गुवाहाटी में आर आई एन एल-वैजाग स्टील्स का नया स्टॉकयार्ड     29-Jul-2021     Read in English
भारत सरकार द्वारा पूर्वोत्तर क्षेत्र में संचालित विभिन्न विकासात्मक प्रयासों के अनुरूप, विशाखपट्टणम इस्पात संयंत्र की निगमित इकाई राष्ट्रीय इस्पात निगम लिमिटेड ने भारत के पूर्वोत्तर क्षेत्र में वैजाग स्टील के गुणवत्तापूर्ण उत्पादों की उपलब्धता को सुनिश्चित करने के क्रम में असम की राजधानी गुवाहाटी में एक नया स्टॉकयार्ड खोला है।नया स्टॉक यार्ड, भारत के अंतर्देशीय जलमार्ग प्राधिकरण, गुवाहाटी के पांडु परिसर में स्थित है|  वैजाग स्टील के उत्पादों का पहला ट्रेन रेक 26 जुलाई, 2021 को यहां पहुंचा|  निदेशक (वाणिज्य) और अध्यक्ष-सह-प्रबंध निदेशक - अतिरिक्त प्रभार श्री डी के मोहंती ने बाजार में कंपनी की पैठ बढ़ाने हेतु आर आई एन एल समूह और खासकर विपणन विभाग को बधाई देते हुए कहा कि इस स्टॉकयार्ड से पूर्वोत्तर क्षेत्र में ग्राहकों की जरूरतों की पूर्ति होगी और उस क्षेत्र के बुनियादी ढांचे के विकास व विकास परियोजनाओं में सहयोग मिलेगा|