आर आई एन एल ने मानक बढ़ाकर 16 मिलिमीटर से 36 मिलिमीटर श्रेणी में बेहतर गुणवत्ता वाले कंक्रीट रीइंफोर्समेंट बार्स री-बार हेतु केयर्स यूके प्रमाण-प्राप्त हासिल किया    09-Feb-2024     Read in English
आर आई एन एल ने कंक्रीट रीइंसफोर्समेंट बार्स के लिए केयर्स (यूके) प्रमाणन अर्थात रीबार 16 मिलिमीटर से 36 मिलिमीटर प्राप्त करके गुणवत्ता और प्रक्रिया क्षमता के प्रति अपनी निरंतर प्रतिबद्धता दर्शाई है। आर आई एन एल के एल एम एम एम (लाइट एंड मीडियम मर्चेंट मिल) विभाग ने रीबार के निर्यात हेतु केयर्स प्रमाणन प्राप्त करके अंतरराष्ट्रीय मान्यता प्राप्त की है। रीइनफोर्सिंग स्टील्स के लिए अंतरराष्ट्रीय स्तर पर प्रशंसित प्रमाणन प्राधिकरण केयर्स ने आर आई एन एल को 16 मिलिमीटर से 36 मिलिमीटर आकार के एल एम एम एम री-बार के निर्यात के लिए बी एस 4449:2005, सी एस 2:2012 और एस एस 560:2016 प्रमाणपत्रों के साथ प्रमाणित किया है। आर आई एन एल के मुख्य प्रशासनिक भवन में आयोजित एक कार्यक्रम में आर आई एन एल के अध्यक्ष-सह-प्रबंध निदेशक श्री अतुल भट्ट ने कहा कि ‘आर आई एन एल द्वारा उत्पादित रीइनफोर्सिंग बार (री-बार) के लिए केयर्स, यूके से प्रतिष्ठित प्रमाण पत्र प्राप्त करने पर आर आई एन एल बहुत खुश है।मैं आर आई एन एल समूह को आर आई एन एल द्वारा उत्पादित रीइनफोर्सिंग बार (री-बार) के लिए केयर्स, यूके से प्रतिष्ठित प्रमाण पत्र प्राप्त करने जैसे उल्लेखनीय उपलब्धि हासिल करने पर हार्दिक बधाई देता हूँ। आर आई एन एल के अध्यक्ष-सह-प्रबंध निदेशक श्री अतुल भट्ट ने कहा कि यह उपलब्धि गुणवत्ता और प्रक्रिया क्षमता में उत्कृष्टता के लिए आर आई एन एल की अटूट प्रतिबद्धता को दर्शाती है, जो 16 मिलिमीटर से 36 मिलिमीटर री-बार श्रेणी में उद्योग में अग्रणी होने के रूप में हमारी स्थिति को मजबूत करती है। यह प्रमाणन 29 जनवरी 2024 से प्रभावी हुआ है और एक वर्ष की अवधि के लिए वैध है। गुणवत्ता, उत्पाद मापदंडों, प्रक्रिया और प्रक्रियाओं की पुष्टि करने वाली कठोर चेकलिस्ट के संबंध में ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरह से 2 चरणों में पूरी तरह से ऑडिट करने के बाद प्रमाणन जारी किया गया है।  प्रमाणन प्राप्त करने के लिए ऑडिट प्रक्रिया में विपणन, क्यू ए टी डी, आर एस एंड आर एस, सी टी क्यू एम, आई टी और ई आर पी, इंस्ट्रुमेंटेशन और पी पी एम शामिल थे और एल एम एम एम का समर्थन कर रहे थे।