आर आई एन एल के अध्यक्ष-सह-प्रबंध निदेशक श्री अतुल भट्ट ने युवा प्रबंधकों के लिए 3-दिवसीय सामर्थ्य विकास कार्यक्रम का उद्घाटन किया    21-Feb-2022     Read in English
आर आई एन एल के अध्यक्ष-सह-प्रबंध निदेशक श्री अतुल भट्ट ने युवा प्रबंधकों के लिए अधिगम व विकास केंद्र के सम्मेलन कक्ष में 21 से 23 फरवरी, 2022 तक आयोजित होनेवाले 3-दिवसीय ‘सामर्थ्य विकास’ कार्यक्रम का उद्घाटन किया। इस अवसर पर अध्यक्ष-सह-प्रबंध निदेशक श्री अतुल भट्ट ने इस्पात क्षेत्र के वर्तमान परिदृश्य एवं उसके महत्व, कच्चेमाल की आवश्यकता एवं माँग तथा वर्तमान बाजार की अनिश्चित परिस्थितियों का विवरण दिया।उन्होंने कहा कि संगठन में परिवर्तन की जरूरत है, जिसके लिए युवा प्रबंधकों द्वारा कार्य किया जाना है।  आर आई एन एल आगे और विकास करने एवं भविष्य में और 30~40 एम टन हासिल करने की क्षमता रखता है।  उन्होंने जोर दिया कि युवा प्रबंधकों को स्वयं विकास करने एवं संगठन को वैश्विक प्रतिस्पर्धा में अपनी पैठ बनाने में सहयोग देने हेतु ध्यानकेंद्रित करने की आवश्यकता है। निदेशक (वाणिज्य) एवं निदेशक (कार्मिक) अतिरिक्त प्रभार श्री डी के मोहंती ने युवा प्रबंधकों को संबोधित करते हुए इस बात का उल्लेख किया कि पिछले वर्ष आर आई एन एल ने 1.3 एम टन बिक्री हासिल करके विश्व बाजार में अपनी पैठ बनायी।कार्यक्रम में मुख्य महाप्रबंधक (संकर्म) प्रभारी श्री अभिजीत चक्रबर्ती, मुख्य महाप्रबंधक (मानव संसाधन)-औद्योगिक संबंध एवं स्थापना श्री के श्रीनिवास राव, महाप्रबंधक (प्रशिक्षण) एवं विभागाध्यक्ष श्रीमती एन भानु, वरिष्ठ प्राधिकारी, वक्तागण एवं 35 युवा प्रबंधक उपस्थित थे।  महाप्रबंधक (प्रशिक्षण) एवं विभागाध्यक्ष श्रीमती एन भानु ने प्रतिभागियों का स्वागत किया और उप महाप्रबंधक (प्रशिक्षण) श्री ए मुरली मोहन ने धन्यवाद ज्ञापन प्रस्तुत किया।