राष्ट्रीय अनुसूचित जाति आयोग के माननीय सदस्य श्री सुभाष पारधी, निदेशक डॉ. जी. सुनील कुमार बाबू ने आर आई एन एल के शीर्ष प्रबंधन से विमर्श किया     12-Dec-2023     Read in English
राष्ट्रीय अनुसूचित जाति आयोग (एन सी एस सी) के माननीय सदस्य श्री सुभाष पारधी, निदेशक डॉ जी सुनील कुमार बाबू ने आज अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति से संबंधित मामलों पर आर आई एन एल प्रबंधन के साथ यहाँ एक होटल में समीक्षा बैठक की।  इस अवसर पर आर आई एन एल के अध्यक्ष-सह-प्रबंध निदेशक श्री अतुल भट्ट, निदेशक (कार्मिक) और निदेशक (वित्त) अतिरिक्त प्रभार डॉ एस सी पांडे, मुख्य महाप्रबंधक (मानव संसाधन) श्री जी गांधी, आर आई एन एल के वरिष्ठ अधिकारीगण एवं आर आई एन एल अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति के संपर्क अधिकारी एवं उप महाप्रबंधक (मानव संसाधन) श्री वी तिरुपति राव तथा अन्य अधिकारियों ने बैठक में भाग लिया।आर आई एन एल के अध्यक्ष-सह-प्रबंध निदेशक श्री अतुल भट्ट ने पावरप्वाइंट प्रस्तुतीकरण के माध्यम से अनुसूचित जातियों के राष्ट्रीय आयोग को बताया कि आर आई एन एल में राष्ट्रपति के निर्देशों का अनुपालन 100% किया जा रहा है और अनुसूचित जातियों एवं अनुसूचित जनजातियों के लिए निर्देशों के अनुसार आरक्षण और छूट को लागू किया जा रहा है। आर आई एन एल के अध्यक्ष-सह-प्रबंध निदेशक श्री अतुल भट्ट ने अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति समुदायों के परिधीय क्षेत्रों और जनजातीय गांवों में अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति के कर्मचारियों और उनके परिवार के सदस्यों के लिए किए जा रहे विभिन्न अन्य उपायों पर भी प्रकाश डाला।