आर आई एन एल की धमन भट्ठी 2 कृष्णा ने शानदार रिकॉर्ड दर्ज किया: स्थापना से अब तक 50 मिलियन टन तत्प धातु उत्पादन का कीर्तिमान स्थापित किया|   26-Oct-2023
Read in English
Tweet |
धमन भट्ठी -2 (कृष्णा) ने स्थापना से अब तक 50 मिलियन टन तप्त धातु उत्पादन को पार करके आर आई एन एल के लिए एक ऐतिहासिक कीर्तिमान हासिल किया। 21.03.1992 को प्रवर्तित धमन भट्ठी -2 (बीएफ-2) ने 25 अक्टूबर, 2023 की रात को यह महत्वपूर्ण कीर्तिमान हासिल किया। इस अवसर का जश्न मनाने के लिए धमन भट्ठी -2 के नियंत्रण कक्ष में आयोजित एक समारोह में आर आई एन एल के अध्यक्ष-सह-प्रबंध निदेशक श्री अतुल भट्ट ने पूरी धमन भट्ठी टीम और आर आई एन एल समूह को बधाई दी।श्री अतुल भट्ट ने कहा, "मैं आपको, आर आई एन एल के संपूर्ण कार्यबल और विशेष रूप से धमन भट्ठी टीम को 50 मिलियन टन तप्त धातु उत्पादन के ऐतिहासिक कीर्तिमान की प्राप्ति पर हार्दिक बधाई देता हूँ। श्री अतुल भट्ट ने कहा कि "यह कीर्तिमान पूरे आर आई एन एल परिवार की निष्ठा, दृढ़ प्रतिबद्धता और अथक प्रयासों का परिणाम है। यह न केवल प्रौद्योगिकी और नवाचार में उत्कृष्टता को दर्शाता है, बल्कि इस्पात उद्योग में नई ऊँचाइयों को छूने के लिए संगठन के प्रत्येक सदस्य के दृढ़ संकल्प को भी दर्शाता है। धमन भट्ठी समूह को संबोधित करते हुए निदेशक (परियोजना) और अतिरिक्त प्रभार निदेशक (प्रचालन) श्री ए के बागची ने कहा कि "यह उपलब्धि आर आई एन एल के नेतृत्व और उत्कृष्टता हासिल करने के सतत प्रयासों का प्रतिबिंब है।