आर आई एन एल द्वारा आय सृजन के प्रति सशक्त बनाने हेतु 100 विशेष विकलांग लोगों को अपने निगमित पर्यावरण दायित्व सी ई आर के तहत कौशल प्रशिक्षण    14-Mar-2023     Read in English
दिव्यांगजनों (विभिन्न विकलांग व्यक्तियों) के सशक्तीकरण और उन्हें आजीविका अर्जन में सक्षम बनाने के उद्देश्य से आर आई एन एल ने विशाखपट्टणम में 100 विकलांग लाभार्थियों को कौशल विकास का प्रशिक्षण प्रदान किया। आर आई एन एल ने जन शिक्षण संस्थान (कौशल विकास और उद्यमिता मंत्रालय के तहत) के साथ मिलकर अपने निगमित पर्यावरण दायित्व की गतिविधि के तहत लाभार्थियों में आवश्यक कौशल विकसित करने की सुविधाएँ सृजित करने हेतु 4.95 लाख रुपये खर्च किया।आर आई एन एल प्रबंधन ने प्रशिक्षुओं को आवश्यक कौशल प्रदान करने के लिए जे.एस.एस. (जन शिक्षण संस्थान) के विशेष प्रशिक्षकों के माध्यम से उन्हें दिन के प्रशिक्षण केंद्रों में सिलाई करने, अगरबत्ती बनाने, मोमबत्ती बनाने, फिनाइल बनाने और डिटर्जेंट बनाने जैसे विभिन्न प्रकार के कौशलों का प्रशिक्षण प्रदान किया। सिलाई प्रशिक्षण की अवधि 3 महीने और घरेलू जरूरतों की तैयारी वाले प्रशिक्षण की अवधि 2 महीने का था।