वाइजाग स्टील में विश्व पर्यावरण दिवस समारोह    05-Jun-2018     Read in English
वाइजाग स्टील में विश्व पर्यावरण दिवस बड़े ही मनोयोग से मनाया गया|  इस अवसर पर संगठन के पर्यावरण प्रबंधन विभाग द्वारा पूरे महीने विभिन्न प्रकार के कार्यक्रम आयोजित कराये गये और आज तकनीकी प्रशिक्षण संस्थान के प्रेक्षागृह में बड़े पैमाने पर समापन समारोह आयोजित किया गया| आर आई एन एल-वी एस पी के अध्यक्ष-सह-प्रबंध निदेशक श्री प्रबीर रायचौधरी कार्यक्रम के मुख्य अतिथि थे|  आंध्र प्रदेश प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के संयुक्त मुख्य पर्यावरण अभियंता श्री एन वी भास्कर राव कार्यक्रम के सम्मान्य अतिथि थे|इस अवसर पर श्री एन वी भास्कर राव ने पर्यावरण संरक्षण के द्वारा बेहतर जीवन स्तर सुनिश्चित करने के क्रम में प्लास्टिक के उपयोग की रोकथाम पर बल दिया|  उन्होंने कहा कि विशाखपट्टणम इस्पात संयंत्र जैसे प्रमुख उद्योगों को इस दिशा में आगे आकर प्लास्टिक के उपयोग पर नियंत्रण और प्रदूषण रोकने में अग्रणी बनना चाहिए|  उन्होंने आर आई एन एल के व्यापक प्रदूषण नियंत्रण उपायों एवं संयंत्र व टाउनशिप तथा परित: क्षेत्रों में हरित वातावरण बनाये रखने के लिए संगठन को बधाई दी|  उन्होंने यह भी कहा कि आंध्र प्रदेश सरकार एवं आंध्र प्रदेश प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड ने समाज में स्वच्छ वातावरण सुनिश्चित करने के क्रम में बड़े पैमाने पर प्लास्टिक प्रदूषण नियंत्रण अभियान की शुरुआत की है|  उन्होंने दैनिक जीवन में प्लास्टिक उपयोग को रोकने हेतु जनता से अपील की| श्री पी रायचौधरी ने पर्यावरण संरक्षण के प्रति वाइजाग स्टील की प्रतिबद्धता का विस्तृत विवरण दिया और कहा कि आर आई एन एल शुरुआत से ही स्वच्छ एवं हरित पर्यावरण को सुनिश्चित करने को महत्व देता आ रहा है|  उन्होंने यह भी कहा कि आर आई एन एल ने ग्रीनहाउस गैसों के उत्सर्जन में कमी, व्यर्थ प्रबंधन परियोजनाओं आदि के लिए नई प्रौद्योगिकियों को स्थापित किया है और विस्तारण व आधुनिकीकरण कार्य के दौरान पर्यावरण संरक्षण उपायों पर अधिक राशि का निवेश किया है|  उन्होंने आर आई एन एल को देश में ‘स्वच्छ व हरित संयंत्र’ के रूप में रूपायित करने हेतु कर्मचारियों से अपील की|इस कार्यक्रम में निदेशक (परियोजना) श्री पी सी महापात्रा, निदेशक (वित्त) श्री वी वी वेणुगोपाल राव, निदेशक (प्रचालन) श्री पी के रथ, महाप्रबंधक (पर्यावरण प्रबंधन) श्री पी बालचंद्र राव, वरिष्ठ अधिकारी, स्टील एक्जेक्यूटिव असोसिएशन के प्रतिनिधि, श्रमिक संघों के नेता एवं बड़ी संख्या में स्कूली बच्चे उपस्थित थे| उपस्थित गणमान्य लोगों ने विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर आयोजित विभिन्न प्रतियोगिताओं के विजेताओं को पुरस्कार प्रदान किये|  पर्यावरण संरक्षण में सहयोग देनेवाले 102 कर्मचारियों को हरित पुरस्कार प्रदान किये गये|  कार्यक्रम में उक्कुनगरम एवं आसपास के क्षेत्रों से 1000 से अधिक लोगों ने भाग लिया| कार्यपालक निदेशक (संकर्म) प्रभारी श्री ओ आर रमणी ने लोगों का स्वागत किया एवं इस्पात उद्योग, खासकर विशाखपट्टणम इस्पात संयंत्र में व्यर्थ प्रबंधन के महत्व का विवरण दिया|