‘हम सकारात्मकता के साथ नए वर्ष की शुरुआत कर रहे हैं’ आर आई एन एल के अध्यक्ष-सह-प्रबंध निदेशक श्री पी के रथ    01-Jan-2021     Read in English
आर आई एन एल – वी एस पी के अध्यक्ष-सह-प्रबंध निदेशक श्री पी के रथ ने आज नव वर्ष  के अवसर पर संदेश देते हुए कहा कि हम नए वर्ष की शुरुआत सकारात्मकता के साथ कर रहे हैं| 20 महीनों के अंतराल के पश्चात हमने दिसंबर, 20 के दौरान 2,100 करोड़ रुपए के बिक्री कारोबार को पार किया है और हम उत्साहित हैं कि 29 महीनों के अंतराल के पश्चात हम 170 करोड़ रुपयों का निवल लाभ प्राप्त करने वाले हैं| बाजार की अनुकूल परिस्थितियों और द्रव इस्पात उत्पादन दर 113 हीट प्रतिदिन के रिकार्ड स्तर पर होने के कारण यह संभव हो पाया है तथा इससे 6.3 मिलियन टन/वर्ष उत्पादन क्षमता के 98% की पूर्ति हुई है| कंपनी में यह पहली बार हुआ है|नव वर्ष 2021 की पहली तारीख़ के अवसर पर उन्होंने कहा कि दिसंबर, 20 के दौरान तप्त धातु उत्पादन, द्रव इस्पात उत्पादन एवं कोक ओवेन पुशिंग सभी ने अभी तक का सर्वश्रेष्ठ उत्पादन दर्ज किया है| आर आई एन एल के अध्यक्ष-सह-प्रबंध निदेशक श्री पी के रथ निदेशकों, वरिष्ठ अधिकारियों तथा श्रमिक संघों के नेताओं के एक छोटे समूह को मुख्य प्रशासनिक भवन के मुख्य सम्मेलन कक्ष में संबोधित कर रहे थे| इस कार्यक्रम को सोशल मीडिया प्लेटफार्म जैसे फेस बुक, ट्वीटर पर वर्चुवल रूप में उपलब्ध कराया गया था| आर आई एन एल-वी एस पी के निगमित संचार विभाग के द्वारा यह व्यवस्था की गई थी| अपने संबोधन के पूर्व अध्यक्ष-सह-प्रबंध निदेशक श्री पी के रथ ने तीन अनोखी डिजीटल पहलों का उद्घाटन किया| उनमें से एक मोबाइल एप्प ‘आर आई एन एल-डुगडुगी’ है, जिसका उद्देश्य आर आई एन एल के आंतरिक व बाह्य जानकारियों को आसान तरीके से साझा करना है| यह स्टील कार्पोरेट जगत में एकल सुविधा है और इसका विकास घरेलू स्तर पर आर आई एन एल-वी एस पी के निगमित संचार विभाग द्वारा किया गया है| आर आई एन एल के अध्यक्ष-सह-प्रबंध निदेश्क द्वारा जिस डिजिटल सुविधा का शुभारंभ किया गया, वह ‘आर आई एन एल-ई-सुविधा’ है, जो डिजिटल मीडिया के माध्यम से वाइजाग स्टील से आसान प्रापण उपलब्ध कराएगी|इसका विकास आर आई एन एल के सूचना प्रौद्योगिकी विभाग के सहयोग से विपणन विभाग द्वारा किया गया है| डिजिटल पहल की तीसरी सुविधा आर आई एन एल की ‘स्पोर्ट एलबम-ई कॉफी टेबुल बुक’ को जारी करना है| यह एक डिजिटल रिकार्ड बुक है,  जिसमें आर आई एन एल में खेल की सुविधाओं एवं उपलब्धियों की झलक के फोटोग्राफ संग्रहित हैं| इस किताब का प्रकाशन निगमित संचार विभाग के सहयोग से खेल विभाग द्वारा किया गया है| श्री पी के रथ ने अपने संबोधन में लागत नियंत्रण एवं उत्पादन बढ़ाने पर बल दिया| उन्होंने राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पुरस्कार जीतने के उपलक्ष्य में आर आई एन एल समूह की प्रशंसा की| उन्होंने कोविड-19 महामारी से बेहतरी से निबटने के लिए आर आई एन एल समूह विशेषत: अस्पताल कर्मियों की भी प्रशंसा की| महाप्रबंधक (निगमित संचार) प्रभारी श्री आर पी शर्मा ने स्वागत भाषण प्रस्तुत किया| सभी निदेशकगण, मुख्य सतर्कता अधिकारी, कार्यपालक निदेशकगण, श्रमिक संघों के नेतागण, स्टील एक्जेक्यूटिव असोसिएशन, विप्स, अनुसूचित जाति व अनुसूचित जनजाति संघ तथा अन्य पिछड़ा वर्ग संघ के प्रतिनिधिगण इस कार्यक्रम में उपस्थित थे|