तितली तूफान : आंध्र प्रदेश मुख्यमंत्री राहत कोष में वाइजाग स्टील का 30 लाख रुपए का अंशदान    17-Oct-2018     Read in English
राष्ट्रीय इस्पात निगम लिमिटेड की निगमित इकाई-विशाखपट्टणम इस्पात संयंत्र (जिसे वाइजाग स्टील के नाम से जाना जाता है) ने श्रीकाकुलम जिले के गाँवों को तबाह करने वाले तितली तूफान के पीड़ितों को उदारतापूर्वक सहायता देने के संदर्भ में आंध्र प्रदेश के माननीय मुख्यमंत्री श्री एन चंद्रबाबू नायुडु द्वारा किए गए आह्वान को सकारात्मक ढंग से लिया और आर आई एन एल के अध्यक्ष-सह-प्रबंध निदेशक श्री पी के रथ बुधवार की शाम आंध्र प्रदेश के माननीय मुख्यमंत्री श्री एन चंद्रबाबू नायुडु मिले तथा निगमित सामाजिक दायित्व पहल के तहत एक जिम्मेदार निगमित नागरिक के रूप में श्रीकाकुलम जिले के पलासा में जाकर कंपनी की ओर से ‘सी एम राहत कोष’ हेतु माननीय मुख्यमंत्री जी को 30 लाख रुपये का चेक भेंट किया। श्री रथ ने माननीय मुख्यमंत्री को यह भी बताया कि आर आई एन एल के कर्मचारी ‘सी एम राहत कोष’ में और 65 लाख रुपये का योगदान करेंगे।  इस अवसर पर आर आई एन एल के निदेशक (कार्मिक) श्री के सी दास, वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे। श्री चंद्रबाबू नायुडु ने श्रीकाकुलम के तूफान पीड़ितों की सहायता में आगे आने हेतु आर आई एन एल प्रबंधन की सराहना की। आर आई एन एल के अध्यक्ष-सह-प्रबंध निदेशक श्री पी के रथ ने आंध्र प्रदेश सरकार के माननीय मंत्रियों व श्रीकाकुलम सांसद तथा आर आई एन एल के निदेशक (कार्मिक) श्री के सी दास की उपस्थिति में माननीय मुख्यमंत्री श्री एन चंद्रबाबू नायुडु को चेक प्रदान किया|