आर आई एन एल समूह ने सामूहिक प्रयासों से उल्लेखनीय टर्नएराउंड किया: अध्यक्ष-सह-प्रबंध निदेशक श्री अतुल भट्ट    26-Jan-2022     Read in English
आर आई एन एल - विशाखपट्टणम इस्पात संयंत्र ने आज उक्कुनगरम में राष्ट्रीयता की भावना के साथ 72वाँ गणतंत्र दिवस मनाया। आर आई एन एल के अध्यक्ष-सह-प्रबंध निदेशक श्री अतुल भट्ट ने टाउनशिप के तृष्णा ग्राउंड्स में तिरंगा फहराया, केंदीय औद्योगिक सुरक्षा बल के जवानों की सलामी गारद का निरीक्षण किया और उनकी सलामी ली।  समारोह सभी कोविड नियमों का अनुपालन करते हुए सीमित लोगों एवं वर्चुअल तरीके से आयोजित किया गया।निगमित संचार विभाग द्वारा सामाजिक माध्यम में समारोह के लाइव स्ट्रीमिंग की सुविधा प्रदान की गयी।  श्री अतुल भट्ट ने कर्मचारियों एवं उनके परिवार के सदस्यों को संबोधित करते हुए गणमान्य स्वतंत्रता सेनानियों की उस पीढ़ी के असाधारण संघर्ष का स्मरण किया, जिन्होंने अपने संघर्षों से उपनिवेशवाद को मिटाने एवं हमें पूर्ण स्वराज्य दिलाने में कोई कसर नहीं छोड़ी। श्री भट्ट ने सभी प्रमुख उत्पादन इकाइयों में रिकार्ड स्तर पर उत्पादन हासिल करने तथा गतिशील पूँजी बाजार से प्राप्त अवसरों का फायदा उठाने के माध्यम से वित्त वर्ष के पहले 9 महीनों के दौरान 790 करोड़ रुपये का कर पश्चात लाभ हासिल करने हेतु आर आई एन एल समूह को बधाई दी।  उन्होंने कहा कि ‘वर्ष 2021 से हमें बहुत कुछ सीखने को मिला और इससे कंपनी को भविष्य में ऐसी चुनौतियों का दृढ़तापूर्वक सामना करने हेतु सशक्त बनने में सहयोग मिला।श्री भट्ट ने कहा कि आर आई एन एल ने भारत सरकार की आत्मनिर्भर भारत की नीति में सहयोग देने हेतु एक और कदम  आगे बढ़ाया। निदेशक (वित्त) श्री वी वी वेणुगोपाल राव, निदेशक (परियोजना) श्री के के घोष, निदेशक (वाणिज्य) एवं निदेशक (कार्मिक) श्री डी के मोहंती, निदेशक (प्रचालन) श्री ए के सक्सेना, मुख्य सतर्कता अधिकारी श्री के वी एन रेड्डी, केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल के कमांडेंट श्री एस के पाटिल, कार्यपालक निदेशक गण, मुख्य महाप्रबंधक गण, महाप्रबंधक गण, वरिष्ठ प्राधिकारी, स्टील एक्जेक्यूटिव असोसिएशन, श्रमिक संघों, अनुसूचित जाति व अनुसूचित जनजाति संघ, विस्टील महिला समिति, विप्स के प्रतिनिधि गण एवं कर्मचारी समारोह में उपस्थित थे।