आर आई एन एल ने ग्रीनटेक कार्पोरेट गवर्नेंस अवार्ड 2022 जीता    07-Mar-2022     Read in English
राष्ट्रीय इस्पात निगम लिमिटेड-विशाखपट्टणम इस्पात संयंत्र (आर आई एन एल-वी एस पी) को ग्रीनटेक कार्पोरेट गवर्नेंस अवार्ड 2022 के विजेता के रूप में घोषित किया गया। आर आई एन एल-वी एस पी के निदेशक (वित्त) श्री वी वी वेणुगोपाल राव ने आज श्रीनगर (जम्मू व कश्मीर) के एस के आई सी सी में आयोजित कार्यक्रम में जम्मू व कश्मीर के राज्यपाल के सलाहकार श्री फारूख खान, आई पी एस (सेवानिवृत्त) से यह पुरस्कार ग्रहण किया।  ग्रीनटेक कार्पोरेट गवर्नेंस अवार्ड उन कंपनियों को प्रदान किया जाता है,जो निगमित अभिशासन के क्षेत्र में उत्कृष्ट निष्पादन दर्ज करती हैं, नीति व पद्धतियों को बढ़ावा देती हैं, निगम की प्रतिष्ठा एवं अंशधारकों के विश्वास की मजबूत कड़ी के रूप में प्रमाणित होती हैं एवं ब्रैंड मूल्य को बढ़ाती हैं तथा जनसामान्य में अपनी पैठ बनाती हैं।  ग्रीनटेक कार्पोरेट गवर्नेंस अवार्ड से अनुपालन, जोखिम, नीति एवं निगमित अभिशासन से जुड़े निगमित पेशेवरों में एकजुटता बनती है, ताकि उत्कृष्ट निष्पादन दर्ज हो।  आर आई एन एल-वी एस पी के अध्यक्ष-सह-प्रबंध निदेशक श्री अतुल भट्ट ने इस पुरस्कार की प्राप्ति के उपलक्ष्य में आर आई एन एल समूह को बधाई दी।