आर आई एन एल ने चालू वित्तीय वर्ष की पहली छमाही में उत्पादन और विपणन दोनों क्षेत्रों में शानदार प्रदर्शन किया है    06-Oct-2023     Read in English
चालू वित्त वर्ष की पहली छमाही (अप्रैल-सितंबर 2023-24) के दौरान 3,64,000 टन डब्ल्यू आर सी (वायर रॉड क्वायल), 2,23,000 टन की संरचनात्मक और 6,82,000 मूल्यवर्धित इस्पात (वीएएस) की कुल बिक्री  करके स्थापना के बाद से अब तक किसी भी वर्ष की पहली छमाही (अप्रैल-सितंबर अवधि) की तुलना में  सर्वोत्कृष्ट निष्पादन हासिल किया गया है।  वर्तमान पहली छमाही (वित्त वर्ष अप्रैल-सितंबर 2023-24) के दौरान, आर आई एन एल ने 1.95 मिलियन टन की बिक्री मात्रा और तैयार इस्पात में 10,780 करोड़ रुपये का बिक्री कारोबार हासिल किया है, जो पिछले वर्ष (अप्रैल-सितंबर 2022-23) की तुलना में क्रमशः 40% & 25% की प्रभावशाली वृद्धि दर्ज की है।अप्रैल-सितंबर 2023-24 की अवधि के दौरान धमनभट्ठी 1 और 2 से 22,81,000 टन तप्तधातु का उत्पादन, धमनभट्ठी-2 से 11,92,000 टन तप्त धातु का उत्पादन, 2,86,000 टन एस बी एम उत्पादों, 2,99,000 टन वॉयर रॉड मिल-2 के उत्पादों, स्ट्रक्चरल मिल से 2,91,000 टन उत्पादों, विस्तार इकाइयों से 8,76,000 टन परिसज्जित इस्पात का उत्पादन, पिछले वर्ष (पिछले वर्ष की इसी अवधि) अप्रैल-सितंबर 2022-23 वित्तीय वर्ष की इसी अवधि की तुलना में क्रमशः 16%, 17%, 24%, 15%, 19% और 19% की प्रभावशाली वृद्धि दर्ज की है और उपर्युक्त सभी ने शुरुआत से अब तक किसी भी पहली छमाही (अप्रैल-सितंबर अवधि) के लिए सर्वश्रेष्ठ उत्पादन वृद्धि दर्ज की है।