फोर्ज्ड व्हील संयंत्र के हॉट ट्रायल शुरु    08-Feb-2020     Read in English
नवरत्न सार्वजनिक उपक्रम आर आई एन एल द्वारा उत्तर प्रदेश के लालगंज, रायबरेली में स्थापित अपने फोर्ज्ड व्हील संयंत्र से हॉट ट्रायल सफलतापूर्वक आरंभ किये गये। आर आई एन एल के अध्यक्ष-सह-प्रबंध निदेशक श्री पी के रथ, निदेशक (वाणिज्य) श्री डी के मोहंती, निदेशक (परियोजना) श्री के के घोष, निदेशक (प्रचालन) श्री ए के सक्सेना ने रेलवे मंडल के कार्यपालक निदेशक श्री लक्ष्मी रमण, एस एम एस जर्मनी के श्री क्लूगे, एस एम एस इंडिया के श्री ग्रीनर, आर आई एन एल एवं मेकॉन के वरिष्ठ प्राधिकारियों के साथ प्रथम फोर्ज्ड व्हील संयंत्र से उत्पादन का अवलोकन किया।आर आई एन एल ने लगभग 1680 करोड़ रुपये की लागत से रायबरेली में फोर्ज्ड व्हील संयंत्र की स्थापना की है।  संयंत्र की वार्षिक उत्पादन क्षमता 100000 व्हील है।