आर आई एन एल शीर्ष प्रबंधन 30 दिसंबर 2023 को तीसरी धमन भट्ठी शुरू करने की योजना के साथ आगे बढ़ रहा है    18-Dec-2023

यह कुछ श्रमिक संघों द्वारा किए गए दावों के आधार पर मीडिया द्वारा कुछ समाचारों के हाल ही के प्रकाशन के संदर्भ में है। आपको सूचित किया जाता है कि: आर आई एन एल की एक सुदृढ़ एवं पारदर्शी अधिप्राप्ति नीति व गुणवत्ता नियंत्रण प्रणाली है। आर आई एन एल के उत्पाद विनिर्माण प्रक्रिया के प्रत्येक चरण में गुणवत्ता की सख्त जांच के कारण घरेलू एवं निर्यात दोनों बाजारों में उत्कृष्ट गुणवत्ता के लिए जाने जाते हैं। संगठन का कायापलट करके उसे नकद लाभ प्राप्त करने की स्थिति में लाने हेतु यह जरूरी है कि कंपनी स्थापित क्षमता के अनुरूप उत्पादन करे।


और पढ़ें View PDF
आर आई एन एल में राष्ट्रीय ऊर्जा संरक्षण दिवस संपन्न    14-Dec-2023

आज विशाखपट्टणम इस्पात संयंत्र (आर आई एन एल) के अधिगम व विकास केंद्र के डॉ तेन्नेटि विश्वनाथम सभागार में राष्ट्रीय ऊर्जा संरक्षण दिवस मनाया गया। आर आई एन एल के निदेशक (परियोजना) और अतिरिक्त प्रभार निदेशक (प्रचालन) श्री ए के बागची ने आर आई एन एल के मुख्य महाप्रबंधक (संकर्म)-प्रभारी श्री एन वी स्वामी तथा आर आई एन एल के अन्य वरिष्ठ अधिकारियों की उपस्थिति में कार्यक्रम का उद्घाटन किया। नवोदित बच्चों द्वारा एक पारंपरिक स्वागत नृत्य और 2 छोटे बच्चों द्वारा ऊर्जा संरक्षण के महत्व पर प्रकाश डालते हुए एक स्किट ने दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। इस अवसर पर आर आई एन एल के बोलते हुए मुख्य अतिथि एवं निदेशक (परियोजना) और अतिरिक्त प्रभारी निदेशक (प्रचालन) श्री ए के बागची ने कर्मचारियों को ऊर्जा खपत और लागत को कम करने के लिए सभी सुविधाओं को निर्धारित क्षमता पर संचालित करने की सलाह दी।  श्री बागची ने 1 से 14 दिसंबर, 2023 तक विभिन्न कार्यक्रमों के माध्यम से सभी विभागों और स्कूलों के बीच व्यापक ऊर्जा संरक्षण जागरूकता अभियान चलाने के लिए ऊर्जा प्रबंधन विभाग समूह की सराहना की। इससे पहले महाप्रबंधक (ऊर्जा प्रबंधन विभाग)-प्रभारी श्री के सुधाकर ने आर आई एन एल में लागू किये जा रहे विभिन्न ऊर्जा संरक्षण उपायों पर प्रकाश डाला।


और पढ़ें View PDF
आर आई एन एल की धमन भट्ठी 2 कृष्णा ने शानदार रिकॉर्ड दर्ज किया: स्थापना से अब तक 50 मिलियन टन तत्प धातु उत्पादन का कीर्तिमान स्थापित किया|     26-Oct-2023

धमन भट्ठी -2 (कृष्णा) ने स्थापना से अब तक 50 मिलियन टन तप्त धातु उत्पादन को पार करके आर आई एन एल के लिए एक ऐतिहासिक कीर्तिमान हासिल किया।  21.03.1992 को प्रवर्तित धमन भट्ठी -2 (बीएफ-2) ने 25 अक्टूबर, 2023 की रात को यह महत्वपूर्ण कीर्तिमान हासिल किया।  इस अवसर का जश्न मनाने के लिए धमन भट्ठी -2 के नियंत्रण कक्ष में आयोजित एक समारोह में आर आई एन एल के अध्यक्ष-सह-प्रबंध निदेशक श्री अतुल भट्ट ने पूरी धमन भट्ठी टीम और आर आई एन एल समूह को बधाई दी।


और पढ़ें View PDF
आर आई एन एल ने चालू वित्तीय वर्ष की पहली छमाही में उत्पादन और विपणन दोनों क्षेत्रों में शानदार प्रदर्शन किया है    06-Oct-2023

चालू वित्त वर्ष की पहली छमाही (अप्रैल-सितंबर 2023-24) के दौरान 3,64,000 टन डब्ल्यू आर सी (वायर रॉड क्वायल), 2,23,000 टन की संरचनात्मक और 6,82,000 मूल्यवर्धित इस्पात (वीएएस) की कुल बिक्री  करके स्थापना के बाद से अब तक किसी भी वर्ष की पहली छमाही (अप्रैल-सितंबर अवधि) की तुलना में  सर्वोत्कृष्ट निष्पादन हासिल किया गया है।  वर्तमान पहली छमाही (वित्त वर्ष अप्रैल-सितंबर 2023-24) के दौरान, आर आई एन एल ने 1.95 मिलियन टन की बिक्री मात्रा और तैयार इस्पात में 10,780 करोड़ रुपये का बिक्री कारोबार हासिल किया है, जो पिछले वर्ष (अप्रैल-सितंबर 2022-23) की तुलना में क्रमशः 40% & 25% की प्रभावशाली वृद्धि दर्ज की है।


और पढ़ें View PDF
आर आई एन एल में देशभक्ति और उल्लास के साथ स्वतंत्रता दिवस मनाया गया     15-Aug-2023

"आइए अपनी चुनौतियों को अवसर मानकर उनका सामना करें और आर आई एन एल को देश का गौरव बनाने हेतु साथ मिलकर काम करें" – आर आई एन एल के अध्यक्ष-सह-प्रबंध निदेशक श्री अतुल भट्ट। आर आई एन एल-विशाखपट्टणम इस्पात संयंत्र ने समूचे राष्ट्र के साथ मिलकर देशभक्ति और उल्लास के साथ 77वाँ स्वतंत्रता दिवस मनाया।  आर आई एन एल के अध्यक्ष-सह-प्रबंध निदेशक श्री अतुल भट्ट ने आज उक्कुनगरम के विशाल तृष्णा मैदान में राष्ट्रीय ध्वज फहराया और केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल के जवानों की सलामी ली। इस अवसर पर कर्मचारियों और उनके परिवार के सदस्यों को संबोधित करते हुए श्री अतुल भट्ट ने आर आई एन एल के कर्मचारियों, उनके परिवार के सदस्यों, केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल के जवानों, होमगार्डों और विभिन्न स्कूलों के प्रधानाचार्यों, शिक्षकों और छात्रों, आपूर्तिकर्ताओं, ग्राहकों, भागीदारों, हितधारकों जैसे आर आई एन एल के विकास की लंबी यात्रा में शामिल प्रत्येक शुभचिंतक को स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामना दी।


और पढ़ें View PDF
आर आई एन एल-वी एस पी ने अधिगम व विकास केंद्र के प्रेक्षागृह में ‘अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस’ मनाया    08-Mar-2022

आर आई एन एल-वी एस पी ने आज अधिगम व विकास केंद्र के प्रेक्षागृह में ‘अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस’ मनाया। आर आई एन एल के अध्यक्ष-सह-प्रबंध निदेशक श्री अतुल भट्ट कार्यक्रम के मुख्य अतिथि थे और विशाखपट्टणम के सीमाशुल्क विभाग की अपर आयुक्त सुश्री आरती सक्सेना, आई आर एस विशिष्ट अतिथि वक्ता थीं।


और पढ़ें View PDF
आर आई एन एल ने ग्रीनटेक कार्पोरेट गवर्नेंस अवार्ड 2022 जीता    07-Mar-2022

राष्ट्रीय इस्पात निगम लिमिटेड-विशाखपट्टणम इस्पात संयंत्र (आर आई एन एल-वी एस पी) को ग्रीनटेक कार्पोरेट गवर्नेंस अवार्ड 2022 के विजेता के रूप में घोषित किया गया। आर आई एन एल-वी एस पी के निदेशक (वित्त) श्री वी वी वेणुगोपाल राव ने आज श्रीनगर (जम्मू व कश्मीर) के एस के आई सी सी में आयोजित कार्यक्रम में जम्मू व कश्मीर के राज्यपाल के सलाहकार श्री फारूख खान, आई पी एस (सेवानिवृत्त) से यह पुरस्कार ग्रहण किया।  ग्रीनटेक कार्पोरेट गवर्नेंस अवार्ड उन कंपनियों को प्रदान किया जाता है,


और पढ़ें View PDF
आर आई एन एल के अध्यक्ष-सह-प्रबंध निदेशक ने अंतरराष्ट्रीय एवं राष्ट्रीय पुरस्कार प्राप्त करनेवाले कर्मचारियों को सम्मानित किया    05-Mar-2022

अंतरराष्ट्रीय पुरस्कार: आर आई एन एल के अध्यक्ष-सह-प्रबंध निदेशक श्री अतुल भट्ट ने आई सी क्यू सी सी-2021 के अंतरराष्ट्रीय पुरस्कार विजेताओं को सम्मानित किया|  ‘क्वालिटी सर्किल फोरम ऑफ इंडिया (क्यू सी एफ आई)’ के तत्वावधान में भारत में इस वर्ष नवंबर, 2021 के दौरान हैदराबाद में अंतरराष्ट्रीय गुणवत्ता नियंत्रण चक्र सम्मेलन (आई सी क्यू सी सी-2021) आयोजित किया गया।  श्री सी एच बाबू राव, श्री एम शैलेश, श्री एम दुर्गा प्रसाद, श्री जी श्रीनिवास राव और श्री टी प्रसाद से गठित इस्पात गलन शाला की गुणवत्ता चक्र समूह ‘प्रेरणा’ ने ‘पार एक्सेलेंस’ पुरस्कार हासिल किया| श्री एस वेंकटेश्वरुलु, श्री जे सत्य कुमार, श्री ए अच्युत रामय्या, श्री वी भोगेश्वर राव और श्री के श्रीनिवास राव से गठित आर एस व आर एस विभाग के गुणवत्ता चक्र समूह ‘नियंत्रण’ ने ‘एक्सेलेंस’ पुरस्कार प्राप्त किया| श्री टी रामकृष्ण, श्री दीपंकर डे, श्री ए गोविंद राव, श्री एस श्रीनिवासराव और श्री एम वासु से गठित अधिगम व विकास केंद्र के गुणवत्ता चक्र समूह ‘प्रगति’ ने ‘एक्सेलेंस’ पुरस्कार हासिल किया|  आर आई एन एल ने दशकों से अधिक समय तक आई सी क्यू सी सी में अपनी सतत भागीदारी हेतु ‘दीर्घकालिक प्रतिभागिता पुरस्कार’ भी जीता|


और पढ़ें View PDF
आर आई एन एल-वी एस पी में राष्ट्रीय सुरक्षा दिवस मनाया गया    04-Mar-2022

आज आर आई एन एल-विशाखपट्टणम इस्पात संयंत्र में 51वाँ राष्ट्रीय सुरक्षा दिवस मनाया गया|  इस अवसर पर, आज वी एस पी के अधिगम व विकास केंद्र (एल एंड डी सी) प्रेक्षागृह में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया|  51वें राष्ट्रीय सुरक्षा दिवस का विषय ‘युवा सोच का संपोषण एवं सुरक्षा संस्कृति का विकास’ था|


और पढ़ें View PDF
आर आई एन एल को इस्पात राजभाषा सम्मान पुरस्कार     04-Mar-2022

माननीय इस्पात मंत्री श्री राम चंद्र प्रसाद सिंह ने आर आई एन एल को ‘इस्पात राजभाषा सम्मान’ पुरस्कार प्रदान किया|  आर आई एन एल-वी एस पी के अध्यक्ष-सह-प्रबंध निदेशक श्री अतुल भट्ट और निदेशक (वाणिज्य) एवं निदेशक (कार्मिक)-अतिरिक्त प्रभार श्री डी के मोहंती ने तमिलनाडु के मदुरै में आयोजित इस्पात मंत्रालय की हिंदी सलाहकार समिति की बैठक में ये पुरस्कार ग्रहण किये|


और पढ़ें View PDF
आर आई एन एल के लिए वर्ष 2022 बहुत ही बेहतर होगा – अध्यक्ष-सह-प्रबंध निदेशक श्री अतुल भट्ट    01-Jan-2022

आर आई एन एल-वी एस पी के अध्यक्ष-सह-प्रबंध निदेशक श्री अतुल भट्ट ने आज नव वर्ष के अवसर पर अपने संबोधन में कहा कि ‘वर्ष 2022 आर आई एन एल के लिए बहुत ही बेहतर होगा।‘  आगे उन्होंने कहा कि ‘जहाँ तक उत्पादन एवं बिक्री का संबंध है, ‘जनवरी-मार्च’ की तिमाही आर आई एन एल के इतिहास में अब तक की श्रेष्ठ तिमाही रही है।  महामारी की खतरनाक दूसरी लहर से कई लोग प्रभावित हुए। इस अवधि के दौरान हमने अपने कई साथियों को खोया है।  इस अवसर पर मैं उन सभी कोविड योद्धाओं, स्वास्थ्यकर्मियों एवं फ्रंटलाइन कर्मियों को धन्यवाद देता हूँ, जिन्होंने इस कठिन दौर में एकजुटता दिखाई।  मुझे खुशी है कि स्वास्थ्य की समस्याओं से परेशान कुछेक को छोड़कर शेष सभी कर्मचारी एवं ठेका श्रमिकों का टीकाकरण हो गया है।‘  नव वर्ष 2022 के आरंभिक दिवस के अवसर पर आर आई एन एल के अध्यक्ष-सह-प्रबंधक श्री अतुल भट्ट ने आर आई एन एल-वी एस पी में निदेशक गण, मुख्य महाप्रबंधक गण, श्रमिक संघों के नेता एवं स्टील एक्जेक्यूटिव असोसिएशन, विप्स, अनुसूचित जाति व अनुसूचित जनजाति संघ एवं अन्य पिछड़े वर्ग संघ के प्रतिनिधियों के छोटे समूह को संबोधित किया।


और पढ़ें View PDF
आर आई एन एल-वी एस पी में राष्ट्रीय ऊर्जा संरक्षण सप्ताह मनाया गया    20-Dec-2021

आर आई एन एल-वी एस पी में 13 से 18 दिसंबर तक ‘राष्ट्रीय ऊर्जा संरक्षण सप्ताह’ मनाया गया।  आर आई एन एल के एल व डी सी प्रेक्षागृह में आज समापन समारोह आयोजित किया गया। आर आई एन एल के अध्यक्ष-सह-प्रबंध निदेशक श्री अतुल भट्ट ने अपने संबोधन में कहा कि ‘आर आई एन एल शुरुआत से ही ऊर्जा दक्षता अभियान में अग्रणी रहा है।  आर आई एन एल में अपनायी गयी अद्यतन प्रौद्योगिकियों से संगठन में विशिष्ट ऊर्जा खपत में 0.65 जी सी ए एल/टी सी एस तक कमी लाने में सहयोग मिला।


और पढ़ें View PDF
आर आई एन एल में प्रतिष्ठा सप्ताह समारोह मनाया गया    18-Dec-2021

‘आजादी का अमृत महोत्सव, कार्यक्रम के तहत 1971 के युद्ध में भारत की विजय को आर आई एन एल-वी एस पी में 13 से 19 दिसंबर 2021 तक प्रतिष्ठा सप्ताह समारोह’ अंश के रूप में मनाया गया|


और पढ़ें View PDF
इंटर स्टील बैडमिंटन चैंपियन : आर आई एन एल    13-Dec-2021

इस्पात संयंत्र खेल मंडल (एस पी एस बी) के तत्वावधान में दि.10 से 12 दिसंबर,  2021 तक बोकारो इस्पात संयंत्र  में आयोजित स्टील बैडमिंटन चैंपियनशिप 2021-22 में विजेता बना|  आर आई एन एल ने फाइनल्स में राऊरकेला इस्पात संयंत्र (आर एस पी) को 2-0 से हराया|  इस चैंपियनशिप में आर एस पी, आर आई एन एल, दुर्गापुर, सेलम, आई एस पी, बोकारो, टाटा और वी आई एस एल के आठ टीमों ने भाग लिया|


और पढ़ें View PDF
आर आई एन एल के अध्यक्ष-सह-प्रबंध निदेशक श्री अतुल भट्ट ने उत्कृष्ट ऊर्जा दक्ष इकाई पुरस्कार की प्राप्ति के उपलक्ष्य में आर आई एन एल समूह को बधाई दी    10-Nov-2021

ऊर्जा प्रबंधन में उत्कृष्टता हेतु 24 से 27 अगस्त, 2021 तक ऑनलाइन में आयोजित जी बी सी राष्ट्रीय पुरस्कार प्रतियोगिता में सी आई आई द्वारा नवरत्न सार्वजनिक इस्पात कंपनी आर आई एन एल-वी एस पी को संगठन में ऊर्जा संरक्षण प्रयासों की मान्यता में उत्कृष्ट ऊर्जा दक्ष इकाई पुरस्कार प्रदान किया गया।  श्री भट्ट ने इस अनोखी उपलब्धि हेतु वी एस पी समूह को बधाई दी और बताया कि यह पुरस्कार वास्तव में ऊर्जा संरक्षण के प्रति पूरे कार्यदल की प्रतिबद्धता को प्रतिबिंबित करता है।


और पढ़ें View PDF
आर आई एन एल वाइजाग स्टील द्वारा मॉक ड्रिल आयोजित     25-Jun-2021

राष्ट्रीय इस्पात निगम लिमिटेड-विशाखपट्टणम इस्पात संयंत्र द्वारा बेंजोल संयंत्र के अपरिष्कृत एवं परिसज्जित उत्पाद भंडारण में काल्पनिक आग के पश्चात उससे निबटने के संदर्भ में साइट पर आपातकालीन तैयारी के परीक्षण हेतु फुल स्केल मॉक ड्रिल का आयोजन किया गया। केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल के फायर विंग, चिकित्सा सेवा, गैस सुरक्षा, अनुरक्षण, सुरक्षा विभाग, केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सुरक्षा) और मानव संसाधन विभाग आदि जैसी आपातकालीन सेवाओं के प्रतिनिधियों ने इस मॉक ड्रिल में सक्रिय रूप से भाग लिया।


और पढ़ें View PDF
अटल सुरंग से आर आई एन एल-वाइजाग स्टील का जुड़ाव    03-Oct-2020

आर आई एन एल-वाइजाग स्टील को “अ‍टल सुरंग” से जुड़े होने का गौरव प्राप्त है, जो 10,000 फुट की ऊँचाई पर बने राजमार्ग पर बनाई गई सबसे लंबी सुरंग है| आर आई एन एल ने इस गारवशाली परियोजना के लिए आवश्यक टी एम टी बार्स के अधिकांश हिस्से, लगभग 8,500 टन की आपूर्ति की है| 9.02 किलोमीटर लंबी यह सुरंग मनाली से लाहौल स्पिति घाटी को वर्ष भर जोड़ना सुनिश्चित करती है| भारी बर्फबारी के कारण यह घाटी वर्ष में लगभग छ: महीनों तक कटी हुई रहती थी| इस सुरंग के बन जाने से मनाली और लेह के बीच की दूरी में लगभग 46 किलोमीटर की कमी और यात्रा समय में लगभग 4 से 5 घंटे तक कमी आई है| इस गौरवशाली अवसर पर आर आई एन एल के अध्यक्ष-सह-प्रबंध निदेशक श्री पी के रथ ने आर आई एन एल समूह को बधाई देते हुए कहा कि “प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के द्वारा इंजीनियरिग के इस अद्भुत नमूने अर्थात “अ‍टल सुरंग”, 10,000 फुट की ऊँचाई पर राजमार्ग पर बने इस सुरंग के उद्घाटन किए जाने पर आज पूरे देश के साथ मिलकर आर आई एन एल बधाई देता है|


और पढ़ें View PDF
एम एम एस एम से नया उत्पाद     27-May-2020

आर आई एन एल-वी एस पी के मीडियम मर्चेंट स्ट्रक्चरल मिल (एम एम एस एम) से पहली बार बाजार में बढ़ती माँग की पूर्ति हेतु रोल स्टैंड्स को परिवर्तित करते हुए 125 X 125 एम एम बिलेट बनाये गये।  इसके पहले, एम एम एस एम से अधिकतम 90 X 90 एम एम के बिलेट ही बनाये जाते थे।  आई एस:2830 श्रेणी के ट्रायल प्रचालन सफलतापूर्वक पूरे किये गये। हालाँकि आवश्यकता के अनुरूप अन्य श्रेणियों का उत्पादन भी किया जा सकता है। 


और पढ़ें View PDF
फोर्ज्ड व्हील संयंत्र के हॉट ट्रायल शुरु    08-Feb-2020

नवरत्न सार्वजनिक उपक्रम आर आई एन एल द्वारा उत्तर प्रदेश के लालगंज, रायबरेली में स्थापित अपने फोर्ज्ड व्हील संयंत्र से हॉट ट्रायल सफलतापूर्वक आरंभ किये गये।


और पढ़ें View PDF
इस्पात उद्योग में ऊर्जा संरक्षण एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है    16-Dec-2019

राष्ट्रीय ऊर्जा संरक्षण दिवस के अवसर पर आज आर आई एन एल-वी एस पी में आयोजित ऊर्जा संरक्षण पखवाड़ा समापन कार्यक्रम में संगठन के अध्यक्ष-सह-प्रबंध निदेशक श्री पी के रथ ने कहा कि आर आई एन एल-वी एस पी वर्ष-दर-वर्ष ऊर्जा संरक्षण में उत्कृष्टता का प्रदर्शन करते हुए देश में सर्वश्रेष्ठ ऊर्जा दक्ष इस्पात संयंत्र के रूप में पहचाना जा रहा है।  उन्होंने बताया कि इस दिशा में प्राप्त विभिन्न राष्ट्रीय पुरस्कार हमारे इन्हीं प्रयासों के प्रमाण हैं।  इस अवसर श्री रथ ने कहा कि आर आई एन एल-वी एस पी समूह शुरुआत से ऊर्जा संरक्षण को महत्व देता आ रहा है और विभिन्न ऊर्जा दक्ष पद्धतियों के कार्यान्वयन के माध्यम से कंपनी की ख्याति बढ़ा रहा है।


और पढ़ें View PDF