इंटरनेशनल सेंटर फॉर इंफर्मेशन सिस्टम एंड ऑडिट (आई सी आई एस ए) से जुड़े 25 देशों के अड़तीस प्रतिनिधियों ने ‘सरकारी स्वामित्व वाले उद्यमों के ऑडिट’ पर 148वें अंतर्राष्ट्रीय प्रशिक्षण कार्यक्रम के अंतर्गत आज वाइजाग स्टील का दौरा किया। आर आई एन एल-वी एस पी के निदेशक (वित्त) श्री वी वी वेणुगोपाल राव ने टीम का स्वागत करते हुए संयंत्र में अपनाई गई प्रौद्योगिकी एवं समग्र इस्पात संयंत्र की उत्पादन सुविधाओं की जानकारी दी।
और पढ़ें

राष्ट्रीय इस्पात निगम लिमिटेड-विशाखपट्टणम इस्पात संयंत्र ने कच्चेमाल प्रहस्तन प्रभाग में वॉल्यूमेट्रिक रॉ मेटीरियल स्टॉक जैसे कोयला, कोक फ्रैक्शन आदि के सत्यापन हेतु एक आधुनिक उपकरण ‘3D लेजर स्कैनर’ खरीदा है। स्टॉक सत्यापन विधि में सुधार के उद्देश्य से यह स्कैनर खरीदा गया है। आर आई एन एल के निदेशक (वित्त)श्री वी वी वेणुगोपाल राव ने आज कार्यपालक निदेशक (संकर्म)प्रभारी श्री ओ आर रमणी की उपस्थिति में इस 3D लेजर स्कैनर का उद्घाटन किया।
और पढ़ें

आर आई एन एल-वी एस पी के कर्मचारियों ने केरल के बाढ़ग्रस्त लोगों के जीवन को पटरी पर लाने हेतु केरल सरकार को सहयोग दिया। आर आई एन एल ने बाढ़ग्रस्त लोगों के पुनर्वास हेतु 1,68,43,197/- (रुपये एक करोड़ अड़सठ लाख तिरालीस हजार एक सौ सत्तानबे मात्र) रुपये का सहयोग दिया।
और पढ़ें