आर आई एन एल-वी एस पी ने अधिगम व विकास केंद्र के प्रेक्षागृह में ‘अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस’ मनाया    08-Mar-2022     Read in English
आर आई एन एल-वी एस पी ने आज अधिगम व विकास केंद्र के प्रेक्षागृह में ‘अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस’ मनाया। आर आई एन एल के अध्यक्ष-सह-प्रबंध निदेशक श्री अतुल भट्ट कार्यक्रम के मुख्य अतिथि थे और विशाखपट्टणम के सीमाशुल्क विभाग की अपर आयुक्त सुश्री आरती सक्सेना, आई आर एस विशिष्ट अतिथि वक्ता थीं।इस अवसर पर संगठन के अध्यक्ष-सह-प्रबंध निदेशक श्री अतुल भट्ट ने समाज में महिलाओं के योगदान का उल्लेख करते हुए आर आई एन एल की महिला कर्मचारियों को अपनी शुभकामनाएँ दीं।  अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के इस वर्ष के विषय ‘जेंडर ईक्वालिटी टुडे फॉर ए सस्टेनेबुल टुमारो’ का उल्लेख करते हुए उन्होंने दीर्घकालिक भविष्य के लिए माइक्रोबियल एवं सहजीवी संस्कृति के पोषण पर ध्यानकेंद्रित करने हेतु जोर दिया। आगे उन्होंने कहा कि बालिका शिक्षा, महिला स्वास्थ्य एवं सुरक्षा के क्षेत्र में भारत सरकार के पहल से निर्णय लेने की प्रक्रिया में महिलाओं की प्रतिभागिता बढ़ने में सहयोग मिला है। उन्होंने बताया कि आर आई एन एल के लगभग सभी विभागों में महिला कर्मचारी कार्यरत हैं। आज संगठन में कई महिला कर्मचारी ऐसे हैं, जो अपने कार्यक्षेत्रों के शीर्ष पदों पर कार्यरत हैं। कई महिला कर्मचारी शॉप फ्लोर जैसे दुष्कर क्षेत्रों में भी कार्य कर रही हैं।  इससे औद्योगिक कार्यदल में यह जो बदलाव आया है, वह वास्तव में सराहनीय है।आर आई एन एल के निदेशक (वाणिज्य) एवं अतिरिक्त प्रभार निदेशक (कार्मिक) श्री डी के मोहंती, निदेशक (परियोजना) श्री के के घोष, निदेशक (प्रचालन) श्री ए के सक्सेना, मुख्य महाप्रबंधक गण, विभागाध्यक्ष, वरिष्ठ प्राधिकारी, श्रमिक संघों के नेता, स्टील एक्जेक्यूटिव असोसिएशन के प्रतिनिधि एवं विप्स-आर आई एन एल के अध्यक्ष श्री ललन कुमार कार्यक्रम में उपस्थित थे।  विस्टील महिला समिति (वी एम एस) की अध्यक्ष श्रीमती नूपुर भट्ट, वी एम एस की उपाध्यक्ष गण, सदस्य भी उपस्थित थीं।