आर आई एन एल के अध्यक्ष-सह-प्रबंध निदेशक श्री अतुल भट्ट ने आरआईएनएल के टर्नअराउंड का विश्वास व्यक्त किया और टर्नअराउंड हेतु सहयोगात्मक प्रयासों पर बल दिया    01-Jan-2024     Read in English
01.01.2024 को उक्कुनगरम क्लब के एम पी हॉल में आयोजित नए साल के जश्न में वरिष्ठ अधिकारियों, कर्मचारियों और अन्य हितधारकों को संबोधित करते हुए, आर आई एन एल के अध्यक्ष-सह-प्रबंध निदेशक श्री अतुल भट्ट ने कहा, "मुझे विश्वास है कि आर आई एन एल के लिए 2024 एक बहुत ही आशाजनक वर्ष होगा।" उन्होंने कर्मचारियों की क्षमता और प्रतिबद्धता में अपना दृढ़ विश्वास व्यक्त किया और उन्हें 2024 को बदलाव करने वाले वर्ष बनाने हेतु एकजुट होकर काम करने के लिए प्रेरित किया। श्री अतुल भट्ट ने निदेशक (वाणिज्य) श्री डी के मोहंती, निदेशक (कार्मिक) और अतिरिक्त प्रभार निदेशक (वित्त) डॉ एस सी पांडे, सी आई एस एफ कमांडेंट श्री ए एम हनीफ के साथ मिलकर नए साल के जश्न को चिह्नित करने हेतु  केक काटा।इस अवसर पर सबसे पहले आर आई एन एल के अध्यक्ष-सह-प्रबंध निदेशक श्री अतुल भट्ट ने सभी कर्मचारियों, उनके परिवार के सदस्यों और व्यावसायिक सहयोगियों को नववर्ष की शुभकामनाएँ दीं। "आइए, हम मिलकर आर आई एन एल के लिए 2024 को एक टर्नअराउंड वर्ष बनाने का संकल्प लें" - श्री अतुल भट्ट ने आर आई एन एल समूह को एक स्पष्ट आह्वान दिया। आर आई एन एल  समूह के समक्ष मजबूत कायाकल्प योजना को साझा करते हुए श्री अतुल भट्ट ने कहा कि तकनीकी अड़चनों, वित्तीय मुद्दों और कार्यशील पूंजी के मुद्दों, ऋण में कमी की रणनीतियों, कच्चे माल के लिंकेज को सुनिश्चित करने, उत्पादन को 100% क्षमता उपयोग तक बढ़ाने और सबसे महत्वपूर्ण सभी कर्मचारियों के बीच सम्यक सोच से आर आई एन एल को इस संकट की स्थिति से उबरने में मदद मिलेगी। आर आई एन एल टीम में विश्वास और आर आई एन एल के साथ उनकी भावना और संबंध सामने रखते हुए श्री अतुल भट्ट ने आर आई एन एल में वर्ष 2024 के दौरान टर्नअराउंड करने हेतु आर आई एन एल के कार्यबल, यूनियनों एवं अन्य व्यावसायिक सहयोगियों से समर्थन देने का आग्रह किया।विपणन के मोर्चे पर, आर आई एन एल ने 16,766 करोड़ रुपये का बिक्री कारोबार हासिल किया और पिछले वर्ष की इसी अवधि की तुलना में बिक्री की मात्रा में 21 प्रतिशत, घरेलू बिक्री में 23 प्रतिशत और मूल्यवर्धित इस्पात की बिक्री में 47 प्रतिशत की प्रभावशाली वृद्धि दर्ज की है।  बिक्री के मोर्चे पर, आर आई एन एल ने पिछले वर्ष की इसी अवधि की तुलना में टी एम टी सरिये में 18 प्रतिशत, वायर रॉड कॉयल्स में 57 प्रतिशत, स्ट्रक्चरल की बिक्री में 19 प्रतिशत की प्रभावशाली वृद्धि दर्ज की है। उत्पादन के मोर्चे पर, आर आई एन एल के अपरिष्कृत इस्पात उत्पादन ने जून 2023 में 100 मिलियन टन लैंडमार्क को पार कर लिया, धमन भट्ठी-2 से तप्तधातु का उत्पादन 25 अक्टूबर को 50 मिलियन टन लैंडमार्क को पार कर गया, इस्पात गलन शाला-2 के कन्वर्टर-डी से 9266 हीट का कन्वर्टर लाइनिंग लाइफ स्थापना के बाद से सबसे अच्छा है।