आर आई एन एल ने राष्ट्रीय खेल दिवस मनाया    29-Aug-2020     Read in English
स्वर्गीय मेजर ध्यानचंद जयंती की याद में आर आई एन एल में 29 अगस्त, 2020 को राष्ट्रीय खेल दिवस मनाया गया| राष्ट्रीय खेल दिवस के अवसर पर कर्मचारियों एवं उनके आश्रितों के लिए ऑनलाइन योग प्रतियोगिता कराई गई| यह प्रतियोगिता 1) 35 वर्ष से ऊपर पुरुष, 2) 35 वर्ष से नीचे पुरुष, 3) 35 वर्ष से ऊपर महिला, 4) 35 वर्ष से नीचे महिला, जैसी चार श्रेणियों में आयोजित की गई| इसमें कुल 51 पुरुषों एवं 49 महिलाओं ने भाग लिया| कर्नल सी के नायुडु उक्कु स्टेडियम में आयोजित समापन समारोह के मुख्य अतिथि आर आई एन एल के निदेशक (कार्मिक) श्री के सी दास ने विजेताओं को पुरस्कार प्रदान किये| कार्यक्रम में स्वर्गीय मेजर ध्यानचंद के प्रति श्रद्धा सुमन भी अर्पित किया गया| महाप्रबंधक (खेल) श्री एम एस कुमार ने उपस्थित लोगों का स्वागत किया|इस अवसर पर बोलते हुए श्री किशोर चंद्र दास ने बताया कि आर आई एन एल आरंभ से ही खेल को बढ़ावा देता आ रहा है और कोविड-19 की अनेक बाधाओं के बावजूद भी खेल विभाग कई खेल गतिविधियों का ऑनलाइन कोचिंग संचालित कर रहा है| उन्होंने यह भी बताया कि जैसे ही खेल की गतिविधियाँ शुरू हो जाएंगी, खेल विभाग इस वित्त वर्ष में खेल की कई गतिविधियों का आयोजन करेगा|  खेल विभाग द्वारा इस संकट की घड़ी में भी नवाचार का उपयोग करते हुए ऑनलाइन के माध्यम से योग की प्रतियोगिता कराने के लिए श्री दास ने खेल विभाग की प्रशंसा की| उन्होंने उल्लेख किया कि जब कोविड-19 मानवता को दुखदायी बना रहा है, उस समय में भी आर आई एन एल कई मामलों में आगे बढ़ रहा है|महिला वर्ग के 35 वर्ष से ऊपर महिला श्रेणी में श्रीमती सी एच मंजुला को विजेता, श्रीमती बिजय लक्ष्मी बेहरा को उप विजेता एवं श्रीमती एस विजय लक्ष्मी को तृतीय पुरस्कार का खिताब दिया गया, इसी वर्ग के 35 वर्ष से नीचे महिला श्रेणी में श्रीमती जी रेणुका को विजेता, श्रीमती पी राज्य लक्ष्मी प्रसन्ना को उप विजेता एवं श्रीमती जी निमिशा को तृतीय पुरस्कार विजेता घोषित किया गया| श्री एस पी एस खालसा (81) और श्रीमती श्वेता उपासनी (माधाराम खदान से गृहिणी) को विशेष पुरस्कार प्रदान किए गए|