अंतरराष्ट्रीय गुणवत्ता नियंत्रण चक्र सम्मेलन में आर आई एन एल-वी एस पी पुरस्कृत    26-Nov-2021     Read in English
राष्ट्रीय इस्पात निगम लिमिटेड-विशाखपट्टणम इस्पात संयंत्र (आर आई एन एल-वी एस पी) ने 24 से 27 नवंबर, 2021 तक हैदराबाद में ‘क्वालिटी सर्कल फोरम ऑफ इंडिया (क्यू सी एफ आई)’ द्वारा आयोजित अंतरराष्ट्रीय गुणवत्ता नियंत्रण चक्र (आई सी क्यू सी सी-2021) सम्मेलन में एक "पार एक्सेलेंस" और दो "एक्सेलेंस" पुरस्कार जीते। राष्ट्रीय इस्पात निगम लिमिटेड-विशाखपट्टणम इस्पात संयंत्र (आर आई एन एल-वी एस पी) ने 24 से 27 नवंबर, 2021 तक हैदराबाद में ‘क्वालिटी सर्कल फोरम ऑफ इंडिया (क्यू सी एफ आई)’ द्वारा आयोजित अंतरराष्ट्रीय गुणवत्ता नियंत्रण चक्र (आई सी क्यू सी सी-2021) सम्मेलन में एक "पार एक्सेलेंस" और दो "एक्सेलेंस" पुरस्कार जीते।एल एंड डी सी के श्री टी रामकृष्ण, श्री दीपांकर डे, श्री ए गोविंदा राव, श्री एस श्रीनिवासराव और श्री एम वासु से गठित क्यू सी टीम "प्रगति" ने तकनीकी प्रशिक्षण संस्थान के कौशल विकास केंद्र में "फोर स्टोक फोर-सिलेंडर इंटर्नल कंबस्चन इंजन प्रोटोटाइप" के विकास पर अपना केस स्टडी प्रस्तुत किया और "एक्सेलेंस" पुरस्कार जीता|  आर आई एन एल-वी एस पी ने लाँग पार्टिसिपेशन अवार्ड भी जीता, जिसे आर आई एन एल की ओर से मुख्य महाप्रबंधक (मानव संसाधन)-औद्योगिक संबंध व प्रशासन श्री के श्रीनिवास राव ने ग्रहण किया था|  आर आई एन एल-वी एस पी के अध्यक्ष-सह-प्रबंध निदेशक श्री अतुल भट्ट ने कंपनी का नाम रोशन करने के लिए सभी विजेताओं को बधाई दी|  आर आई एन एल-वी एस पी के सभी निदेशकों ने आर आई एन एल के प्रतिभागियों के प्रयासों की सराहना की|