एम एम एस एम से नया उत्पाद     27-May-2020     Read in English
आर आई एन एल-वी एस पी के मीडियम मर्चेंट स्ट्रक्चरल मिल (एम एम एस एम) से पहली बार बाजार में बढ़ती माँग की पूर्ति हेतु रोल स्टैंड्स को परिवर्तित करते हुए 125 X 125 एम एम बिलेट बनाये गये।  इसके पहले, एम एम एस एम से अधिकतम 90 X 90 एम एम के बिलेट ही बनाये जाते थे।  आई एस:2830 श्रेणी के ट्रायल प्रचालन सफलतापूर्वक पूरे किये गये। हालाँकि आवश्यकता के अनुरूप अन्य श्रेणियों का उत्पादन भी किया जा सकता है।  आर आई एन एल के अध्यक्ष-सह-प्रबंध निदेशक श्री पी के रथ ने प्रक्रिया का अनुशीलन करने के पश्चात कहा कि यह आर आई एन एल के लिए एक शुभ अवसर है कि आधुनिक मिल से बाजार की माँग के अनुरूप नया उत्पाद बनाया गया। उन्होंने इस उपलब्धि के लिए एम एम एस एम समूह एवं संकर्म प्रभाग को बधाई दी।  उन्होंने कर्मचारियों को ग्राहकों की आवश्यकताओं के आधार पर बाजार की माँग की पूर्ति के क्रम में नये-नये विचारों के साथ आगे बढ़ने के लिए कहा। इस अवसर पर निदेशक (वाणिज्य) श्री डी को मोहंती, निदेशक (प्रचालन) श्री ए के सक्सेना, कार्यपालक निदेशक (संकर्म) प्रभारी श्री के वी विद्या सागर एवं अन्य वरिष्ठ प्राधिकारी उपस्थित थे।  यह एक नया उत्पाद है, जो घरेलू एवं अंतर्राष्ट्रीय बाजार दोनों की माँगों की पूर्ति हेतु आर आई एन एल की उत्पाद श्रेणी में जुड़ा है।  आर आई एन एल द्वारा विभिन्न श्रेणियों के वॉयर रॉड क्वॉयल, राउंड, बिलेट एवं मूलसंरचना, निर्माण तथा ऑटो उद्योग आदि की माँगों की पूर्ति हेतु विभिन्न आकारों के उत्पाद बनाये जाते हैं।