आर आई एन एल में राष्ट्रीय ऊर्जा संरक्षण दिवस संपन्न    14-Dec-2023     Read in English
आज विशाखपट्टणम इस्पात संयंत्र (आर आई एन एल) के अधिगम व विकास केंद्र के डॉ तेन्नेटि विश्वनाथम सभागार में राष्ट्रीय ऊर्जा संरक्षण दिवस मनाया गया। आर आई एन एल के निदेशक (परियोजना) और अतिरिक्त प्रभार निदेशक (प्रचालन) श्री ए के बागची ने आर आई एन एल के मुख्य महाप्रबंधक (संकर्म)-प्रभारी श्री एन वी स्वामी तथा आर आई एन एल के अन्य वरिष्ठ अधिकारियों की उपस्थिति में कार्यक्रम का उद्घाटन किया। नवोदित बच्चों द्वारा एक पारंपरिक स्वागत नृत्य और 2 छोटे बच्चों द्वारा ऊर्जा संरक्षण के महत्व पर प्रकाश डालते हुए एक स्किट ने दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। इस अवसर पर आर आई एन एल के बोलते हुए मुख्य अतिथि एवं निदेशक (परियोजना) और अतिरिक्त प्रभारी निदेशक (प्रचालन) श्री ए के बागची ने कर्मचारियों को ऊर्जा खपत और लागत को कम करने के लिए सभी सुविधाओं को निर्धारित क्षमता पर संचालित करने की सलाह दी।  श्री बागची ने 1 से 14 दिसंबर, 2023 तक विभिन्न कार्यक्रमों के माध्यम से सभी विभागों और स्कूलों के बीच व्यापक ऊर्जा संरक्षण जागरूकता अभियान चलाने के लिए ऊर्जा प्रबंधन विभाग समूह की सराहना की। इससे पहले महाप्रबंधक (ऊर्जा प्रबंधन विभाग)-प्रभारी श्री के सुधाकर ने आर आई एन एल में लागू किये जा रहे विभिन्न ऊर्जा संरक्षण उपायों पर प्रकाश डाला।आर आई एन एल ऊर्जा संरक्षण प्रौद्योगिकियों को अपनाने में अग्रणी है और कृपया यह नोट किया जाए कि आर आई एन एल ने 5 बार प्रतिष्ठित नेशनल एनर्जी लीडर पुरस्कार और सात बार उत्कृष्ट ऊर्जा कुशल यूनिट पुरस्कार भी जीता है और भारत में किसी भी सार्वजनिक उपक्रम और एकीकृत इस्पात संयंत्र के लिए यह उपलब्धि हासिल करना दुर्लभ है। इस उत्सव के अंतर्गत आर आई एन एल ने स्कूली बच्चों और वी एस पी के कर्मचारियों के लिए विभिन्न जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए। इसके अंतर्गत विभिन्न अभियानों में लगभग 3500 व्यक्तियों ने भाग लिया। विभिन्न विभागों में ऊर्जा जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए गए और 1500 कर्मचारियों ने भाग लिया, ऊर्जा जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। स्कूली बच्चों और 2000 बच्चों ने भाग लिया। उपरोक्त के अलावा, अधिकारियों और गैर-अधिकारियों एवं स्कूली बच्चों के लिए ऊर्जा प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता आयोजित की गई, विशाखा स्टील जनरल अस्पताल के कर्मचारियों के लिए एक विशेष व्याख्यान और स्कूली बच्चों के लिए चित्रकला प्रतियोगिता, निबंध प्रतियोगिता और प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता आयोजित की गई।आर आई एन एल के  निदेशक (परियोजना) और अतिरिक्त प्रभार निदेशक (प्रचालन) श्री ए के बागची, आर आई एन एल के मुख्य महाप्रबंधक (संकर्म) प्रभारी श्री एन वी स्वामी और अन्य मुख्य महाप्रबंधकों ने विशाखपट्टणम इस्पात संयंत्र के विभिन्न विभागों को उनकी अभिनव ऊर्जा संरक्षण परियोजनाओं और समग्र ऊर्जा निष्पादन के लिए पुरस्कार प्रदान किए। सभी गणमान्य लोगों ने ऊर्जा संरक्षण की दिशा में महत्वपूर्ण प्रयासों के लिए विभागीय ऊर्जा टीमों को पुरस्कार प्रदान किए। गणमान्य लोगों ने आर आई एन एल में ऊर्जा प्रबंधन विभाग द्वारा आयोजित ऊर्जा संरक्षण जागरूकता पखवाड़े के हिस्से के तहत आयोजित विभिन्न प्रतियोगिताओं के विजेताओं एवं बड़ी संख्या में स्कूली बच्चों तथा कर्मचारियों को पुरस्कार प्रदान किए।