आर आई एन एल का 42 गठन दिवस भव्य पैमाने पर मनाया गया आर आई एन एल के अध्यक्ष-सह-प्रबंध निदेशक श्री अतुल भट्ट ने आर आई एन एल के टर्नअराउंड के लिए ठोस प्रयास करने का आह्वान किया    18-Feb-2024

विशाखपट्टणम इस्पात संयंत्र की निगमित इकाई आर आई एन एल का 42वां गठन दिवस 8 फरवरी, 2024 को विशाखपट्टणम इस्पात संयंत्र में बड़े पैमाने पर मनाया गया। समारोह के अंतर्गत, आर आई एन एल के अध्यक्ष-सह-प्रबंध निदेशक श्री अतुल भट्ट ने विस्टील महिला समिति की अध्यक्ष श्रीमती नूपुर भट्ट के साथ उक्कुनगरम क्लब के परिसर में उक्कुनगरम स्कूलों के छात्रों द्वारा लगाई गई एक प्रभावशाली प्रदर्शनी का उद्घाटन किया। उक्कुनगरम के स्कूली बच्चों ने विज्ञान, पर्यावरण और अन्य समाज केंद्रित मुद्दों पर एक प्रभावशाली स्टाल लगाया है। आर आई एन एल के 42वें गठन दिवस समारोह के अंतर्गत उक्कुनगरम क्लब के मल्टीपर्पस हॉल में उक्कुनगरम के स्कूली छात्रों द्वारा आयोजित विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों ने विशाखपट्टणम इस्पात संयंत्र के दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया।


और पढ़ें View PDF
आर आई एन एल के अध्यक्ष-सह-प्रबंध निदेशक श्री अतुल भट्ट ने आरआईएनएल के टर्नअराउंड का विश्वास व्यक्त किया और टर्नअराउंड हेतु सहयोगात्मक प्रयासों पर बल दिया    01-Jan-2024

01.01.2024 को उक्कुनगरम क्लब के एम पी हॉल में आयोजित नए साल के जश्न में वरिष्ठ अधिकारियों, कर्मचारियों और अन्य हितधारकों को संबोधित करते हुए, आर आई एन एल के अध्यक्ष-सह-प्रबंध निदेशक श्री अतुल भट्ट ने कहा, "मुझे विश्वास है कि आर आई एन एल के लिए 2024 एक बहुत ही आशाजनक वर्ष होगा।" उन्होंने कर्मचारियों की क्षमता और प्रतिबद्धता में अपना दृढ़ विश्वास व्यक्त किया और उन्हें 2024 को बदलाव करने वाले वर्ष बनाने हेतु एकजुट होकर काम करने के लिए प्रेरित किया। श्री अतुल भट्ट ने निदेशक (वाणिज्य) श्री डी के मोहंती, निदेशक (कार्मिक) और अतिरिक्त प्रभार निदेशक (वित्त) डॉ एस सी पांडे, सी आई एस एफ कमांडेंट श्री ए एम हनीफ के साथ मिलकर नए साल के जश्न को चिह्नित करने हेतु  केक काटा।


और पढ़ें View PDF
आर आई एन एल में 76वाँ स्वतंत्रता दिवस राष्ट्रीय उत्साह एवं जोश के साथ मनाया गया    15-Aug-2022

आर आई एन एल-विशाखपट्टणम इस्पात संयंत्र ने आज उक्कुनगरम में राष्ट्रीय भावना से ओतप्रोत होकर उत्साह के साथ 76वां स्वतंत्रता दिवस मनाया। आर आई एन एल के अध्यक्ष-सह-प्रबंध निदेशक श्री अतुल भट्ट ने आज उक्कुनगरम के तृष्णा मैदान में केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल के जवानों की सलामी ली। इस अवसर पर कर्मचारियों और उनके परिवार के सदस्यों को संबोधित करते हुए श्री अतुल भट्ट ने आर आई एन एल के सभी कर्मचारियों और उनके परिवार के सदस्यों, केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल के सदस्यों, होमगार्ड और प्रधानाध्यापकों, शिक्षकों और विभिन्न स्कूलों के छात्रों, आपूर्तिकारों, ग्राहकों, भागीदारों, अंशधारकों और संगठन की लंबी यात्रा से जुड़े प्रत्येक शुभचिंतक को स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं दीं।


और पढ़ें View PDF
नवाचार स्टार्टअप गतिविधियों को बढ़ावा देने की दिशा में आर आई एन एल की एक और पहल – आर आई एन एल ने सी ओ ई, औद्योगिक उत्कृष्टता केंद्र 4.0 कल्पतरु के लिए एस टी पी आई के साथ समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किया     18-Jul-2022

विशाखपट्टणम एवं उसके आसपास स्थित आर आई एन एल व अन्य उद्योगों में नवाचार और स्टार्टअप गतिविधियों को बढ़ावा देने के क्रम में इंडस्ट्री 4.0 सी ओ ई (कल्पतरू) के लिए एस टी पी आई, एस टी पी नेक्स्ट और आर आई एन एल-वी एस पी (विशाखपट्टणम इस्पात संयंत्र) के बीच एक समझौता ज्ञापन हुआ। विशाखपट्टणम इस्पात संयंत्र में आज आयोजित एक समारोह में आर आई एन एल के अध्यक्ष-सह-प्रबंध निदेशक श्री अतुल भट्ट और एस टी पी आई के निदेशक डॉ सी वी डी राम प्रसाद के बीच समझौता ज्ञापन का आदान-प्रदान हुआ।  इस अवसर पर आर आई एन एल के अध्यक्ष-सह-प्रबंध निदेशक एवं सी ओ ई के मुख्य संरक्षक श्री अतुल भट्ट ने कहा कि उत्कृष्टता केंद्र (सी ओ ई) की स्थापना समय की आवश्यकता है और यह उद्योग व अकादमिक इंटरफेस का एक उदाहरण बनेगा, जहाँ हर कोई समाधान के साथ सामने आएगा, जो देश को लाभान्वित करेगा, जिससे इस्पात उद्योग में डिजिटलीकरण के राष्ट्रव्यापी आंदोलन की शुरुआत होगी।


और पढ़ें View PDF
आर आई एन एल के अध्यक्ष-सह-प्रबंध निदेशक श्री अतुल भट्ट ने युवा प्रबंधकों के लिए 3-दिवसीय सामर्थ्य विकास कार्यक्रम का उद्घाटन किया    21-Feb-2022

आर आई एन एल के अध्यक्ष-सह-प्रबंध निदेशक श्री अतुल भट्ट ने युवा प्रबंधकों के लिए अधिगम व विकास केंद्र के सम्मेलन कक्ष में 21 से 23 फरवरी, 2022 तक आयोजित होनेवाले 3-दिवसीय ‘सामर्थ्य विकास’ कार्यक्रम का उद्घाटन किया। इस अवसर पर अध्यक्ष-सह-प्रबंध निदेशक श्री अतुल भट्ट ने इस्पात क्षेत्र के वर्तमान परिदृश्य एवं उसके महत्व, कच्चेमाल की आवश्यकता एवं माँग तथा वर्तमान बाजार की अनिश्चित परिस्थितियों का विवरण दिया।


और पढ़ें View PDF
आर आई एन एल समूह ने सामूहिक प्रयासों से उल्लेखनीय टर्नएराउंड किया: अध्यक्ष-सह-प्रबंध निदेशक श्री अतुल भट्ट    26-Jan-2022

आर आई एन एल - विशाखपट्टणम इस्पात संयंत्र ने आज उक्कुनगरम में राष्ट्रीयता की भावना के साथ 72वाँ गणतंत्र दिवस मनाया। आर आई एन एल के अध्यक्ष-सह-प्रबंध निदेशक श्री अतुल भट्ट ने टाउनशिप के तृष्णा ग्राउंड्स में तिरंगा फहराया, केंदीय औद्योगिक सुरक्षा बल के जवानों की सलामी गारद का निरीक्षण किया और उनकी सलामी ली।  समारोह सभी कोविड नियमों का अनुपालन करते हुए सीमित लोगों एवं वर्चुअल तरीके से आयोजित किया गया।


और पढ़ें View PDF
आर आई एन एल-वी एस पी ने ऑल इंडिया इंटर-स्टील चेस चैंपियनशिप जीता    03-Dec-2021

इस्पात संयंत्र खेल मंडल (एस पी एस बी) के तत्वावधान में विशाखपट्टणम के उक्कुनगरम के उक्कु हाउस में स्थित मेन बैंक्वेट हॉल में आयोजित ऑल इंडिया इंटर-स्टील चेस चैंपियनशिप 2021-22 में आर आई एन एल-वी एस पी टीम ने जीत हासिल की|  विविध इस्पात संयंत्रों के आठ टीमों के बीच कड़ी प्रतिस्पर्द्धा में आर आई एन एल-वी एस पी ने 12 मैच पाइंट्स और 19 बोर्ड पाइंट्स जीतकर विजेता ट्रॉफी हासिल की|  राऊरकेला इस्पात संयंत्र टीम ने रनर ट्रॉफी हासिल की|


और पढ़ें View PDF
अंतरराष्ट्रीय गुणवत्ता नियंत्रण चक्र सम्मेलन में आर आई एन एल-वी एस पी पुरस्कृत    26-Nov-2021

राष्ट्रीय इस्पात निगम लिमिटेड-विशाखपट्टणम इस्पात संयंत्र (आर आई एन एल-वी एस पी) ने 24 से 27 नवंबर, 2021 तक हैदराबाद में ‘क्वालिटी सर्कल फोरम ऑफ इंडिया (क्यू सी एफ आई)’ द्वारा आयोजित अंतरराष्ट्रीय गुणवत्ता नियंत्रण चक्र (आई सी क्यू सी सी-2021) सम्मेलन में एक "पार एक्सेलेंस" और दो "एक्सेलेंस" पुरस्कार जीते।


और पढ़ें View PDF
नयी ऊँचाइयों की ओर अग्रसर आर आई एन एल    01-Nov-2021

आज के चुनौतीपूर्ण कारोबारी माहौल में नवीकृत प्रतिबद्धता के साथ आर आई एन एल को ऊँचाइयों तक पहुँचाने के लिए संगठन के अध्यक्ष-सह-प्रबंध निदेशक श्री अतुल भट्ट के नेतृत्व में आर आई एन एल समूह से शपथ ग्रहण कराया गया|


और पढ़ें View PDF
आर आई एन एल-वाइजाग स्टील में गांधी जयंती मनायी गयी    02-Oct-2021

विशाखपट्टणम इस्पात संयंत्र की निगमित इकाई आर आई एन एल द्वारा आज देश के साथ मिलकर उक्कुनगरम में ‘राष्ट्रपिता’ महात्मा गांधी जी की जयंती उत्साहपूर्वक मनायी गयी।


और पढ़ें View PDF
आर आई एन एल ने लागत प्रबंधन में राष्ट्रीय पुरस्कार जीता    29-Sep-2021

आज, भारत के लागत लेखाकार संस्थान द्वारा 17 वें लागत प्रबंधन उत्कृष्टता पुरस्कार समारोह-2019 विषय पर आयोजित ऑनलाइन समारोह में ‘मैनुफैक्चरिंग-पब्लिक-मेगा’ श्रेणी के तहत राष्ट्रीय इस्पात निगम लिमिटेड-विशाखपट्टणम इस्पात संयंत्र को प्रथम पुरस्कार प्रदान किया गया।


और पढ़ें View PDF
आर आई एन एल को ‘राजभाषा कीर्ति पुरस्कार’    14-Sep-2021

आर आई एन एल-वी एस पी को वर्ष 2020-21 के लिए राजभाषा हिंदी के प्रभावी कार्यान्वयन हेतु ‘राजभाषा कीर्ति पुरस्कार’-प्रथम पुरस्कार प्रदान किया गया। आर आई एन एल के निदेशक (वाणिज्य) एवं निदेशक (कार्मिक) अतिरिक्त प्रभार श्री डी के मोहंती ने आज नई दिल्ली में राष्ट्रीय हिंदी दिवस समारोह के अवसर पर माननीय केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री श्री अमित शाह की उपस्थिति में माननीय गृह राज्य मंत्री श्री नित्यानंद राय से यह पुरस्कार ग्रहण किया।


और पढ़ें View PDF
श्री अतुल भट्ट ने आर आई एन एल के अध्यक्ष-सह-प्रबंध निदेशक का कार्यभार संभाला    13-Sep-2021

श्री अतुल भट्ट ने आज आर आई एन एल-विशाखपट्टणम इस्पात संयंत्र के अध्यक्ष-सह-प्रबंध निदेशक का कार्यभार संभाला। इससे पूर्व श्री भट्ट मेकॉन लिमिटेड के अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक थे।  श्री अतुल भट्ट ने इस अवसर पर आर आई एन एल समूह को शुभकामनाएँ दीं। उन्होंने कहा कि आर आई एन एल-वी एस पी समूह अपने उत्कृष्ट कार्य व टीम भावना हेतु पहचाना जाता है।


और पढ़ें View PDF
माननीय इस्पात व ग्रामीण विकास राज्य मंत्री श्री फग्गन सिंह कुलस्ते ने फोर्ज्ड व्हील संयंत्र का भ्रमण किया    13-Sep-2021

भारत सरकार के माननीय इस्पात व ग्रामीण विकास राज्य मंत्री श्री फग्गन सिंह कुलस्ते ने आज राष्ट्रीय इस्पात निगम लिमिटेड के उत्तर प्रदेश के रायबरेली में स्थित फोर्ज्ड व्हील संयंत्र का भ्रमण किया। उन्होंने फोर्ज्ड व्हील संयंत्र के सा एरिया से लेकर विभिन्न अनुभागों, फोर्जिंग लाइन से लेकर हीट ट्रीटमेंट, फोर्ज्ड व्हील के मशीनिंग एवं परीक्षण व व्हील उत्पादन की पूरी प्रक्रिया का संदर्शन किया।


और पढ़ें View PDF
स्वतंत्रता दिवस समारोह संपन्न    15-Aug-2021

  उक्कुनगरम में स्वतंत्रता दिवस राष्ट्रीय उत्साह के साथ मनाया गया| आज उक्कुनगरम में आर आई एन एल – वाइजाग स्टील ने राष्ट्र के साथ मिलकर 75वाँ स्वतंत्रता दिवस राष्ट्रीय भावना से ओतप्रोत होकर मनाया| आर आई एन एल के अध्यक्ष-सह-प्रबंध निदेशक (अतिरिक्त प्रभार) श्री डी के मोहंती ने उक्कुनगरम के तृष्णा मैदान में राष्ट्रीय ध्वजारोहण किया और केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल के जवानों की सलामी ली| यह आयोजन कोविड-19 की सावधानियों के साथ कुछ सीमित संख्या में गणमान्य लोगों तक प्रत्यक्ष रूप से देखने के लिए प्रतिबंधित था| आर आई एन एल के इस 74वें स्वतंत्रता दिवस समारोह को ट्वीटर हैंडल एवं यू-ट्यूब पर सीधा प्रसारण हेतु उपलब्ध कराया गया था| इस अवसर पर कर्मचारियों एवं उनके परिवार के सदस्यों को संबोधित करते हुए श्री मोहंती ने आर आई एन एल के सभी कर्मचारियों एवं उनके परिवार के सदस्यों, केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल और होमगार्ड्स के जवानों, आपूर्तिकारों, ग्राहकों, भागीदारों, अंशधारकों एवं आर आई एन एल के सभी शुभचिंतकों को हार्दिक बधाई दी, जो इसकी इस लंबी यात्रा के सहभागी रहे हैं| उन्होंने उन सभी शहीदों को भावभीनी श्रद्धांजलि भी दी, जिन्होंने ‘आजाद भारत’ के सपनों को साकार करने के लिए अथक प्रयास किया और अनंत उद्यम किया| उन्होंने भारत सरकार द्वारा देश भर में भारत के अमृत महोत्सव अभियान को व्यापक स्तर पर संचालित करने के प्रयासों की सराहना की। यह नागरिक सहभागिता हेतु संचालित है, जो एक जन आंदोलन के रूप में परिवर्तित होगा और इस छोटे से बदलाव से राष्ट्रीय स्तर पर उल्लेखनीय बदलाव आएगा| उन्होंने बताया कि आर आई एन एल महामारी जैसी एक कठिन दौर से गुजर चुका है|


और पढ़ें View PDF
आर आई एन एल के अध्यक्ष-सह-प्रबंध निदेशक – अतिरिक्त प्रभार ने दिव्यांगजन को सहयोगी एवं सहायक उपकरण के वितरण शिविर का उद्घाटन किया    14-Aug-2021

आर आई एन एल – विशाखपट्टणम इस्पात संयंत्र के निदेशक (वाणिज्य) एवं अध्यक्ष-सह-प्रबंध निदेशक – अतिरिक्त प्रभार श्री देब कल्याण मोहंती ने आर आई एन एल के निगमित पर्यावरण दायित्व (सी ई आर) पहल के अंतर्गत ‘विकलांग व्यक्तियों को सहायक उपकरण वितरण शिविर’ का उद्घाटन किया।


और पढ़ें View PDF
श्री धर्मेंद्र प्रधान ने आर आई एन एल वाइजाग स्टील में जंबो कोविड सेवा सुविधा का उद्घाटन किया    30-May-2021

भारत सरकार के माननीय पेट्रोलियम एवं प्राकृतिक गैस व इस्पात मंत्री श्री धर्मेंद्र प्रधान ने आर आई एन एल वाइजाग स्टील के गुरजाडा कलाक्षेत्रम एवं हॉस्टल-1 में कोविड मरीजों के उपचार हेतु परिकल्पित 1000 बेड सुविधा के अंतर्गत 300 बेड (चरण-1) के जंबो कोविड सेवा सुविधा का वर्चुअल माध्यम से उद्घाटन किया। श्री धर्मेंद्र प्रधान ने अपने संबोधन में इस महामारी के दौरान पूरे देश में अनेक लोगों के जीवन बचाने हेतु अथक प्रयास करने एवं सेवा प्रदान करने को माध्यम से राष्ट्रीय हित में सहयोग देने हेतु आर आई एन एल-वाइजाग स्टील के प्रयासों की सराहना की।  उन्होंने महाराष्ट्र में प्रथम ऑक्सीजन एक्सप्रेस भेजने में आर आई एन एल के त्वरित एवं समर्पित प्रयास हेतु आर आई एन एल समूह की प्रशंसा की।  उन्होंने आर आई एन एल-वाइजाग स्टील के परिसर में यह जंबो कोविड सेवा सुविधा शुरु करने में सभी प्रकार से अपेक्षित सहयोग देने हेतु आंध्र प्रदेश सरकार को धन्यवाद दिया। भारत सरकार के माननीय इस्पात राज्य मंत्री श्री फग्गन सिंह कुलस्ते कार्यक्रम में उपस्थित थे।  उन्होंने कोविड से पीड़ित मरीजों के लिए चिकित्सीय द्रव ऑक्सीजन की आपूर्ति एवं अभी आंध्र प्रदेश सरकार एवं भारत सरकार के इस्पात मंत्रालय के सहयोग से इस जंबो कोविड सेवा सुविधा के माध्यम से मरीजों को समय पर राहत दिलाने हेतु आर आई एन एल समूह को बधाई दी।


और पढ़ें View PDF
पहली ऑक्सीजन एक्सप्रेस –- महामारी से लड़ने हेतु देश के साथ खड़ा आर आई एन एल     23-Apr-2021

आर आई एन एल, जो पूर्वी तट पर अवस्थित पहला समग्र इस्पात संयंत्र है और जिसके पास मुख्यत: इस्पात उत्पादन प्रक्रिया हेतु अपना ऑक्सीजन संयंत्र है, वर्तमान महामारी से जूझने में राष्ट्र को सहयोग देते हुए यह ऑक्सीजन संयंत्र शुरुआत से अब तक 9000 टन से अधिक एल ओ एम (लिक्विड मेडिकल ऑक्सीजन) की आपूर्ति कर चुका है।  इस संकट की घड़ी में महाराष्ट्र जैसे सुदूर क्षेत्रों को एल एम ओ की आपूर्ति करने की चुनौती को पूरा करते हुए जब 18 अप्रैल को भारतीय रेल द्वारा परिवहन का निर्णय लिया गया, तो तुरंत आर आई एन एल समूह ने कार्य शुरु कर दिया और भारतीय रेल के साथ सक्रिय भागीदारी निभाई।आपात स्थिति, संयंत्र के अंदर सड़क व रेल लॉजिस्टिक्स का आकलन करते हुए 18 अप्रैल को ही आर ओ आर ओ सुविधा हेतु रेल ट्रैक तैयार किया गया और रोल ऑन-रोल ऑफ (आर ओ आर ओ) सेवाओं हेतु 30 घंटे में एक रेल ट्रैक तैयार किया गया।  महाराष्ट्र से 7 खाली क्रयोजेनिक टैंकरों के साथ कुल 100 टन से अधिक एल एम ओ की वहन क्षमता वाली पहली ऑक्सीजन एक्सप्रेस 22 अप्रैल, 21 को पूर्वाह्न 4.00 बजे संयंत्र के वॉयर रॉड मिल-2 के सामने नवनिर्मित रैंप के पास पहुँची। सात टैंकरों में से, 4 टैंकरों की क्षमता 16 टन और तीन की क्षमता 14 टन की थी।  टैंकरों को क्लैंप की सहायता से फ्लैट वैगनों पर रखा गया और डिफ्लेटेड टैयर कंडीशन एवं डी-शैकल स्थिति में अपेक्षित एक किलोग्राम से अधिक दाब में रखा गया।वहाँ से टैंकरों को ए एस पी-1 एवं ए एस पी-5 में भरने से पूर्व उनका पूर्व भारमापन किया गया।


और पढ़ें View PDF
आर आई एन एल-वी एस पी ने लगभग 18000 करोड़ रुपये का कारोबार करके अनोखा निष्पादन किया – श्री पी के रथ, अध्यक्ष-सह-प्रबंध निदेशक    01-Apr-2021

आर आई एन एल-वी एस पी के अध्यक्ष-सह-प्रबंध निदेशक श्री पी के रथ ने बताया कि अभी हाल ही में समाप्त वित्त वर्ष 2020-21 के दौरान कंपनी ने 13% विकास दर और 4.45 मिलियन टन की बिक्री मात्रा में 4.0% प्रभावकारी वृद्धि हासिल करते हुए अब तक का दूसरा श्रेष्ठतम निष्पादन लगभग 18000 करोड़ रुपये का कारोबार किया है।  आर आई एन एल ने आखिरी के चार महीनों में लगभग 740 करोड़ रुपये का निवल लाभ दर्ज किया है।  मार्च, 2021 के दौरान पहली बार इतिहास बनाते हुए कंपनी ने 3,300 करोड़ का बिक्री कारोबार एवं 7,11,000 टन मात्रा की बिक्री की है।  यह बिक्री कारोबार मार्च, 2019 के रुपये 2,329 करोड के पिछले श्रेष्ठतम से 42% अधिक बढ़कर हुआ है।  उन्होंने प्रचालन के सभी क्षेत्रों में अनुकरणीय निष्पादन हासिल करने के लिए  आर आई एन एल-वी एस पी समूह को बधाई दी।  आज प्रशासनिक भवन के मुख्य सभागार में वर्चुवल माध्यम से कंपनी के वरिष्ठ प्राधिकारियों को संबोधित करते हुए श्री पी के रथ ने कंपनी के सर्वतोमुखी विकास का उल्लेख किया और बताया कि यह दिसंबर, 2020 से दर्ज हो रहे रिकार्ड स्तर के उत्पादन के बदौलत संभव हो सका है।


और पढ़ें View PDF
आर आई एन एल वी एस पी ने राष्ट्रीय सुरक्षा दिवस मनाया    12-Mar-2021

आर आई एन एल-विशाखपट्टणम इस्पात संयंत्र के कर्मचारियों ने 50वें राष्ट्रीय सुरक्षा दिवस मनाया।  इस अवसर पर आज वी एस पी के प्रशिक्षण केंद्र में एक समारोह आयोजित किया गया। 50वें राष्ट्रीय सुरक्षा दिवस का उद्देश्य ‘आपदा से सीख ग्रहण करना और सुरक्षित भविष्य हेतु तैयारी करना’ है। समारोह के मुख्य अतिथि एवं आंध्र प्रदेश सरकार के फैक्टरी निदेशक श्री डी सी एस वर्मा ने सुरक्षा मानकों की बढ़ोत्तरी एवं आर आई एन एल के बेहतरीन भावी सांख्यकीय प्रयासों की प्रशंसा की।  उन्होंने कहा कि हमें आपदाओं से सीख ग्रहण करनी होगी और छोटी-छोटी त्रुटियों को भी नजरंदाज नहीं करना होगा और हमेशा सुरक्षा के लिए कठिनतम परिस्थितियों से जूझने के लिए भी तत्पर रहना होगा। बेहतरीन कल के लिए सुरक्षा को संगठन का आधार बनाना होगा।


और पढ़ें View PDF