अटल सुरंग से आर आई एन एल-वाइजाग स्टील का जुड़ाव    03-Oct-2020     Read in English
आर आई एन एल-वाइजाग स्टील को “अ‍टल सुरंग” से जुड़े होने का गौरव प्राप्त है, जो 10,000 फुट की ऊँचाई पर बने राजमार्ग पर बनाई गई सबसे लंबी सुरंग है| आर आई एन एल ने इस गारवशाली परियोजना के लिए आवश्यक टी एम टी बार्स के अधिकांश हिस्से, लगभग 8,500 टन की आपूर्ति की है| 9.02 किलोमीटर लंबी यह सुरंग मनाली से लाहौल स्पिति घाटी को वर्ष भर जोड़ना सुनिश्चित करती है| भारी बर्फबारी के कारण यह घाटी वर्ष में लगभग छ: महीनों तक कटी हुई रहती थी| इस सुरंग के बन जाने से मनाली और लेह के बीच की दूरी में लगभग 46 किलोमीटर की कमी और यात्रा समय में लगभग 4 से 5 घंटे तक कमी आई है| इस गौरवशाली अवसर पर आर आई एन एल के अध्यक्ष-सह-प्रबंध निदेशक श्री पी के रथ ने आर आई एन एल समूह को बधाई देते हुए कहा कि “प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के द्वारा इंजीनियरिग के इस अद्भुत नमूने अर्थात “अ‍टल सुरंग”, 10,000 फुट की ऊँचाई पर राजमार्ग पर बने इस सुरंग के उद्घाटन किए जाने पर आज पूरे देश के साथ मिलकर आर आई एन एल बधाई देता है|हमारे प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के द्वारा भारत के मूलसंरचनात्मक विकास के लिए स्थापित किया गया यह एक और कीर्तिमान है|  उन्होंने यह भी कहा कि ‘इस बात को आपसे साझा करते हुए मैं गर्व का अनुभव कर रहा हूँ  कि आर आई  एन एल ने अभियांत्रिकी के इस अनूठे मिसाल “अटल सुरंग’ के लिए सर्वाधिक हिस्सा 8500 टन टी एम टी की आपूर्ति की है| आर आई एन एल ने इससे पहले भी राष्ट्रीय महत्व की सभी परियोजनाओं में भाग लिया है और हमने आश्वस्त किया है कि भारत को “आत्मनिर्भर” बनाने के लिए आवश्यक इस्पात की आपूर्ति में हम अग्रणी भूमिका निभाते रहेंगे|