग्रणी     25-Aug-2020

आर आई एन एल–वाइजाग स्टील को आर आई एन एल में ऊर्जा संरक्षण के लिए किए गए उत्कृष्ट ऊर्जा प्रबंधन प्र्यासों हेतु सी आई आई के आम सभा सम्मेलन में एक्सेलेंट इनर्जी एफीशिएंट यूनिट अवार्ड दिया गया|  यह राष्ट्रीय अवार्ड प्रतियोगिता 25 अगस्त, 20 से 28 अगस्त, 20 तक ऑनलाइन के माध्यम से आयोजित की गई थी| लगातार तीन बार (2017-18, 2018-19, 2019-20) एक्सेलेंट इनर्जी एफीशिएंट यूनिट अवार्ड जीतने के उपलक्ष्य में आर आई एन एल को दूसरी बार नेशनल इनर्जी लीडर अवार्ड भी प्रदान किया गया|


और पढ़ें
वाइजाग स्टील को राष्ट्रीय ऊर्जा पुरस्कार 2019 का प्रथम पुरस्कार प्राप्त हुआ    14-Dec-2019

आर आई एन एल के अध्यक्ष-सह-प्रबंध निदेशक श्री पी के रथ ने माननीय केंद्रीय राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार), विद्युत मंत्रालय; नवीन और नवीकरणीय ऊर्जा मंत्रालय के राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार); और कौशल विकास एवं उद्यमशीलता मंत्रालय के राज्य मंत्री श्री आर के सिंह के करकमलों से नई दिल्ली के विज्ञान भवन में 14 दिसंबर, 2019 को समग्र इस्पात संयंत्र श्रेणी के अंतर्गत राष्ट्रीय ऊर्जा संरक्षण पुरस्कार - प्रथम पुरस्कार ग्रहण किया।  आर आई एन एल को यह राष्ट्रीय ऊर्जा संरक्षण पुरस्कार (प्रथम पुरस्कार) विभिन्न अपशिष्ट ऊर्जा पुन:प्राप्ति प्रौद्योगिकियों (कोक शुष्क शीतलन, धमन भट्ठी टॉप प्रेशर पुन:प्राप्ति प्रणाली, धमन भट्ठी स्टोव्स व्यर्थ ऊष्मा पुन:प्राप्ति प्रणाली, एल डी गैस पुन:प्राप्ति, सिंटर कूलर ऊष्मा पुन:प्राप्ति आदि), धमन भट्ठियों में बी एफ कोक की जगह चूर्णित कोयला प्रेषण, इस्पात गलन शाला-2 में बिलेट कास्टर की स्थापना, 120 मेगावाट गैस आधारित निजी विद्युत संयंत्र और विभिन्न इकाइयों की विद्युत प्रणालियों में वेरिएबुल फ्रीक्वेंसी ड्राइव की स्थापना, 5 मेगावाट सौर विद्युत संयंत्र और विभिन्न इकाइयों में प्रक्रिया मापदंडों का इष्टतमीकरण तथा ऊर्जा प्रबंधन प्रणाली (आई एस ओ 50001) के कार्यान्वयन के माध्यम से विशिष्ट ऊर्जा खपत (2015-16 के गैगा कैलोरी/टन ठोस इस्पात की तुलना में 6.5% कमी दर्ज करते हुए 2018-19 में 5.98 गैगा कैलोरी/टन ठोस इस्पात तक कम किया गया) में कमी लाने के क्रम में संगठन के महत्वपूर्ण योगदान के उपलक्ष्य में प्रदान किया गया।


और पढ़ें
आर आई एन एल को राजभाषा कीर्ति पुरस्कार – प्रथम पुरस्कार प्राप्त    14-Sep-2019

आर आई एन एल-वी एस पी को वर्ष 2018-19 के लिए राजभाषा के उत्कृष्ट कार्यान्वयन हेतु भारत सरकार के राजभाषा कीर्ति पुरस्कार (प्रथम पुरस्कार) से सम्मानित किया गया। 


और पढ़ें
आर आई एन एल स्कोप कार्पोरेट कम्यूनिकेशन एक्सेलेंस पुरस्कार प्राप्त    03-Aug-2019

आर आई एन एल के निगमित संचार विभाग ने स्कोप कार्पोरेट कम्यूनिकेशन एक्सेलेंस अवार्ड्स 2019 के अंतर्गत राष्ट्रीय स्तर पर ‘समन्वित विकास प्रयासों के माध्यम से ब्रांड छवि’ की श्रेणी में 57 सार्वजनिक उपक्रमों की 183 प्रविष्टियों में तृतीय पुरस्कार प्राप्त किया आर आई एन एल के निगमित संचार विभागाध्यक्ष ने स्कोप कम्यूनिकेशंस एक्सेलेंस समिट में सिक्किम के भूतपूर्व राज्यपाल एवं भारत सरकार के भूतपूर्व गृह सचिव श्री बी पी सिंह (भा.प्र.से.) और आई आई एफ के अध्यक्ष डॉ जे डी अग्रवाल तथा एच ए एल के निदेशक एवं एन ए ई एल के अध्यक्ष श्री वी के चमोले से यह पुरस्कार ग्रहण किया।


और पढ़ें
आर आई एन एल के अध्यक्ष-सह-प्रबंध निदेशक ने सक्रियतापूर्ण एवं भागीदारीयुक्त संस्कृति पर बल दिया    04-May-2019

गुणवत्ता चक्र सदस्यों, सुझाव दाताओं और 5 एस विभागों के प्रयासों को मान्यता प्रदान करने के लिए वार्षिक गुणवत्ता चक्र, सुझाव योजना और 5S (वर्क प्लेस मैनेजमेंट) के वार्षिक समारोह का आयोजन आज उकुनगरम के मल्टी परपज हॉल में किया गया। आर आई एन एल–वी एस पी के अध्यक्ष-सह-प्रबंध निदेशक श्री पी के रथ इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि थे। निदेशक (वाणिज्य) एवं प्रभारी परियोजना श्री पी रायचौधरी एवं निदेशक (कार्मिक) श्री के सी दास भी इस अवसर पर उपस्थित थे। इस अवसर पर बोलते हुए, श्री पी के रथ ने कर्मचारियों का अपने कार्य क्षेत्रों में उत्कृष्टता हासिल करने हेतु अपने भीतर के कौशल को निखारने आह्वान किया और संगठन की छवि बढ़ाने व अपनी प्रतिभा को प्रदर्शित करते हुए रचनात्मकता प्रदर्शित करके आर आई एन एल को और ऊँचाइयों पर ले जाने पर बल दिया| उन्होंने कहा कि कंपनी प्रौद्योगिकी समेकन के महत्वपूर्ण चरण में है और सफलता काफी हद तक इस बात पर निर्भर करेगी कि हम नई तकनीकों को कैसे अपनाते और आत्मसात करते हैं। उन्होंने आर आई एन एल समूह के अनुभव का उपयोग करने की आवश्यकता पर बल दिया, जिसे इस्पात उद्योग में अत्यधिक नवीनता और सक्षमता के लिए जाना जाता हैं। उन्होंने माना कि गुणवत्ता चक्र जैसे छोटे समूह की गतिविधियों से रचनात्मकता निखारती है और ज्ञान के साथ जुड़कर कंपनी की जटिलतम समस्याओं को सुलझाने में मदद करती है।


और पढ़ें
आर आई एन एल के अ‍ध्यक्ष-सह-प्रबंध निदेशक कोलकाता में स्टीलीज इंडिया 2018 अवार्ड से सम्मानित    26-Nov-2018

आर आई एन एल-वी एस पी के उत्कृष्ट प्रचालन एवं नेतृत्व के लिए राष्ट्रीय इस्पात निगम लिमिटेड के अ‍ध्यक्ष-सह-प्रबंध निदेशक श्री पी के रथ को ‘स्टीलिज इंडिया 2018 अवार्ड’ से सम्मानित किया गया है। श्री पी के रथ को यह पुरस्कार 26 नवंबर 2018 को कोलकाता में ‘समग्र व गौण इस्पात क्षेत्र-विकास एवं संवर्धन नीति’ विषय पर आयोजित राष्ट्रीय सम्मेलन के दौरान पश्चिम बंगाल सरकार के पिछड़ा वर्ग कल्याण मंत्री श्री राजीव बेनर्जी द्वारा प्रदान किया गया।


और पढ़ें
इस्पात सचिव ने आर आई एन एल-वी एस पी को नेशनल सस्टेनेबिलिटी पुरस्कार प्रदान किया    14-Nov-2018

आर आई एन एल-वी एस पी ने इस्पात क्षेत्र में गुणवत्ता नियंत्रण पहलुओं की मान्यता में वर्ष 2018 के लिए (समग्र इस्पात संयंत्र श्रेणी में) ‘नेशनल सस्टेनेबिलिटी पुरस्कार-द्वितीय पुरस्कार’ प्राप्त किया।  


और पढ़ें
आर आई एन एल-वाइजाग स्टील ने सिंगापुर में अंतर्राष्ट्रीय गुणवत्ता नियंत्रण चक्र समारोह में पुरस्कार जीता    24-Oct-2018

आर आई एन एल-वाइजाग स्टील के इलेक्ट्रिकल रिपेयर शाप के गुणवत्ता चक्र समूह ‘सीढ़ी’ ने सिंगापुर में 22-25 अक्टूबर, 2018 के दौरान आयोजित अंतर्राष्ट्रीय गुणवत्ता नियंत्रण चक्र समूह (आई सी क्यू सी सी-2018) में ‘कंट्रीज बेस्ट – स्टार अवार्ड’ जीता।   आई सी क्यू सी सी 2018 में अपने केस स्टडीज के लिए वॉयर रॉड मिल से ‘उद्दीप’ एवं सिंटर संयंत्र से ‘अब्दुल कलाम’ टीम ने ‘स्वर्ण पुरस्कार’ जीते तथा वॉयर रॉड मिल की 5 एस टीम ने ‘रजत पदक’ जीता।  आर आई एन एल के अध्यक्ष-सह-प्रबंध निदेशक श्री पी के रथ ने विजेताओं को आर आई एन एल-वी एस पी को ख्याति दिलाने हेतु बधाई दी तथा कहा कि ये पुरस्कार वाइजाग स्टील के कर्मचारियों की नवीन क्षमताओं को प्रतिबिंबित करते हैं। 


और पढ़ें
भारत सरकार के उप राष्ट्रपति द्वारा आर आई एन एल को राजभाषा कीर्ति पुरस्कार प्रदत्त    14-Sep-2018

भारत सरकार के माननीय उप राष्ट्रपति श्री एम वेंकय्य नायुडु ने आज 14 सितंबर, 2018 को नई दिल्ली के विज्ञान भवन में आयोजित ‘हिंदी दिवस’ समारोह के अवसर पर आर आई एन एल–वी एस पी को वर्ष 2017-18 के लिए प्रतिष्ठित राजभाषा कीर्ति पुरस्कार (गृह पत्रिका) का प्रथम पुरस्कार प्रदान किया|


और पढ़ें
आर आई एन एल को ‘एक्सेलेंट एनर्जी एफीशिएंट’ पुरस्कार प्राप्त    03-Sep-2018

कंफेडरेशन आफ इंडियन इंडस्ट्री (सी आई आई), गोदरेज ग्रीन बिजिनेस सेंटर द्वारा हैदराबाद में आयोजित 19वीं राष्ट्रीय ऊर्जा प्रबंधन उत्कृष्टता प्रतियोगिता में आर आई एन एल को ‘उत्कृष्ट ऊर्जा दक्ष पुरस्कार’ प्राप्त हुआ|


और पढ़ें
माननीय इस्पात मंत्री द्वारा आर आई एन एल को इस्पात राजभाषा सम्मान प्रदत्त    05-Jul-2018

भारत सरकार के इस्पात मंत्रालय के द्वारा आर आई एन एल- विशाखपट्टणम इस्पात संयंत्र को वर्ष 2017-18 के लिए प्रतिष्ठित राजभाषा पुरस्कार प्रदान किया गया|  


और पढ़ें