आर आई एन एल - विशाखपट्टणम इस्पात संयंत्र ने मुंचिंगिपुट्टू मंडलम के किलगाडा आदिवासी गाँव में मुफ्त एकीकृत चिकित्सा शिविर का आयोजन किया    29-May-2022     Read in English
दूरस्थ गाँवों में रहने वाले जनजातीय लोगों को बेहतर स्वास्थ्य और गुणवत्तापूर्ण जीवन प्रदान करने की प्रबल इच्छा के साथ आर आई एन एल - विशाखपट्टणम इस्पात संयंत्र अपनी निगमित पर्यावरण जिम्मेदारी के तहत मुफ्त चिकित्सा शिविरों का आयोजन कर रहा है| विशाखपट्टणम इस्पात संयंत्र ने 29.05.2022 को अपनी निगमित पर्यावरण जिम्मेदारी (सीईआर) पहल के तहत किलगाडा जनजातीय गाँव में नि:शुल्क एकीकृत चिकित्सा शिविर का आयोजन किया।  निःशुल्क चिकित्सा शिविर का समन्वय विशाखपट्टणम जिले के श्री सत्य साई सेवा संगठन, उक्कुनगरम के श्री सत्य साई सेवा समिति और विशाखपट्टणम इस्पात संयंत्र के सहयोग से पाडेरू के जनजातीय गाँवों के श्री सत्य साई सेवा संगठनों द्वारा किया गया।विशाखपट्टणम जिले के श्री सत्य साई चिकित्सा सेवा समूह के वरिष्ठतम डॉक्टरों ने श्री सत्य साई चिकित्सा केंद्र की पैरा मेडिकल टीम के साथ मिलकर आदिवासियों के लिए निःशुल्क चिकित्सा शिविर आयोजित करने में मदद की। चिकित्सा सेवादल (सेवा विंग स्वयंसेवकों) ने भी इसमें सहयोग किया। कैंसर के रोगियों की जाँच हेतु ओमेगा अस्पताल के प्रतिनिधि भी सेवादल में शामिल हुए।श्री सत्य साई सेवा संगठन द्वारा आदिवासियों को मुफ्त दवाइयाँ, दोपहर का भोजन और कपड़े भी प्रदान किए गए। शिविर में विशाखपट्टणम इस्पात संयंत्र के निगमित सामाजिक दायित्व विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों ने भी भाग लिया।