राष्ट्रीय इस्पात निगम लिमिटेड की 40वीं वार्षिक आम बैठक ए जी एम आयोजित    28-Sep-2022     Read in English
राष्ट्रीय इस्पात निगम लिमिटेड, नवरत्न सार्वजनिक उपक्रम की 40वीं वार्षिक आम बैठक (एजीएम) 28 सितंबर, 2022 को विशाखपट्टणम में स्थित अपने पंजीकृत कार्यालय में आयोजित की गई। आर आई एन एल के अध्यक्ष-सह-प्रबंध निदेशक एवं निदेशक (कार्मिक) (अतिरिक्त प्रभार) श्री अतुल भट्ट ने बैठक की अध्यक्षता की।   इस्पात मंत्रालय, भारत सरकार के अवर सचिव श्री एस नारायणस्वामी ने राष्ट्रपति की ओर से अधिकृत मनोनीत सदस्य के रूप में नई दिल्ली से वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से इस बैठक में भाग लिया। आर आई एन एल के अध्यक्ष-सह-निदेशक श्री अतुल भट्ट ने आरआईएनएल/वीएसपी के अंशधारकों को संबोधित किया और कंपनी की स्थिति स्पष्ट की। अपने संबोधन में उन्होंने उल्लेख किया कि वित्तीय वर्ष 2021-22 के दौरान, कंपनी ने पिछले वर्ष की तुलना में 57% की वृद्धि सहित 128,215 करोड़ रुपये का अब तक उच्चतम कारोबार हासिल किया। साथ ही, कंपनी ने 6 वित्तीय वर्षों के बाद सकारात्मक पूर्व कर लाभ (पीबीटी) अर्जित किया। वर्ष के दौरान, कंपनी ने पिछले वर्ष की तुलना में 148% की वृद्धि सहित 3469 करोड़ रुपये का ब्याज, कर, मूल्यह्रास, परिशोधन पूर्व अर्जन (ई.बी.आई.टी.डी.ए) हासिल किया।कंपनी ने वित्तीय वर्ष 2021-22 में 1,923 करोड़ रुपये का नकद लाभ भी अर्जित किया है। कोकिंग कोयला संकट के कारण चौथी तिमाही में सीमित प्रचालन के बावजूद, पिछले वर्ष की तुलना में वर्ष के दौरान सभी प्रमुख उत्पादन क्षेत्रों में वृद्धि के साथ सर्वश्रेष्ठ निष्पादन दर्ज किया गया। वर्ष के दौरान प्राप्त 5.77 एम टी तप्तधातु उत्पादन देश में सार्वजनिक क्षेत्र के इस्पात संयंत्र की किसी एक इकाई के लिए सर्वोच्च है। वर्ष के दौरान सभी महत्वपूर्ण तकनीकी-आर्थिक मापदंडों पर सर्वश्रेष्ठ निष्पादन दर्ज किया गया।  पिछले वर्ष की तुलना में उच्च मूल्यवर्धित इस्पात उत्पादन में 29% वृद्धि दर्ज की गई।  ग्राहकों की आवश्यकता के आधार पर, वर्ष के दौरान 22 नए ग्रेड विकसित किए गए।निदेशक (वाणिज्य) श्री देब कल्याण मोहंती, निदेशक (परियोजना) श्री के के घोष, निदेशक (प्रचालन) श्री ए के सक्सेना ने वार्षिक आम बैठक में भाग लिया और स्वतंत्र निदेशक एवं नामांकन प्रतिदान नीति/मानव संसाधन समिति की अध्यक्ष डॉ सीता सिन्हा और अध्यक्ष, स्वतंत्र निदेशक एवं हितधारक संबंध, निवेशक शिकायत और परियोजना समीक्षा समिति के अध्यक्ष श्री घनश्याम सिंह तथा मेसर्स ग्रंधि व कंपनी सनदी लेखाकर, सांविधिक लेखापरीक्षक वार्षिक आम बैठक में उपस्थित थे।  स्वतंत्र निदेशक और लेखा परीक्षा समिति व मेसर्स विनोद कोठारी एंड कंपनी के अध्यक्ष श्री सुनील कुमार हिरानी, कंपनी सचिव, कोलकाता सचिवीय लेखापरीक्षकों ने वार्षिक आम बैठक में वर्चुअल रूप से भाग लिया। आर आई एन एल के कंपनी मामले विभाग ने बैठक की कार्यवाही का समन्वय किया।