आर आई एन एल-वी एस पी में राष्ट्रीय ऊर्जा संरक्षण सप्ताह मनाया गया    20-Dec-2021     Read in English
आर आई एन एल-वी एस पी में 13 से 18 दिसंबर तक ‘राष्ट्रीय ऊर्जा संरक्षण सप्ताह’ मनाया गया।  आर आई एन एल के एल व डी सी प्रेक्षागृह में आज समापन समारोह आयोजित किया गया। आर आई एन एल के अध्यक्ष-सह-प्रबंध निदेशक श्री अतुल भट्ट ने अपने संबोधन में कहा कि ‘आर आई एन एल शुरुआत से ही ऊर्जा दक्षता अभियान में अग्रणी रहा है।  आर आई एन एल में अपनायी गयी अद्यतन प्रौद्योगिकियों से संगठन में विशिष्ट ऊर्जा खपत में 0.65 जी सी ए एल/टी सी एस तक कमी लाने में सहयोग मिला।श्री भट्ट ने लगातार पाँच वर्षों के लिए उत्कृष्ट ऊर्जा दक्ष इकाई पुरस्कार प्राप्त करते हुए राष्ट्रीय ऊर्जा लीडर बने रहने हेतु आर आई एन एल समूह को बधाई दी।  इस अवसर पर उन्होंने ध्यानकेंद्रित प्रयासों से विशिष्ट ऊर्जा खपत में कमी लाते हुए उसे 6.0 जी सी एल/टी सी एस से कम बनाये रखने हेतु आर आई एन एल समूह का आह्वान किया।कार्यक्रम में निदेशक (वित्त) श्री वी वी वेणुगोपाल राव, निदेशक (वाणिज्य) एवं  निदेशक (कार्मिक) अतिरिक्त प्रभार श्री डी के मोहंती, निदेशक (परियोजना) श्री के के घोष, निदेशक (प्रचालन) श्री ए के सक्सेना, मुख्य सतर्कता अधिकारी श्री के वी नागिरेड्डी, मुख्य महाप्रबंधक (संकर्म) प्रभारी श्री अभिजीत चक्रवर्ती एवं स्टील एक्जेक्यूटिव असोसिएशन, श्रमिक संघों, अन्य पिछड़े वर्ग संघ, अनुसूचित जाति व अनुसूचित जनजाति संघ, विप्स के प्रतिनिधि उपस्थित थे।