वेबसाइट नीतियाँ
 

वेबसाइट नीतियाँ

वेबसाइट में अनुसरण की गई विभिन्न नीतियों को यहां सूचीबद्ध किया गया है।

कापीराइट नीति

इस वेबसाइट में दी गई सामग्री को मेल के माध्यम से उपयुक्त तरीके से हमारी अनुमति लेने के पश्चात मुफ्त में पुन: प्रस्तुत किया जा सकता है| हालाँकि, सामग्री को यथार्थत: प्रस्तुत किया जाना चाहिए एवं उसका अपमानजनक ढंग से उपयोग अथवा भटकाने के लिए उसका दुरुपयोग नहीं किया जाना चाहिए| जहाँ भी सामग्री का प्रकाशन किया जा रहा हो अथवा दूसरों को दिया जा रहा हो, उसके स्रोत का विशेष रूप से उल्लेख किया जाना चाहिए| हालाँकि, सामग्री को पुन: प्रस्तुत करने हेतु दी गई अनुमति का उपयोग तृतीय पक्ष के कापीराइट के अंतर्गत आनेवाली सामग्री के संदर्भ में नहीं किया जाय| ऐसी सामग्री को पुन: प्रस्तुत करने के लिए संबद्ध विभागों/कापीराइट धारकों से अनुमति ली जाय|

हाइपरलिंकिंग नीति

बाह्य वेबसाइट/पोर्टल के लिंक : इस वेबसाइट में कुछ जगहों पर, आपको अन्य वेबसाइट/पोर्टल के लिंक दिखाई देंगे| सावधानीपूर्वक जाँच के पश्चात ये लिंक दिये गये हैं| ये लिंक आपकी सुविधा के लिए हैं|| ऐसे वेबसाइट के लिंक में दी गई सामग्री के प्रति विशाखपट्टणम इस्पात संयंत्र जिम्मेदार नहीं है और न ही वी एस पी द्वारा उस सामग्री में व्यक्त विचारों की पुष्टि की जाती है| इस वेबसाइट में ऐसे लिंक अथवा उसकी सूची की मात्र मौजूदगी का यह अर्थ कदापि नहीं है कि उस सामग्री की पुष्टि की जा रही हो| हम इसकी गारंटी नहीं दे सकते कि ये लिंक सदैव रहेंगे और लिंक किये गये पृष्ठों की उपलब्धता पर हमारा कोई नियंत्रण नहीं होगा|

अन्य वेबसाइट/पोर्टल द्वारा www.vizagsteel.com वेबसाइट के लिंक का उपयोग: इस वेबसाइट में उपलब्ध जानकारी के सीधे लिंकिंग हेतु हमें कोई आपत्ति नहीं है और इसके लिए पूर्व अनुमति अपेक्षित भी नहीं है| हमारे साइट के पृष्ठों के आपके साइट में सीधे उपयोग की अनुमति नहीं दी जाएगी| इस वेबसाइट से संबद्ध पृष्ठों का प्रयोक्ता द्वारा नये रूप से खुले ब्राउजर में उपयोग किया जाय|

निजता नीति

यह वेबसाइट स्वत: आपसे कोई विशिष्ट वैयक्तिक जानकारी (नाम, फोन नंबर अथवा ई-मेल पता) प्राप्त नहीं करेगा, जिससे हम आपको वैयक्तिक तौर पर पहचान सकें|

यदि वेबसाइट द्वारा आपकी वैयक्तिक जानकारी प्रस्तुत करने का अनुरोध किया जाता है तो वह जानकारी किस उद्देश्य की पूर्ति हेतु अपेक्षित है, इसकी सूचना आपको दी जाएगी एवं आपकी वैयक्तिक जानकारी के संरक्षण हेतु पर्याप्त सुरक्षा उपाय किये जायेंगे|

हम इस वेबसाइट में वैयक्तिक तौर पर दी गई एवं पहचान योग्य कोई जानकारी तृतीय पक्ष (सार्वजनिक/निजी) को नहीं बेचते अथवा नहीं देते| इस वेबसाइट में दी गई किसी भी जानकारी के नष्ट होने, दुरुपयोग होने, उसके अप्राधिकृत उपयोग अथवा खुलासा होने, परिवर्तित होने अथवा नष्ट करने से बचाया जा सकता है|

हम प्रयोक्ता के संबंध में इंटरनेट प्रोटोकॉल (आई पी) पता, डोमेन नाम, ब्राउजर का प्रकार, ऑपरेटिंग सिस्टम, अवलोकन की तिथि व समय व अवलोकित पृष्ठ जैसे विवरण प्राप्त करते हैं| हम इन्हें अपने साइट का अवलोकन करनेवाले व्यक्तियों के साथ मिलाने का तब तक प्रयास नहीं करते, जब तक हमारे साइट को क्षति पहुँचाने अथवा अवलोकन करनेवाले व्यक्ति द्वारा किसी प्रमाण के दुरुपयोग के किसी प्रयास की सूचना नहीं मिलती|

शर्त व निबंधन

यह वेबसाइट विशाखपट्टणम इस्पात संयंत्र द्वारा अभिकल्पित, विकसित व अनुरक्षित किया जाता है| इस वेबसाइट में दिये गये कागजात एवं जानकारी मात्र संदर्भ हेतु हैं तथा किसी विधिक कागजात के रूप में प्रयोग हेतु नहीं हैं|

यद्यपि इस वेबसाइट की सामग्री की शुद्धता व वास्तविकता को सुनिश्चित करने के यथासंभव प्रयास किये गये हैं, फिर भी इसे विधिक विवरण नहीं माना जाय अथवा किसी विधिक आशय हेतु इसका उपयोग नहीं किया जाय| विशाखपट्टणम इस्पात संयंत्र इस सामग्री की शुद्धता, पूर्णता, उपयोगिता अथवा ऐसी किसी बात की बाध्यता स्वीकार नहीं करता| प्रयोक्ताओं को सलाह दी जाती है कि वे इस वेबसाइट में दी गई किसी जानकारी के अनुरूप कार्य करने से पहले उसकी संबद्ध स्रोतों से जाँच करें, और कोई उपयुक्त व्यावसायिक सलाह प्राप्त करें|

विशाखपट्टणम इस्पात संयंत्र इस वेबसाइट के किसी सीमा के बिना, अप्रत्यक्ष उपयोग अथवा उपयोग के परिणामस्वरूप हुए किसी हानि अथवा क्षति सहित हुए किसी व्यय, नुक्सान अथवा क्षति अथवा डाटा उपयोग, अथवा उपयोग के कारण हुई क्षति हेतु किसी भी तरह से बाध्य नहीं रहेगा|

इन शर्तों व निबंधनों का भारतीय कानून के अनुरूप संचालन व नियंत्रण किया जाएगा| इन शर्तों व निबंधनों के तहत उत्पन्न किसी विवाद का निपटान विशाखपट्टणम में स्थित भारतीय न्यायालयों के विशेषाधिकार से किया जाएगा|

इस वेबसाइट में दी गयी जानकारी में गैर-सरकारी/निजी संगठनों द्वारा तैयार की गई व अनुरक्षित जानकारी के हाइपरटेक्स्ट लिंक अथवा पाइंटर शामिल हैं| विशाखपट्टणम इस्पात संयंत्र पूर्णत: आपकी जानकारी व सुविधा हेतु ये लिंक उपलब्ध कराता है| जब आप किसी बाहर के वेबसाइट से संबंधित लिंक का चयन करते हैं, तो विशाखपट्टणम इस्पात संयंत्र के वेबसाइट से बाहर हो जाते हैं और बाहर के वेबसाइट के स्वामी/प्रायोजकों की निजता व संरक्षा नीतियों की शर्त के अधीन होते हैं|

विशाखपट्टणम इस्पात संयंत्र हमेशा ऐसे लिंक से संबद्ध पृष्ठों की उपलब्धता की गारंटी नहीं देता है|

विशाखपट्टणम इस्पात संयंत्र, लिंक किये गये वेबसाइट में कापीराइट की सामग्री के उपयोग का अधिकार नहीं प्रदान कर सकता| प्रयोक्ताओं को सलाह दी जाती है कि वे लिंक किये गये वेबसाइट के स्वामी से ऐसे अधिकार का अनुरोध करें|

विशाखपट्टणम इस्पात संयंत्र इसकी गारंटी नहीं देता है कि ऐसे लिंक किये गये वेबसाइट भारत सरकार के वेब दिशानिर्देशों के अनुरूप हैं|

वेबसाइट अनुश्रवण नीति

हम निम्नलिखित मापदंडों के अनुरूप वेबसाइट की गुणवत्ता एवं अनुकूलता संबंधी मामलों को सुनिश्चित करने हेतु इसका आवधिक अनुश्रवण करते हैं|

कार्यक्षमता: हम वेबसाइट के सभी माड्यूल की जाँच करते हुए उनकी सुचारु कार्यक्षमता को सुनिश्चित करते हैं|

निष्पादन:हम डाउनलोड समय के अनुरूप महत्वपूर्ण वेब पृष्ठों जाँच करते हैं|

लिंक भंगता: हम वेबसाइट की बारीकी से समीक्षा के माध्यम से यह सुनिश्चित करते हैं कि उसमें कोई लिंक भंगता अथवा त्रुटि न हो|

सामग्री अभिलेखीय नीति

प्रत्येक मद के घटकों में मेटा डाटा, स्रोत एवं वैधता की तिथि निहित हैं| कुछ मदों के संबंध में वैधता की तिथि की जानकारी नहीं मिलती, अर्थात मद शाश्वत माने जाते हैं| ऐसी स्थिति में, वैधता की अवधि पाँच वर्ष की होनी चाहिए और ऐसा कोई मद वेबसाइट में वैधता की तिथि के बाद दिखाया नहीं जाना चाहिए|

घोषणा, निविदा जैसे कुछ मदों के संदर्भ में, वेबसाइट में मात्र ऐसे मदों को ही वर्तमान तिथि के पश्चात दिखाया जाता है, जिनकी वैधता की अवधि शेष हो| जहाँ तक कागजात, प्रतिवेदन, नीति एवं संविदा निर्देशिका जैसे अन्य मदों का संबंध है, सामग्री समीक्षा नीति के अनुरूप इनकी सामयिक समीक्षा अपेक्षित है|

जिन मदों की अवधि समाप्त हो गई हो, उनकी प्राप्ति हेतु उनके संग्रह की आवश्यकता है| बंद किये गये कागजात, प्रतिवेदन, नीति एवं संविदा निर्देशिका को मिटा देना चाहिए| वेबसाइट के मदों के संबंध में निम्नानुसार एक अलग प्रविष्टि/निर्गम नीति व संग्रहण नीति लागू है:

क्र.संमद के घटकप्रविष्टि नीतिनिर्गम नीति
1.हमारे बारे में - ध्येयपथ 2025नया अथवा परिवर्तितनये अथवा परिवर्तन की तिथि से पाँच वर्ष
2.हमारे बारे में - मूलसंरचनानया अथवा परिवर्तितनये अथवा परिवर्तन की तिथि से पाँच वर्ष
3.हमारे बारे में – विस्तारणनया अथवा परिवर्तितनये अथवा परिवर्तन की तिथि से पाँच वर्ष
4.नीतियाँ – निगमितनया अथवा परिवर्तितनये अथवा परिवर्तन की तिथि से पाँच वर्ष
5.नीतियाँ - राजभाषानया अथवा परिवर्तितनये अथवा परिवर्तन की तिथि से पाँच वर्ष
6.नीतियाँ – निगमित सामाजिक दायित्वनया अथवा परिवर्तितनये अथवा परिवर्तन की तिथि से पाँच वर्ष
7.नीतियाँ – विपणननया अथवा परिवर्तितनये अथवा परिवर्तन की तिथि से पाँच वर्ष
8.सूचना का अधिकार अधिनियम (आर टी आई)नया अथवा परिवर्तितनये अथवा परिवर्तन की तिथि से पाँच वर्ष
9.कागजात/प्रकाशन/प्रतिवेदननया अथवा परिवर्तितनये अथवा परिवर्तन की तिथि से पाँच वर्ष
10.निदेशक मंडलनया अथवा परिवर्तितनये अथवा परिवर्तन की तिथि से पाँच वर्ष
11.संपर्क सूत्र नया अथवा परिवर्तितनये अथवा परिवर्तन की तिथि से पाँच वर्ष
12.प्रेस विज्ञप्ति नया अथवा परिवर्तितनये अथवा परिवर्तन की तिथि से पाँच वर्ष
13.निविदा नया अथवा परिवर्तितनये अथवा परिवर्तन की तिथि से पाँच वर्ष
14.अन्य संबंधित जानकारी नया अथवा परिवर्तितनये अथवा परिवर्तन की तिथि से पाँच वर्ष

मद हेतु सहयोग, परिनियमन व अनुमोदन नीति (सी एम ए पी)

समरूपता बनाये रखने एवं सामग्री से संबंधित मेटाडाटा व कीवर्ड्स सहित मानकीकरण लाने हेतु आर आई एन एल-वी एस पी के विभागों/अनुभागों के प्राधिकृत सामग्री प्रबंधक द्वारा व्यवस्थित ढंग से मदों के लिए सहयोग देना चाहिए| वेबसाइट की पूरी सामग्री विश्वसनीय, नवीनतम एवं अद्यतन है, यह सुनिश्चित करने के क्रम में विभागों/अनुभागों को वेबसाइट में मदों को प्रदर्शित करने से पहले उनकी बारीकी से जाँच करनी होगी| प्रदर्शित सामग्री में उनकी प्रविष्टि की तिथि एवं आखिरी समीक्षा एवं/अथवा संशोधन की सूचना हेतु समय भी दिखाया जाय|

वेबसाइट में जोड़ने हेतु वेब सूचना प्रबंधक (डब्ल्यू आई एम) को नये/संशोधित मद भेजने से पहले सभी विभागों/अनुभागों को मद हेतु सहयोग, परिनियमन व अनुमोदन देने के संबंध में निम्न तालिका में दी गई पद्धति का अनुसरण किया जाय| पोर्टल की सामग्री निम्न सूचित पूरी प्रक्रिया के माध्यम से संचालित होती है:

  • सृजन
  • संशोधन
  • अनुमोदन
  • परिनियमन
  • प्रकाशन
  • समाप्ति
  • संग्रह

वेबसाइट में प्रकाशन हेतु दिये गये मद के प्रकाशन से पहले उसे अनुमोदित एवं परिनियमित करने की आवश्यकता है|

क्र.संमद के घटकपरिनियामकअंशदाता/अनुमोदक
1.हमारे बारे में - ध्येयपथ 2025निगमित संचार विभागविभागाध्यक्ष – निगमित कार्यनीति प्रबंधन (सी एस एम) विभाग
2.हमारे बारे में - मूलसंरचनानिगमित संचार विभागविभागाध्यक्ष – उत्पादन योजना व अनुश्रवण (पी पी एम) विभाग
3.हमारे बारे में – विस्तारणनिगमित संचार विभागविभागाध्यक्ष – निर्माण/परियोजना अनुश्रवण
4.नीतियाँ – निगमितनिगमित संचार विभागविभागाध्यक्ष – संबद्धविभाग
5.नीतियाँ - राजभाषानिगमित संचार विभागविभागाध्यक्ष- राजभाषा विभाग
6.नीतियाँ – निगमित सामाजिक दायित्वनिगमित संचार विभागविभागाध्यक्ष – निगमित सामाजिक दायित्व (सी एस आर) विभाग
7.नीतियाँ – विपणननिगमित संचार विभागविभागाध्यक्ष – विपणन विभाग
8.सूचना का अधिकार अधिनियम (आर टी आई)निगमित संचार विभागविभागाध्यक्ष – मानव संसाधन विभाग/आर टी आई
9.कागजात/प्रकाशन/प्रतिवेदननिगमित संचार विभागविभागाध्यक्ष – संबद्ध विभाग
10.निदेशक मंडल निगमित संचार विभागविभागाध्यक्ष – कंपनी मामले विभाग
11.संपर्क सूत्रनिगमित संचार विभागविभागाध्यक्ष – मानव संसाधन विभाग
12.प्रेस विज्ञप्ति निगमित संचार विभागविभागाध्यक्ष – निगमित संचार
13.निविदा निगमित संचार विभागविभागाध्यक्ष- संबद्ध विभाग
14.अन्य संबंधित जानकारी निगमित संचार विभागविभागाध्यक्ष – संबद्ध विभाग

सामग्री समीक्षा नीति

आर आई एन एल-वी एस पी, राष्ट्रीय इस्पात निगम लिमिटेड की निगमित पहचान है| अत: यह आवश्यक है कि वेबसाइट की सामग्री नवीनतम एवं अद्यतन हो और इसके लिए सामग्री समीक्षा नीति आवश्यक है| चूँकि सामग्री का कार्यक्षेत्र विस्तृत है, अत: सामग्री के विभिन्न घटकों के लिए विभिन्न समीक्षा नीतियों को परिभाषित किया गया है|

समीक्षा नीति, सामग्री के विभिन्न घटकों, उसकी वैधता एवं संदर्भ तथा संग्रह नीति पर आधारित है| सामग्री की समीक्षा निम्न तालिका के अनुरूप होती है:

क्र.सं.मदअनुमोदक समीक्षा की आवृत्तिअनुमोदक
1.हमारे बारे में - ध्येयपथ 2025वार्षिक, नये/परिवर्तन के मामले में तत्कालविभागाध्यक्ष – निगमित कार्यनीति प्रबंधन (सी एस एम) विभाग
2.हमारे बारे में - मूलसंरचनावार्षिक, नये/परिवर्तन के मामले में तत्कालविभागाध्यक्ष- उत्पादन योजना व अनुश्रवण(पी पी एम) विभाग
3.हमारे बारे में – विस्तारणतिमाही, नये/परिवर्तन के मामले में तत्कालविभागाध्यक्ष – निर्माण/परियोजना अनुश्रवण
4.नीतियाँ – निगमितवार्षिक, नये/परिवर्तन के मामले में तत्कालविभागाध्यक्ष – संबद्ध विभाग
5.नीतियाँ - राजभाषावार्षिक, नये/परिवर्तन के मामले में तत्कालविभागाध्यक्ष – राजभाषा विभाग
6.नीतियाँ – निगमित सामाजिक दायित्ववार्षिक, नये/परिवर्तन के मामले में तत्कालविभागाध्यक्ष – निगमित सामाजिक दायित्व (सी एस आर) विभाग
7.नीतियाँ – विपणनवार्षिक, नये/परिवर्तन के मामले में तत्कालविभागाध्यक्ष – विपणन विभाग
8.सूचना का अधिकार अधिनियम(आर टी आई)तिमाही, नये/परिवर्तन के मामले में तत्कालविभागाध्यक्ष – मानव संसाधन विभाग/ आर टी आई
9.कागजात/प्रकाशन/प्रतिवेदनतिमाही, नये/परिवर्तन के मामले में तत्कालविभागाध्यक्ष – संबद्ध विभाग
10.निदेशक मंडल तिमाही, नये/परिवर्तन के मामले में तत्कालविभागाध्यक्ष – कंपनी मामले विभाग
11.संपर्क सूत्र तिमाही, नये/परिवर्तन के मामले में तत्कालविभागाध्यक्ष – मानव संसाधन विभाग
12.प्रेस विज्ञप्ति तिमाही, नये/परिवर्तन के मामले में तत्कालविभागाध्यक्ष – निगमित संचार
13.निविदा तिमाही, नये/परिवर्तन के मामले में तत्कालविभागाध्यक्ष – संबद्ध विभाग
14.अन्य संबंधित जानकारी तिमाही, नये/परिवर्तन के मामले में तत्कालविभागाध्यक्ष – संबद्ध विभाग