आर आई एन एल में देशभक्ति और उल्लास के साथ स्वतंत्रता दिवस मनाया गया     15-Aug-2023     Read in English
"आइए अपनी चुनौतियों को अवसर मानकर उनका सामना करें और आर आई एन एल को देश का गौरव बनाने हेतु साथ मिलकर काम करें" – आर आई एन एल के अध्यक्ष-सह-प्रबंध निदेशक श्री अतुल भट्ट। आर आई एन एल-विशाखपट्टणम इस्पात संयंत्र ने समूचे राष्ट्र के साथ मिलकर देशभक्ति और उल्लास के साथ 77वाँ स्वतंत्रता दिवस मनाया।  आर आई एन एल के अध्यक्ष-सह-प्रबंध निदेशक श्री अतुल भट्ट ने आज उक्कुनगरम के विशाल तृष्णा मैदान में राष्ट्रीय ध्वज फहराया और केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल के जवानों की सलामी ली। इस अवसर पर कर्मचारियों और उनके परिवार के सदस्यों को संबोधित करते हुए श्री अतुल भट्ट ने आर आई एन एल के कर्मचारियों, उनके परिवार के सदस्यों, केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल के जवानों, होमगार्डों और विभिन्न स्कूलों के प्रधानाचार्यों, शिक्षकों और छात्रों, आपूर्तिकर्ताओं, ग्राहकों, भागीदारों, हितधारकों जैसे आर आई एन एल के विकास की लंबी यात्रा में शामिल प्रत्येक शुभचिंतक को स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामना दी।इस अवसर पर आर आई एन एल के अध्यक्ष-सह-प्रबंध निदेशक श्री अतुल भट्ट ने कहा कि वैश्विक और घरेलू स्तर पर इस्पात मांग की पृष्ठभूमि को देखते हुए आर आई एन एल मजबूती से सुधार के पथ पर अग्रसर है और इस बीच आर आई एन एल ने अपने उत्पादों को अनुकूलित और प्रमुख बाजारों तथा उच्च स्तरीय मूल्यवर्धित उत्पादों पर ध्यान केंद्रित करने हेतु कार्यनीतियों के पुन: अभिमुखीकरण पर ध्यान केंद्रित किया है। इस दौरान आर आई एन एल ने कुछ महत्वपूर्ण उपलब्धियों के साथ उल्लेखनीय प्रगति की है। चालू वित्त वर्ष 2023-24 के अप्रैल-जुलाई की अवधि के दौरान आर आई एन एल के प्रदर्शन पर प्रकाश डालते हुए, श्री अतुल भट्ट ने कहा कि 14.74 लाख टन का कुल तप्तधातु उत्पादन पिछले वर्ष की इसी अवधि (सी पी एल वाई -2022-23) की तुलना में 7% अधिक है। 11.23 लाख टन का कुल परिसज्जित इस्पात उत्पादन पिछले वर्ष की इसी अवधि की तुलना में 21% अधिक है।  5.03 लाख टन का कुल उच्च-अंत मूल्यवर्धित उत्पादन पिछले वर्ष की इसी अवधि की तुलना में 71% अधिक है। कंपनी ने संचयी आधार पर 7,183 करोड़ रुपये का बिक्री कारोबार हासिल करके पिछले वर्ष की इसी अवधि की तुलना में 23% की प्रभावशाली वृद्धि दर्ज की है। श्री अतुल भट्ट ने दर्शकों की तालियों की गड़गड़ाहट के बीच बताया कि जुलाई, 2023 महीने के दौरान 1.65 लाख टन का उच्च अंत मूल्यवर्धित उत्पादन हुआ और 1.30 लाख टन की बिक्री हुआ, जो स्थापना के बाद से किसी भी महीने के लिए सर्वश्रेष्ठ है।श्री अतुल भट्ट ने समूचे आर आई एन एल समूह को प्रतिबद्धता हेतु बधाई देते हुए उनसे तकनीकी और व्यक्तिगत दोनों स्तरों पर आत्मानुशासन, लागत कम करने के प्रयासों, ग्राहक आह्लाद केंद्रित प्रयासों और विभिन्न संसाधनों का बेहतर संरक्षण करने एवं विश्वास व सहयोगपूर्ण दृष्टिकोण से उनका इष्टतम उपयोग करते हुए आर आई एन एल को पुन: लाभप्रद बनाने का आग्रह किया। श्री अतुल भट्ट ने कहा कि आर आई एन एल को अगले तीन महीनों में लाभ की स्थिति में लाने हेतु मैं स्वयं और हमारे निदेशकों सहित सभी कर्मचारियों ने 01/08/2023 को टर्नअराउंड की प्रतिज्ञा ली है और टर्नअराउंड करने हेतु खुद को समर्पित करने का संकल्प किया है, जिसमें उत्पादन में न्यूनतम 20% वृद्धि, लागत में न्यूनतम 10% की कमी तथा सामग्री प्रबंधन, विपणन और मानव संसाधन के पहल शामिल हैं।“   निदेशक (वाणिज्य) श्री डी. के. मोहंती, निदेशक (परियोजना) एवं निदेशक (प्रचालन) अतिरिक्त प्रभार श्री ए. के. बागची, निदेशक (कार्मिक) एवं निदेशक (वित्त) अतिरिक्त प्रभार डॉ. एस. सी. पांडे, मुख्य सतर्कता अधिकारी (सी वी ओ) डॉ. एस. करुणा राजू, आईएएस, कमांडेंट (सीआईएसएफ) श्री अतर मोहम्मद हनीफ, विस्टील महिला समिति की अध्यक्ष श्रीमती नूपुर भट्ट, वरिष्ठ अधिकारी, श्रमिक संघों, स्टील एक्जेक्यूटिव एसोसिएशन, अनुसूचित जाति व अनुसूचित जनजाति एसोसिएशन, अन्य पिछड़ा वर्ग एसोसिएशन, विप्स के प्रतिनिधि और बड़ी संख्या में कर्मचारी स्वतंत्रता दिवस समारोह में शामिल हुए।