उक्कुनगरम में अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस मनाया गया    21-Jun-2019     Read in English
आर आई एन एल-वी एस पी द्वारा उक्कुनगरम के एम पी हाल में पाँचवाँ अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस मनाया गया, जिसमें सभी लोगों ने सक्रिय रूप से भाग लिया। आर आई एन एल के निदेशक (कार्मिक) श्री किशोर चंद्र दास ने ज्योति प्रज्वलन के साथ योग सत्र का उद्घाटन किया। किया। बड़ी संख्या में वी एस पी कर्मचारियों एवं उनके परिवार के सदस्यों, ऑर्ट ऑफ लिविंग, ब्रह्मकुमारी, चिन्मया मिशन एवं जूनियर चैंबर ऑफ इंडिया (जे सी आई), केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल के सदस्यों ने भाग लिया। इस अवसर पर श्री किशोर चंद्र दास ने शारीरिक एवं मानसिक तौर पर स्वस्थ रहने एवं तनावमुक्त रहने के लिए सभी को नियमित तौर पर योगाभ्यास की आवश्यकता को रेखांकित किया।  उन्होंने कहा कि आर आई एन एल द्वारा टाउनशिप में कई वर्षों से योग के नियमित अभ्यास हेतु सत्र चलाये जा रहे हैं।  कार्यक्रम में कार्यपालक निदेशक (कार्मिक व औद्योगिक संबंध) श्री देबाशीष रे, सहायक महाप्रबंधक (खेल) श्री एम एस कुमार, श्रमिक संघों, स्टील एक्जेक्यूटिव असोसिएशन, अनुसूचित जाति व अनुसूचित जनजाति संघ, अन्य पिछड़ा वर्ग असोसिएशन आदि के प्रतिनिधियों ने भाग लिया। उप महाप्रबंधक (सूचना प्रौद्योगिकी) डॉ बी जी रेड्डी ने समूह का स्वागत किया और साथ ही योग के महत्व का उल्लेख किया। योग शिक्षक श्री ए कनका राव  एवं श्रीमती ए श्यामला ने सत्र का संचालन किया।