आर आई एन एल ने लगातार 5 वीं बार प्रतिष्ठित नेशनल इनर्जी लीडर पुरस्कार जीतकर अभूतपूर्व कीर्तिमान बनाया, जो किसी भी उद्योग के लिए अनुकरणीय है    04-Oct-2023     Read in English
आर आई एन एल ने लगातार पाँचवीं बार प्रतिष्ठित नेशनल इनर्जी लीडर पुरस्कार प्राप्त किया है|  हाल ही में हैदराबाद में आयोजित एक समारोह में भारत सरकार के विद्युत मंत्रालय के अधीन ऊर्जा दक्षता ब्यूरो, द्वारा आर आई एन एल को यह प्रतिष्ठित पुरस्कार प्रदान किया गया। राष्ट्रीय स्तर पर तीन वर्षों तक लगातार उत्कृष्ट ऊर्जा कुशल इकाई पुरस्कार प्राप्त करने वाले संगठन को राष्ट्रीय ऊर्जा लीडर पुरस्कार प्रदान किया जाता है। लगातार 5 वर्षों तक नेशनल इनर्जी लीडर पुरस्कार प्राप्त करना किसी भी उद्योग के लिए एक दुर्लभ उपलब्धि है। ध्यान रहे कि आरआईएनएल को सीआईआई गोदरेज ग्रीन बिजनेस सेंटर द्वारा वर्ष 2017, 2018, 2019, 2020, 2021, 2022, 2023 में लगातार 7 वीं बार उत्कृष्ट ऊर्जा कुशल इकाई पुरस्कार प्राप्त करने के कारण आर आई एन एल को 5वीं बार नेशनल इनर्जी लीडर पुरस्कार प्राप्त हुआ|आर आई एन एल में ऊर्जा संरक्षण, ऊर्जा दक्षता और जीएचजी (ग्रीनहाउस गैस) में कमी लाने की दिशा में किए गए प्रयासों को मान्यता देते हुए ऊर्जा प्रबंधन में उत्कृष्टता के अधीन हैदराबाद में राष्ट्रीय पुरस्कार प्रतियोगिता आयोजित की गई थी। यह पुरस्कार आरआईएनएल को एल डी गैस होल्डर-2 की कमीशनिंग, जीईटीएस (गैस एक्सपैंशन टर्बाइन स्टेशन) और सीओबी 4 (कोक ओवन बैटरी 4) टर्बाइन से बिजली उत्पादन में सुधार, विभिन्न उत्पादन इकाइयों पर ऊष्मा और बिजली की खपत का अनुकूलन, ब्रिक्वेट और माइक्रो पेलेट्स के माध्यम से बीएफ गैस रिसाव और अपशिष्ट पुनर्चक्रण में कमी लाने, निवल शून्य उत्सर्जन करने, प्रदर्शन, उपलब्धि और व्यापार लक्ष्य प्राप्त करने के लिए डीकार्बोनाइजेशन कार्यनीति जैसे विभिन्न ऊर्जा संरक्षण उपायों को लागू करने के लिए दिया गया है|  आर आई एन एल ने कोक ड्राई क्वेंचिंग, टीआरटी (टॉप प्रेशर रिकवरी टरबाइन), सिंटर कूलर वेस्ट हीट रिकवरी, बीएफ स्टोव वेस्ट हीट रिकवरी सिस्टम), पीसीआई (पल्वराइज्ड कोल इंजेक्शन) की धमन भट्ठी की प्रौद्योगिकियों और एस सी ए डी ए (सुपरवाइजरी कंट्रोल एण्ड डाटा सिस्टम) के माध्यम से इष्टतम इंधन वितरण जैसे अत्याधुनिक स्वच्छ विभिन्न उपाय किए हैं।इससे पता चलता है कि ऊर्जा में कमी से न केवल उत्पादन लागत, कार्बन डाइऑक्साइड उत्सर्जन में कमी आती है, बल्कि ऊर्जा बचत  प्रमाणपत्रों की बिक्री से राजस्व की प्राप्ति भी होती है|  आर आई एन एल के अध्यक्ष-सह-प्रबन्ध निदेशक श्री अतुल भट्ट और निदेशक (परियोजना) एवं अतिरिक्त प्रभार निदेशक (प्रचालन) श्री ए के बागची ने ऊर्जा संरक्षण में उत्कृष्ट निष्पादन के लिए आर आई एन एल समूह की सराहना की और विश्वास व्यक्त किया कि आर आई एन एल समूह ऊर्जा खपत को और कम करने तथा कंपनी का नाम रोशन करने हेतु और अधिक उपयुक्त उपाय करेगा|