आर आई एन एल का 42 गठन दिवस भव्य पैमाने पर मनाया गया आर आई एन एल के अध्यक्ष-सह-प्रबंध निदेशक श्री अतुल भट्ट ने आर आई एन एल के टर्नअराउंड के लिए ठोस प्रयास करने का आह्वान किया    18-Feb-2024     Read in English
विशाखपट्टणम इस्पात संयंत्र की निगमित इकाई आर आई एन एल का 42वां गठन दिवस 8 फरवरी, 2024 को विशाखपट्टणम इस्पात संयंत्र में बड़े पैमाने पर मनाया गया। समारोह के अंतर्गत, आर आई एन एल के अध्यक्ष-सह-प्रबंध निदेशक श्री अतुल भट्ट ने विस्टील महिला समिति की अध्यक्ष श्रीमती नूपुर भट्ट के साथ उक्कुनगरम क्लब के परिसर में उक्कुनगरम स्कूलों के छात्रों द्वारा लगाई गई एक प्रभावशाली प्रदर्शनी का उद्घाटन किया। उक्कुनगरम के स्कूली बच्चों ने विज्ञान, पर्यावरण और अन्य समाज केंद्रित मुद्दों पर एक प्रभावशाली स्टाल लगाया है। आर आई एन एल के 42वें गठन दिवस समारोह के अंतर्गत उक्कुनगरम क्लब के मल्टीपर्पस हॉल में उक्कुनगरम के स्कूली छात्रों द्वारा आयोजित विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों ने विशाखपट्टणम इस्पात संयंत्र के दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया।आर आई एन एल समूह को बधाई देते हुए श्री अतुल भट्ट ने विश्वास व्यक्त किया कि आर आई एन एल समूह अपनी प्रतिभा एवं प्रतिबद्धता व समर्पण से संगठन का टर्नअराउंड कर सकता है।  श्री अतुल भट्ट ने कहा कि ‘यह हमारा प्रमुख दायित्व है कि हम आर आई एन एल को सबसे पसंदीदा इस्पात कंपनी बनाने की परंपरा को आगे बढ़ायें। मुझे विश्वास है कि आर आई एन एल समूह के जोश, समर्पण और अदम्य उत्साह के साथ; हम निश्चित रूप से आर आई एन एल का झंडा ऊंचा बनाये रखेंगे। इस अवसर पर आइए हम सब मिलकर आर आई एन एल के लिए 2024 को एक टर्नअराउंड वर्ष बनाने का संकल्प लें। बाद में आर आई एन एल के अध्यक्ष-सह-प्रबंध निदेशक श्री अतुल भट्ट ने उत्कृष्ट निष्पादन हेतु चयनित कर्मचारियों (कार्यपालक और गैर-कार्यपालकों) को प्रतिष्ठित "जवाहर नेहरू पुरस्कार" प्रदान किये और श्री अतुल भट्ट ने केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल इकाई में उत्कृष्ट निष्पादन हेतु चयनित कर्मियों को सी आई एस एफ प्रशस्ति पुरस्कार भी प्रदान किये।कई स्कूली बच्चों ने सक्रिय रूप से स्वास्थ्य दौड़ में भाग लिया, जिसमें रोलर स्केट्स पर कुछ नवोदित बच्चे भी शामिल थे। निदेशक (वाणिज्य) श्री डी के मोहंती, निदेशक (परियोजना) और अतिरिक्त प्रभार निदेशक (प्रचालन) श्री ए के बागची, निदेशक (कार्मिक) और अतिरिक्त प्रभार निदेशक (वित्त) श्री एस सी पांडे, कमांडेंट (केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल) अतर मोहम्मद हनीफ, विस्टील महिला समिति की अध्यक्ष श्रीमती नूपुर भट्ट, समित की सदस्य, मुख्य महाप्रबंधक, विभागाध्यक्ष और वरिष्ठ अधिकारी, स्टील एक्जेक्यूटिव असोसिएशन, श्रमिक संघ, अनुसूचित जाति व अनुसूचित जनजाति  संघ, अन्य पिछड़ा वर्ग संघ, विप्स की प्रतिनिधि आर आई एन एल के 42वें गठन दिवस समारोह में उपस्थित थे।