Swachhta Pakhwada launched at RINL Joint Secretary, Ministry of Steel, CMD, Directors, CVO take Swachhta Pledge    16-Mar-2024
आर आई एन एल द्वारा आय सृजन के प्रति सशक्त बनाने हेतु 100 विशेष विकलांग लोगों को अपने निगमित पर्यावरण दायित्व सी ई आर के तहत कौशल प्रशिक्षण    14-Mar-2023

दिव्यांगजनों (विभिन्न विकलांग व्यक्तियों) के सशक्तीकरण और उन्हें आजीविका अर्जन में सक्षम बनाने के उद्देश्य से आर आई एन एल ने विशाखपट्टणम में 100 विकलांग लाभार्थियों को कौशल विकास का प्रशिक्षण प्रदान किया। आर आई एन एल ने जन शिक्षण संस्थान (कौशल विकास और उद्यमिता मंत्रालय के तहत) के साथ मिलकर अपने निगमित पर्यावरण दायित्व की गतिविधि के तहत लाभार्थियों में आवश्यक कौशल विकसित करने की सुविधाएँ सृजित करने हेतु 4.95 लाख रुपये खर्च किया।


और पढ़ें
निगमित पर्यावरण दायित्व के तहत आर आई एन एल द्वारा कौशल प्रशिक्षण    14-Mar-2023

दिव्यांगजनों (विभिन्न विकलांग व्यक्तियों) के सशक्तिकरण और उन्हें आजीविका अर्जन में सक्षम बनाने उद्देश्य से आर आई एन एल ने विशाखपट्टणम में 100 विकलांग लाभार्थियों को कौशल विकास का प्रशिक्षण प्रदान किया। आर आई एन एल ने जन शिक्षण संस्थान (कौशल विकास और उद्यमिता मंत्रालय के तहत) के साथ मिलकर अपने निगमित पर्यावरण दायित्व की गतिविधि के तहत लाभार्थियों में आवश्यक कौशल विकसित करने की सुविधाएँ सृजित करने हेतु 4.95 लाख रुपये खर्च किये। आर आई एन एल प्रबंधन ने प्रशिक्षुओं को आवश्यक कौशल प्रदान करने के लिए जे.एस.एस. (जन शिक्षण संस्थान) के विशेष प्रशिक्षकों के माध्यम से उन्हें दिन के प्रशिक्षण केंद्रों में सिलाई करने, अगरबत्ती बनाने, मोमबत्ती बनाने, फिनाइल बनाने और डिटर्जेंट बनाने जैसे विभिन्न प्रकार के कौशलों का प्रशिक्षण प्रदान किया।


और पढ़ें
आर आई एन एल विशाखपट्टणम इस्पात संयंत्र ने श्री सत्य साई सेवा संगठन वाइजाग के साथ मिलकर जिले के चिंतपल्ली मंडल के जाजुलपालेम गाँव में अपने निगमित पर्यावरण दायित्व पहल सी ई आर के तहत सरकारी जनजातीय आश्रम बॉयज स्कूल में नि:शुल्क एकीकृत चिकित्सा शिविर आयोजित किया    28-Aug-2022

आर आई एन एल, विशाखपट्टणम इस्पात संयंत्र ने आज (28.08.2022) को अपनी निगमित पर्यावरण दायित्व पहल के अंतर्गत चिंतपल्ली मंडल के जाजुलपालेम गाँव के सरकारी जनजातीय आश्रम स्कूल (बॉयज) में एक और नि:शुल्क एकीकृत चिकित्सा शिविर का आयोजन किया। दूरदराज के गाँवों में रहने वाले आदिवासी लोगों के बेहतर स्वास्थ्य एवं उन्हें गुणवत्तापूर्ण जीवन शैली प्रदान करने की उत्कट इच्छा के साथ आर आई एन एल, विशाखपट्टणम इस्पात संयंत्र ने अपनी निगमित पर्यावरण दायित्व पहल (सीईआर) के अंतर्गत वाइजाग जिले के श्री सत्य साई सेवा संगठन की चिकित्सा टीम के साथ नि:शुल्क एकीकृत चिकित्सा शिविरों का आयोजन कर रहा है। आज के निःशुल्क चिकित्सा शिविर का समन्वय विशाखपट्टणम जिले के श्री सत्य साई सेवा संगठन की उक्कुनगरम स्थित श्री सत्य साई सेवा समिति द्वारा किया गया।


और पढ़ें
आर आई एन एल, विशाखपट्टणम इस्पात संयंत्र द्वारा निगमित पर्यावरण दायित्व पहल सीईआर के अंतर्गत कोय्यूरु मंडल के वाई एन पाकलु नामक दूरस्थ आदिवासी गाँव में नि:शुल्क एकीकृत चिकित्सा शिविर का आयोजन    17-Jul-2022

आर आई एन एल, विशाखपट्टणम इस्पात संयंत्र ने आज (17.07.2022) अपने निगमित पर्यावरण दायित्व पहल के अंतर्गत कोय्यूरु मंडल के वाई एन पाकलु नामक दूरस्थ आदिवासी गाँव में एक और नि:शुल्क एकीकृत चिकित्सा शिविर का आयोजन किया। दूरदराज के गाँवों में रहने वाले आदिवासी लोगों को बेहतर स्वास्थ्य और बेहतर जीवन शैली प्रदान करने के उद्देश्य से आर आई एन एल, विशाखपट्टणम इस्पात संयंत्र विशाखा जिले के श्री सत्य साई सेवा संगठन के चिकित्सा समूह के साथ अपने निगमित पर्यावरण दायित्व पहल (सीईआर) के अंतर्गत नि:शुल्क एकीकृत चिकित्सा शिविर आयोजित कर रहा है।


और पढ़ें
आर आई एन एल - विशाखपट्टणम इस्पात संयंत्र ने मुंचिंगिपुट्टू मंडलम के किलगाडा आदिवासी गाँव में मुफ्त एकीकृत चिकित्सा शिविर का आयोजन किया    29-May-2022

दूरस्थ गाँवों में रहने वाले जनजातीय लोगों को बेहतर स्वास्थ्य और गुणवत्तापूर्ण जीवन प्रदान करने की प्रबल इच्छा के साथ आर आई एन एल - विशाखपट्टणम इस्पात संयंत्र अपनी निगमित पर्यावरण जिम्मेदारी के तहत मुफ्त चिकित्सा शिविरों का आयोजन कर रहा है| विशाखपट्टणम इस्पात संयंत्र ने 29.05.2022 को अपनी निगमित पर्यावरण जिम्मेदारी (सीईआर) पहल के तहत किलगाडा जनजातीय गाँव में नि:शुल्क एकीकृत चिकित्सा शिविर का आयोजन किया।  निःशुल्क चिकित्सा शिविर का समन्वय विशाखपट्टणम जिले के श्री सत्य साई सेवा संगठन, उक्कुनगरम के श्री सत्य साई सेवा समिति और विशाखपट्टणम इस्पात संयंत्र के सहयोग से पाडेरू के जनजातीय गाँवों के श्री सत्य साई सेवा संगठनों द्वारा किया गया।


और पढ़ें
निगमित सामाजिक दायित्व के तहत आर आई एन एल ने सरकारी जिला परिषद स्कूलों में अतिरिक्त कक्षाओं का निर्माण कराया|    12-May-2022

आर आई एन एल-वाइजाग स्टील की निगमित पर्यावरण जिम्मेदारी निधि के तहत 35 लाख रुपये की लागत से निर्मित जिला पंचायत हाई स्कूल, याराडा में तीन अतिरिक्त कक्षाओं का उद्घाटन माननीय विधायक, गजुवाका श्री टी नागिरेड्डी ने किया।


और पढ़ें
आर आई एन एल निगमित सामाजिक दायित्व गतिविधियों के अंतर्गत भीमुलि के सरकारी महिला पॉलिटेक्निक कालेज को सहयोग    12-Feb-2019

आंध्र प्रदेश सरकार के माननीय मानव संसाधन विकास मंत्री श्री गंटा श्रीनिवास राव ने 12 फरवरी, 2019 को भीमुलि में आयोजित एक समारोह में आर आई एन एल-निगमित सामाजिक दायित्व पहल के अंतर्गत भीमुलि के शासकीय महिला पॉलिटेक्निक कालेज के पुनर्निर्मित कार्यशाला भवन का उद्घाटन किया। इस अवसर पर श्री गंटा श्रीनिवास राव ने आर आई एन एल के प्रति अपना आभार व्यक्त किया और विशाखपट्टणम एवं परित: क्षेत्रों में मूलसंरचनात्मक सुविधाएँ प्रदान करने के माध्यम से शैक्षिक विकास को बढ़ावा देने हेतु आर आई एन एल प्रबंधन के प्रयासों की प्रशंसा की|  उन्होंने निगमित सामाजिक दायित्व गतिविधियों के माध्यम से इस क्षेत्र में शिक्षा बढ़ावा देने एवं निगमित सामाजिक दायित्व के अंतर्गत परित: गाँवों की सामाजिक आवश्यकताओं की पूर्ति के क्रम में आर आई एन एल के प्रयासों की सराहना की|  इस अवसर पर कार्यपालक निदेशक (निगमित सेवा) श्री आर वी राव और उप महाप्रबंधक (निगमित सामाजिक दायित्व) श्री जी गांधी एवं आर आई एन एल-विशाखपट्टणम इस्पात संयंत्र के अन्य प्राधिकारी उपस्थित थे।  


और पढ़ें
विशाखपट्टणम पब्लिक लाइब्रेरी को आर आई एन एल का मूलसंरचनात्मक सहयोग    03-Nov-2018

राष्ट्रीय इस्पात निगम लिमिटेड-विशाखपट्टणम इस्पात संयंत्र ने विशाखपट्टणम जिले के प्रमुख पुस्तकालयों में से एक विशाखपट्टणम पब्लिक लाइब्रेरी में बुनियादी ढांचे के विकास हेतु अपनी निगमित सामाजिक दायित्व के तहत 10 लाख रुपये की मंजूरी दी है। राष्ट्रीय इस्पात निगम लिमिटेड के कार्यपालक निदेशक(विधि, सामान्य प्रशासन एवं नगर प्रशासन) श्री पी के महापात्रा ने आज विशाखपट्टणम पब्लिक लाइब्रेरी के सचिव श्री डी एस वर्मा को 10 लाख रुपये का चेक सौंपा। यह सहायता लाइब्रेरी में अध्ययन हेतु अतिरिक्त जगह बनाने, कैरियर व करेंट अ‍ॅफेयर्स, सामान्य ज्ञान के अनुभाग बनाने तथा पुस्तकालय में कंप्यूटर अनुभाग के विकास के लिए है।


और पढ़ें
आर आई एन एल द्वारा दिव्यांगों को कौशल प्रशिक्षण    31-Oct-2018

आर आई एन एल के निदेशक (कार्मिक) श्री के सी दास ने आज विशाखपट्टणम के गाजुवाका में विकलांग लोगों (दिव्यांगजन) के कौशल विकास का प्रशिक्षण देने वाले एक कार्यक्रम का उद्घाटन किया। इस कार्यक्रम को कंपनी के निगमित सामाजिक दायित्व के तहत तैयार किया गया है और इस कार्यक्रम का उद्देश्य संयंत्र के आसपास के गाँवों और विशाखपट्टणम के अन्य भागों के 100 ‘दिव्यांगजनों’ को रोजगारपरक प्रशिक्षण देकर सशक्त बनाना है। इस अवसर पर श्री के सी दास ने प्रशिक्षण कार्यक्रम में नियमित रूप से उपस्थित रहने और कौशल सीखने हेतु विकलांग युवाओं का आह्वान किया, ताकि उनका इस रोजगारपरक प्रशिक्षण से सशक्तीकरण हो सके। ट्रेडों में 3 महीने के लिए प्रशिक्षण दिया जाएगा।


और पढ़ें
तितली तूफान : आंध्र प्रदेश मुख्यमंत्री राहत कोष में वाइजाग स्टील का 30 लाख रुपए का अंशदान    17-Oct-2018

राष्ट्रीय इस्पात निगम लिमिटेड की निगमित इकाई-विशाखपट्टणम इस्पात संयंत्र (जिसे वाइजाग स्टील के नाम से जाना जाता है) ने श्रीकाकुलम जिले के गाँवों को तबाह करने वाले तितली तूफान के पीड़ितों को उदारतापूर्वक सहायता देने के संदर्भ में आंध्र प्रदेश के माननीय मुख्यमंत्री श्री एन चंद्रबाबू नायुडु द्वारा किए गए आह्वान को सकारात्मक ढंग से लिया और आर आई एन एल के अध्यक्ष-सह-प्रबंध निदेशक श्री पी के रथ बुधवार की शाम आंध्र प्रदेश के माननीय मुख्यमंत्री श्री एन चंद्रबाबू नायुडु मिले तथा निगमित सामाजिक दायित्व पहल के तहत एक जिम्मेदार निगमित नागरिक के रूप में श्रीकाकुलम जिले के पलासा में जाकर कंपनी की ओर से ‘सी एम राहत कोष’ हेतु माननीय मुख्यमंत्री जी को 30 लाख रुपये का चेक भेंट किया।


और पढ़ें
स्वच्छता वेदिका का उद्घाटन    30-Mar-2018

आर आई एन एल, विशाखपट्टणम इस्पात संयंत्र द्वारा संयंत्र एवं संयंत्र के परित: क्षेत्रों में स्वच्छता की गतिविधियों के माध्यम से 16-31 मार्च, 2018 तक ‘स्वच्छता पखवाड़ा’ मनाया जा रहा है| इस अभियान के अंतर्गत, केंद्रीय भंडार विभाग द्वारा स्वच्छता अभियान चलाया जा रहा है, इसके साफ-सफाई अभियान में निदेशक (वाणिज्य) श्री पी रायचौधरी, कार्यपालक निदेशक (सेवा) श्री आर नागराजन, महाप्रबंधक (सामग्री प्रबंधन)-भंडार श्री एन राम प्रसाद, सामग्री प्रबंधन विभाग के अन्य महाप्रबंधकगण, निगमित सामाजिक दायित्व एवं सुरक्षा विभाग के वरिष्ठ प्राधिकारी बड़े उत्साह के साथ शामिल हुए|


और पढ़ें